सालों से बुरे हालात में चल रही भारत की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को उसके संस्थापक टाटा समूह को फिर से सौंप दिया गया है. अब देखना यह है कि इस समझौते के बाद एयर इंडिया के दिन बदलते हैं या नहीं.
विज्ञापन
सौंपने की प्रक्रिया के आधिकारिक रूप से पूरे होने से पहले टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. उसके बाद एयर इंडिया का स्वागत करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा, "हम एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस पा कर बहुत खुश हैं और हम इसे एक विश्व स्तर की एयरलाइन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
निवेश और सरकारी संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएम) के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने एक बयान में कहा, "एयर इंडिया का स्ट्रेटेजिक विनिवेश आज एयर इंडिया के 100 प्रतिशत शेयरों को मेसर्स टैलेस प्राइवेट लिमिटेड के हवाले कर पूरा हुआ. स्ट्रेटेजिक पार्टनर के नेतृत्व में एक नए बोर्ड ने एयर इंडिया की कमान थाम ली."
कर्ज में डूबी कंपनी
टाटा समूह ने एयर इंडिया को खरीदने के लिए 180 अरब रूपए खर्च किए हैं. भारत सरकार लंबे समय से कंपनी के लिए एक खरीदार की तलाश में थी. एक अनुमान के मुताबिक भारत सरकार ने एयरलाइन को डूबने से बचाने के लिए 2009 से करीब 15 अरब डॉलर खर्च कर दिए हैं.
कंपनी की स्थापना 1932 में टाटा समूह ने ही की थी. उसकी सबसे पहली उड़ान के पायलट खुद उस समय कंपनी के अध्यक्ष रहे जेआरडी टाटा थे. 1953 में भारत सरकार ने कंपनी का राष्ट्रीयकरण करने के लिए उसमें मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीद ली, लेकिन अगले पांच दशकों के अंदर अंदर कंपनी की माली हालत खराब हो गई.
कई सरकारों ने एयर इंडिया का फिर से निजीकरण करने की कोशिश की लेकिन उसके कर्जे हर भावी खरीदार को कंपनी से दूर कर देते थे. मोदी सरकार ने भी 2018 में ऐसी ही एक कोशिश की थी जो नाकाम रही थी.
इस समय एयर इंडिया 615 अरब डॉलर के कर्ज में डूबी हुई है. टाटा समूह इसमें से करीब एक चौथाई कर्ज का वहन करेगा और बाकी इसी उद्देश्य के लिए बनाई गई एक विशेष कंपनी में हस्तांतरित कर दिया जाएगा.
विज्ञापन
क्या अब चलेगी कंपनी
इसके बदले टाटा समूह को एयर इंडिया के करीब 120 विमान, उसकी नियंत्रित कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के 25 विमान, भारत में 6,200 और विदेश में 900 एयरपोर्ट गेट स्लॉट मिलेंगे. मोदी सरकार ने एक दर्जन से ज्यादा घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों की संपत्ति के मुद्रीकरण की योजना बनाई है.
टाटा समूह मलेशिया की कंपनी एयर एशिया बेरहाद के साथ मिल कर एक बजट एयरलाइन एयर एशिया इंडिया और सिंगापुर एयरलाइन्स के साथ मिल कर एक बड़ी विमान सेवा विस्तारा भी चलाता है.
अब देखना यह है कि इस समझौते के बाद एयर इंडिया के दिन बदलते हैं या नहीं. कई समीक्षक हैं कि अब इस एयरलाइन का उठान होगा. विमानन क्षेत्र के समीक्षक मार्क मार्टिन कहते हैं, "अब हम एक ऐसी एयर इंडिया देखेंगे जो ज्यादा उज्जवल, ग्राहक के अनुकूल और लोगों की तरफ ध्यान देने वाली होगी."
हालांकि सब इतने आशावान नहीं हैं. विमानन क्षेत्र के जानकार धीरज माथुर ने कहा कि टाटा समूह के लिए "आगे का रास्ता लंबा और मुश्किल होने वाला है. विमानों की उम्र और उनके रखरखाव को लेकर कई समस्याएं आएंगी...स्टाफ का क्या करेंगे उसे लेकर भी समस्या आएगी."
सीके/एए (एएफपी, एपी)
दुनिया की सबसे लंबी विमान यात्राएं
सिंगापुर एयरलाइंस ने सबसे लंबी फ्लाइट का एयर इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देखिए दुनिया की सबसे लंबी नॉन स्टॉप विमान यात्राएं.
तस्वीर: Singapore Airlines
सिंगापुर से नेवार्क
सिंगापुर से अमेरिकी शहर नेवार्क की 16,737 किलोमीटर की उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की यह फ्लाइट दुनिया की सबसे लंबी फ्लाइट है. अक्टूबर में शुरू हुई यह फ्लाइट नॉन स्टॉप 17 घंटे 25 मिनट में यह सफर तय करती है.
तस्वीर: Singapore Airlines
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को
दूरी के लिहाज से यह दूसरा लंबा एयरलाइन रूट है. 15,140 किलोमीटर लंबा यह रूट एयर इंडिया की फ्लाइट हिंद और प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ते हुए पूरा करती है. 1,000 किलोमीटर एक्स्ट्रा होने के बावजूद एयर इंडिया के पायलट बेहद ऊंचाई पर मिलने वाली जेट स्ट्रीम का फायदा उठाते हुए उड़ान 15-16 घंटे में पूरी कर लेते हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa
दोहा-ऑकलैंड
2017 में कतर की राजधानी दोहा से ऑकलैंड के लिये कतर एयरवेज की फ्लाइट निकली. 14,539 किलोमीटर यह दूरी 16-17.30 घंटे में पूरी होती है.
तस्वीर: Airbus S.A.S. Photo by master films/A. Doumenjou
पर्थ से लंदन
ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटस ने मार्च 2018 में पर्थ से लंदन की सीधी उड़ान शुरू की. यह सफर कुल 14,498 किलोमीटर लंबा है. दूरी के हिसाब से यह दुनिया की चौथी सबसे लंबी उड़ान है. यात्रा 17 घंटे 20 मिनट में पूरी होती है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Wood
दुबई से ऑकलैंड
दुबई से न्यूजीलैंड की राजधानी ऑकलैंड की एमिरेट्स की डायरेक्ट फ्लाइट 14,200 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह फ्लाइट 16 से 17.15 घंटे आकाश में रहती है.
तस्वीर: Getty Images/Afp/Behrouz Mehri
लॉस एंजेलेस से सिंगापुर
यूनाइटेड एयरलाइंस को यह 14,114 किलोमीटर का सफर तय करने में 15 घंटे 15 मिट से लेकर 17 घंटे 55 मिनट का समय लग जाता है. 27 अक्टूबर 2017 को शुरु हुआ सफर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/L. Faerberg
डलास से सिडनी
क्वांटस एयरलाइंस का विमान 13,799 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 50 मिनट से लेकर 17 घंटे 10 मिनट का समय लेता है. 29 सितंबर 2014 से शुरू हुआ सफर.
तस्वीर: dapd
सैन फ्रांसिस्को से सिंगापुर
सिंगापुर एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान इस सफर में 16 घंटे 30 मिनट से लेकर 17 घंटे 20 मिनट का समय लेते हैं. 2016 में शुरू हुई यात्रा.
तस्वीर: Airbus S.A.S. 2016/photo: MasterFilms, H. Gousse
जोहानिसबर्ग से अटलांटा
डेल्टा एयरलाइंस का विमान 13,582 किलोमीटर का सफर 16 घंटे 3 मिनट से 16 घंटे 55 मिनट में पूरी करता है. 1 जून 2009 में शुरू हुआ सफर.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/D. Goldman
अबू धाबी से लॉस एंजेलेस
एतिहाद एयरवेज का विमान 13,473 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 35 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट का वक्त लेता है. पहली बार यात्रा 1 जून 2014 को हुई थी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Jebreili
दुबई से लॉस एंजेलेस
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,391 किलोमीटर का सफर 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी करती है. 26 अक्टूबर 2008 में पहली बार हुई थी यात्रा.
तस्वीर: Karim Sahiba/AFP/Getty Images
जेद्दा से लॉस एंजेलेस
सऊदिया एयर का विमान 13,381 किलोमीटर लंबा सफर पूरा करने में 16 घंटे 10 मिनट से 16 घंटे 40 मिनट का समय लेता है. 31 मार्च 2014 में सेवा की शुरुआत हुई.
तस्वीर: picture alliance/landov
दोहा से लॉस एंजेलेस
कतर एयरवेज का विमान 13,338 किलोमीटर लंबी यात्रा 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी कर लेता है. 1 जनवरी 2016 से यात्रा की शुरुआत हुई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/epa/Stringer
टोरंटो से मनीला
13,230 किलोमीटर लंबी उड़ान भरने में फिलीपींस एयरलाइंस को 15 घंटे 30 मिनट से लेकर 16 घंटे 30 मिनट तक लग जाते हैं. 16 दिसंबर 2017 को सेवा शुरू हुई.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
वैंकूवर से मेलबर्न
एयर कनाडा का विमान 13,115 किलोमीटर का यह रास्ता 15 घंटे 40 मिनट से लेकर 15 घंटे 50 मिनट में पूरा करता है. 1 दिसंबर 2017 को यह सफर शुरू हुआ.
तस्वीर: Star Alliance
दुबई से ह्यूस्टन
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,115 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 15 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट में पूरी कर लेती है. 3 दिसंबर 2007 को यह यात्रा पहली बार की गई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/T.Scholz
दुबई से सैन फ्रांसिस्को
12,012 किलोमीटर का यह सफर एमिरेट्स एयरलाइंस का जहाज 15 घंटे 50 मिनट से 16 घंटे 15 मिनट में पूरा करता है. 15 दिसंबर 2008 को यह सेवा पहली बार शुरू हुई.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/M. Jose Sanchez
डलास से हांग कांग
अमेरिकन एयरलाइंस को 13,044 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 20 मिनट से 17 घंटे पांच मिनट तक का समय लगता है. यह सेवा 11 जून 2014 को शुरू हुई.
तस्वीर: AP
सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट
जो देश जितना बड़ा होगा उसकी डोमेस्टिक फ्लाइट का रूट भी उतना ही बड़ा होगा. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो गलती करेंगे. सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट फ्रांस की है, पेरिस से हिंद महासागर में ला रियूनियन तक. 9,348 किलोमीटर लंबे इस रूट पर कई फ्रांसीसी एयरलाइन कंपनियां नॉन स्टॉप फ्लाइट उड़ाती हैं.