1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजउत्तरी अमेरिका

इलॉन मस्क जितना धन अब तक किसी के पास नहीं हुआ

२६ अक्टूबर २०२१

अमेरिकी उद्योगपति इलॉन मस्क के पास अब इतनी दौलत हो गई है जितनी अब तक दुनिया में किसी के पास नहीं रही. वह इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं लेकिन यह कमाल सिर्फ एक दिन में हुआ है.

तस्वीर: Britta Pedersen/dpa-Zentralbild/dpa-pool/dpa/picture alliance

सोमवार को इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में आए उछाल के चलते पहली बार उसकी कीमत 10 खरब डॉलर यानी लगभग 750 खरब रुपये को पार कर गई. ऐसा तब हुआ जब किराये पर कार देने वाली कंपनी हेर्त्स ने टेस्ला से एक लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) खरीदने का ऐलान किया.

इस समझौते ने टेस्ला के शेयरों की कीमतों को आसमान पर पहुंचा दिया और कंपनी ने पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया. साथ ही इलॉन मस्क की संपत्ति में 25.6 अरब डॉलर यानी करीब 20 खरब रुपये का इजाफा हो गया.

इतना धनी कोई नहीं

फोर्ब्स पत्रिका के अनुमान के मुताबिक सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के वक्त मस्क की कुल संपत्ति शुक्रवार की शाम से 11.4 प्रतिशत ज्यादा 255.8 अरब डॉलर थी, जो संभवताय कभी किसी व्यक्ति के पास नहीं रही.

 

फोर्ब्स पत्रिका ने लिखा है कि मस्क अब इतने धनी हैं, जितना उसकी सूची में शामिल कोई व्यक्ति कभी नहीं रहा. उनकी कुल संपत्ति दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति गूगल के लैरी पेज और सातवें सबसे अमीर व्यक्ति फेसबुक के मार्क जकरबर्ग की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है.

हेर्त्स के ऑर्डर के बाद टेस्ला के शेयरों में करीब 13 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 1024.86 डॉलर पर पहुंच गया.

कारें किराये पर देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल हेर्त्स के साथ इतना बड़ा समझौता इलेक्ट्रिक कारों में बढ़ रहे भरोसे को दिखाता है. हेर्त्स के कार्यवाहक प्रमुख मार्क फील्ड्स ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि नवंबर से ही टेस्ला कारें किराये के लिए उपलब्ध हो जाएंगी.

एक बयान जारी कर कंपनी ने कहा कि 2022 के आखिर तक एक लाख टेस्ला कारों की खरीद पूरी हो जाएगी. ज्यादातर मॉडल 3 छोटी कारें होंगी. कंपनी चार्जिंग स्टेशन का अपना नेटवर्क तैयार करेगी क्योंकि वह अमेरिका में किराये पर उपलब्ध ईवी का सबसे बड़ा बेड़ा बनाना चाहती है.

4 अरब डॉलर का समझौता

फील्ड्स ने यह तो नहीं बताया कि इस समझौते पर कितना धन खर्च किया जा रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि जून में ही दीवालिया होते-होते बची उनकी कंपनी के पास समुचित धन है. एक मॉडल 3 कार की कीमत लगभग 40 हजार अमेरिकी डॉलर है. इस हिसाब से यह समझौता लगभग 4 अरब डॉलर का हो सकता है, जो किसी एक कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक कारों का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है.

2019 में अमेजन ने इलेक्ट्रिक वैन, ट्रक और एसयूवी बनाने वाली नई कंपनी रिवियन से एक लाख डिलीवरी वैन खरीदी थीं. अमेजन रिवियन की निवेशक भी है.

इलेक्ट्रिक कारों के मामले में चीन और यूरोप अब तक अमेरिका से आगे रहे हैं. लेकिन अमेरिका में भी इन वाहनों की मांग बढ़ रही है. टेस्ला के अलावा लूसिड मोटर्स, जनरल मोटर्स और फोर्ड समेत कई कंपनियों अब इलेक्ट्रिक कारें बेच रही हैं.

वीके/सीके (एपी)

तस्वीरों में, दुनिया को मिले 52 लाख नए करोड़पति

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें