1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

लॉकडाउन में जरूरी नहीं हैं सैनिटरी पैड्स?

२६ अक्टूबर २०२०

ब्रिटेन के वेल्स में लॉकडाउन के तहत बाजारों में केवल जरूरत का सामान बेचने की अनुमति दी गई है. एक सुपरमार्केट ने इसके चलते सैनिटरी पैड्स की खरीद पर रोक लगा दी.

Russland Ukraine Waren Boykott Supermarkt
तस्वीर: DW/A.Magazova

ट्विटर पर महिलाओं के हंगामा करने के बाद सुपरमार्केट को माफी मांगनी पड़ी है और सरकार को भी सफाई देनी पड़ी है. इस विवाद के पीछे है ब्रिटेन की जानीमानी सुपरमार्केट चेन टेस्को. दरअसल स्टोर में सैनिटरी पैड्स ना खरीद पाने के कारण एक महिला ग्राहक ने ट्विटर पर टेस्को से इस बारे में सवाल किया. महिला ने लिखा, "क्या आप मुझे यह समझा सकते हैं कि आज (आपके स्टोर में) मुझसे यह क्यों कहा गया कि मैं पीरियड्स के लिए पैड्स नहीं खरीद सकती हूं. मुझे यकीन है कि महिलाओं के लिए यह जरूरत का सामान है. लेकिन मैं शराब खरीद सकती हूं. मुझे इसकी कोई तुक समझ में नहीं आ रही."

इसके जवाब में टेस्को ने लिखा, "हम समझ सकते हैं कि हमारे ग्राहकों के लिए ये नए नियम परेशानी का सबब बन सकते हैं. लेकिन हमें वेल्स सरकार ने निर्देश दिए हैं कि लॉकडाउन के दौरान यह सामान ना बेचा जाए." इस जवाब के बाद से कई महिलाओं ने ट्वीट कर आपत्ति दर्ज की जिसके बाद टेस्को को यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा, लेकिन अब इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं. महिलाओं ने टेस्को के रवैये पर आपत्ति दर्ज की. एक महिला ने लिखा, क्या टेस्को चाहेगा कि हम पीरियड्स के दौरान बिना पैड्स के उनके स्टोर में जाएं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह जरूरत का सामान नहीं है."

ब्रिटेन के वेल्स में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. इसमें सुपरमार्केट को केवल जरूरत का ही सामान रखने को कहा गया है ताकि भीड़ नियंत्रित की जा सके. ऐसे में सरकार ने कपड़े, खिलौने, किताबें और बिजली के सामान की बिक्री को फिलहाल बंद कर दिया है. दुकानों तक सूचना देरी से पहुंचने के कारण दुकानों और ग्राहकों में असमंजस का माहौल है कि आने वाले दिनों में बाजार में क्या मिलेगा और क्या नहीं.

सोशल मीडिया में मामला वायरल होने के बाद सरकार को भी बीच में आना पड़ा. वेल्स सरकार ने फौरन इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "यह गलत है. पीरियड्स का सामान जरूरी है. सुपरमार्केट वे सामान बेच सकते हैं जो केमिस्ट के यहां भी मिलता है." इसके कुछ ही मिनटों के बाद टेस्को ने भी ग्राहक ने माफी मांगते हुए कहा है कंपनी सैनिटरी पैड्स की अहमियत को समझती है और वह मामले की जांच कर रही है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

महिलाओं के वे मुश्किल दिन

06:18

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें