भारत समेत कुछ और देशों में काम कर रहे रॉबिन हुड आर्मी के सदस्य अपने हजारों वॉलंटियर्स की मदद से रेस्तरां और पार्टियों का बचा हुआ खाना इकट्ठा करते हैं और उन्हें भूखों तक पहुंचाते हैं.
विज्ञापन
India's Robin Hood Army
03:46
पूरी दुनिया समेत भारत भुखमरी की गंभीर स्थिति से जूझ रहा है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स की 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक 119 देशों में भारत 100वें स्थान पर है. जानिए बाकी देशों की स्थिति क्या है.