अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन, व्हाइट हाउस के बाहर झड़प
१ जून २०२०![USA Proteste gegen Polizeigewalt / Tod von George Floyd](https://static.dw.com/image/53646800_800.webp)
अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद कई शहरों में हिंसा भड़की हुई है और प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ और आगजनी पर उतारू हैं. रविवार को व्हाइट हाउस के बाहर पुलिस को प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. रविवार को प्नर्दशनकारी एक बार फिर पुलिस की बर्बरता पर रोष प्रकट करने के लिए सड़कों पर उतर आए. ट्रंप प्रशासन ने पिछले छह रातों से जारी हिंसा करने वालों को घरेलू आतंकवादी करार दिया है. रविवार को कई शहरों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं, इसी के साथ लूटपाट की भी कई घटनाएं दर्ज की गई.
देश के नेताओं ने लोगों से निहत्थे अश्वेत नागरिक की मौत पर अपना गुस्सा सही तरीके से जाहिर करने की अपील की है. बता दें कि सोमवार 25 मई को रेस्तरां में बतौर सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिसकर्मियों ने हथकड़ी पहनाकर जमीन पर लिटा दिया था. पांच मिनट तक पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से उन्हें दबाकर रखा और इस दौरान फ्लॉयड रहम की गुहार लगाते रहे. अस्पताल ले जाने के बाद फ्लॉयड को मृत घोषित कर दिया गया. देश के अलग-अलग शहरों में हिंसा और लूटपाट की घटनाओं के बाद वॉशिंगटन, लॉस एंजेलिस और ह्यूस्टन में रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है.
मिनेसोटा के मिनेपोलिस और सेंट पॉल शहर में कई हजार लोग इकट्ठा हुए और मौत के विरोध में मार्च निकाला. इस प्रदर्शन में शामिल होने वाली 31 साल की अश्वेत महिला मुना आब्दी कहती हैं, "हमारे बच्चे अश्वेत हैं, हमारे भाई और दोस्त अश्वेत हैं. हम उन्हें मरने नहीं देना चाहते हैं. हम ऐसी घटनाओं से थक चुके हैं. हम दमन से थक चुके हैं." उन्होंने अपने तीन साल के बेटे के संदर्भ में कहा, "मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि यह जिंदा रहे." न्यू यॉर्क और मियामी में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. वॉशिंगटन के मेयर ने रात 11 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश दिया है. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को शुक्रवार की रात को हिंसक प्रदर्शन के दौरान सीक्रेट सर्विस के एजेंट ने व्हाइट हाउस में बने अंडरग्राउंड बंकर में ले गए.
स्टोर में लूटपाट
पिछले कई दिनों से अमेरिकी शहरों में हिंसा भड़की हुई है. फिलाडेल्फिया में रविवार को उपद्रवियों ने स्टोर में तोड़फोड़ की. लॉस एंजेलिस के सैंटा मोनिका में लूटपाट की रिपोर्ट मशहूर स्टोर में दर्ज की गई. मिनेपोलिस में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. पुलिस अधिकारी द्वारा निहत्थे शख्स को घुटने के बल पर दबाने का वीडियो पास ही खड़े किसी शख्स ने बनाया था. इस घटना के बाद पुलिस द्वारा निहत्थे लोगों पर बल के अत्यधिक इस्तेमाल की आलोचना हो रही है. घुटने से दबाने वाले आरोपी अफसर डेरेक शोविन की पेशी सोमवार को अदालत में होने जा रही हैं. उनपर थर्ड-डिग्री हत्या का आरोप लगा है. उनके साथ तीन और अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगा है. मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज ने राज्य के सभी नेशनल गार्ड की तैनाती कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए की है. मिनेपोलिस में पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हिंसक लोगों पर आंसू गैस और स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. ट्रंप ने हिंसा के लिए वामपंथियों पर आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि अंतिफा नाम के संगठन को आतंकी गुट करार देने पर विचार किया जा रहा है. एटॉर्नी जनरल बिल बार के मुताबिक, "हिंसा को भड़काने का काम अंतिफा और अन्य समान समूहों द्वारा किया जा रहा है और उनके साथ इसी के मुताबिक बर्ताव किया जाएगा."
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore