1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कुंदूज जीतकर कंधार की ओर बढ़ा तालिबान

९ अगस्त २०२१

तालिबान ने अफगानिस्तान में तीन प्रांतों की राजधानियों पर कब्जा कर लिया है, जिनमें सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाने वाला उत्तर-पूर्वी शहर कुंदूज भी है.

तस्वीर: Abdullah Sahil/AP Photo/picture alliance

अफगान अधिकारियों ने बताया है कि तालिबान ने कुंदूज समेत तीन राजधानी शहरों पर कब्जा कर लिया है. तालिबानी लड़ाके तेजी से अन्य शहरों की ओर बढ़ रहे हैं जिनमें पश्चिम में हेरात और दक्षिण में कंधार शामिल हैं.

अमेरिकी फौजें इस महीने के आखिर तक ही अफगानिस्तान में मौजूद हैं जिसके बाद नाटो का दो दशक तक चला अभियान पूरी तरह खत्म हो जाएगा. जब से नाटो फौजों की वापसी शुरू हुई है, तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं और वे एक के बाद एक इलाकों पर कब्जा करते जा रहे हैं.

कुंदूज में स्थिति

प्रांत के एक विधायक के मुताबिक तालिबान ने रविवार को कुंदूज शहर में कई अहम सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया जिसके बाद सरकारी फौजों के पास हवाई अड्डे और अपने सैन्य अड्डे पर ही नियंत्रण बचा है.

तस्वीरों मेंः दानिश सिद्दीकी की मौत

दो लाख 70 हजार की आबादी वाला कुंदूज शहर मध्य एशिया के साथ अफगानिस्तान के संपर्क के लिहाज से एक अहम शहर है. साथ ही उत्तरी प्रांतों के लिए भी यह एक संपर्क सूत्र है.

कुंदूज से विधायक अमरूद्दीन वली ने बताया, "कल दोहपर को भारी लड़ाई शुरू हुई. सारे सरकारी मुख्यालय तालिबान के कब्जे में हैं. एएनडीएसएफ (अफगान फौज) के पास बस अपना अड्डा और एयरपोर्ट ही बचे हैं, जहां से वे तालिबान का विरोध कर रहे हैं.”

सेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सरकारी फौजें खोए हुए क्षेत्रों को वापस पाने के लिए जल्दी ही एक बड़ा अभियान शुरू करेंगी. उधर तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद का कहना है कि प्रांत के बड़े हिस्से पर कब्जा किया जा चुका है और अब वे एयरपोर्ट के भी नजदीक हैं.

कुंदूज में रविवार को हुई भयंकर लड़ाईतस्वीर: Abdullah Sahil/AP Photo/picture alliance

कुंदूज में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि कुल 14 शव अस्पताल लाए गए जिनमें से बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा 30 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

कई अन्य प्रांतों पर कब्जा

तालिबान ने उत्तरी प्रांत सर ए पुल की राजधानी में भी कई सरकारी भवनों पर कब्जा कर लिया है. सर ए पुल प्रांत की काउंसिल के सदस्य मोहम्मद नूर रहमानी ने बताया कि सरकारी अधिकारी मुख्य शहर के बाहर एक सैन्य अड्डे में चले गए हैं.

बीते शुक्रवार तालिबान ने दक्षिणी निमरोज प्रांत की राजधानी जरांज पर नियंत्रण कर लिया था, जो कई साल में उसके कब्जे में आई किसी प्रांत की पहली राजधानी थी.

तस्वीरों मेंः दो दशक से जारी युद्ध की कीमत

पिछले कुछ दिनों में तालिबान ने उत्तरी प्रांतों में अपने हमले तेज किए हैं. ये इलाके उसके पारंपरिक गढ़ माने जाने वाले दक्षिणी इलाकों से बाहर हैं लेकिन उसकी पकड़ तेजी से मजबूत हुई है. इनमें अफगानिस्तान के व्यापारिक साझादी तुर्कमेनिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान से लगती सीमाओं पर स्थित अहम शहर भी शामिल हैं.

तखार प्रांत से आने वाले सांसद अशरफ आयनी ने रविवार को बताया कि उनके प्रांत की राजधानी भी तालिबान के नियंत्रण में आ चुकी है. उन्होंने कहा कि तालिबान ने सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया और कैदियों को आजाद कर दिया, जिसके बाद सरकारी अधिकारी पास के एक शहर में चले गए.

शनिवार को उत्तरी जाव्जान प्रांत की राजधानी शेबेरगान में भारी लड़ाई हुई. तालिबान ने दावा किया है कि उसने अब पूरा प्रांत कब्जा लिया है.

वीके/एए (रॉयटर्स, एएफपी)

गुफाओं में रहने वाले पाकिस्तान

03:03

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें