लगभग दो हफ्ते गुफा में रह कर बच्चे कमजोर जरूर हो गए हैं लेकिन निराश नहीं हैं. वे जानते हैं कि उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा. थाईलैंड की नेवी सील इसके लिए अलग अलग तरकीबों पर काम कर रही है.
विज्ञापन
गोताखोरों के एक ग्रुप ने मेक्सिको में पानी में डूबी दुनिया की सबसे बड़ी गुफा खोजी है. गुफा 347 किलोमीटर लंबी हैं. चलिए इस गुफा में.
पानी में डूबी सबसे बड़ी गुफा
गोताखोरों के एक ग्रुप ने मेक्सिको में पानी में डूबी दुनिया की सबसे बड़ी गुफा खोजी है. गुफा 347 किलोमीटर लंबी हैं. चलिए इस गुफा में.
तस्वीर: Reuters
14 साल की मेहनत
मेक्सिको को युकातान प्रायद्वीप के नीचे मिली ये गुफा पानी में डूबी दो गुफाओं को जोड़ती है. 14 साल की मेहनत और सैकड़ों घंटे की गोताखोरी करने के बाद इसका पता चला.
तस्वीर: Reuters
ग्रेट माया एक्विफर
वैज्ञानिकों का मानना है कि 10,000 से 12,000 साल पहले इन गुफाओं का इस्तेमाल माया साम्राज्य किया करता था. इसी वजह से प्रोजेक्ट को ग्रेट माया एक्विफर नाम दिया गया.
तस्वीर: Reuters
बदल गए नाम
साक आक्तुन और दोस ओजोस गुफा के बारे में पहले से ही पता था. लेकिन तुलुम शहर के पास मौजूद ये गुफाएं आपस में जुड़ी हैं, यह किसी को पता नहीं था. अब इस पूरे तंत्र को साक आक्तुन सिस्टम नाम दिया गया है.
मेक्सिको के इस इलाके में कुल 358 डूबी हुई गुफाओं वाले सिस्टम हैं. ताजा पानी से भरी ये गुफाएं कुल 1,400 वर्ग किलोमीटर में फैली हैं.
तस्वीर: Reuters//Courtesy Gran Acuifero Maya Project/H. Mayrl
जोखिम भरी खोज
हर गोते में गोताखोरों के सामने सुरक्षित वापस लौटने की चुनौती थी. पानी से भरी गुफाओं में रास्ता भटकने या ऑक्सीजन खत्म होने पर अक्सर गोताखोर मारे जाते हैं.
तस्वीर: Reuters//Courtesy Gran Acuifero Maya Project/H. Mayrl
विलक्षण लम्हा
गोताखोरों के ग्रुप की अगुवाई कर रहे जर्मन गोताखोर रॉबर्ट श्मिटनर के मुताबिक, "इस विशालकाय साक आक्तुन सिस्टम को खोजने में मैंने 14 साल बिताए. अब यह हर किसी की जिम्मेदारी है कि वे इसकी हिफाजत करें."
तस्वीर: Reuters//Courtesy Gran Acuifero Maya Project/H. Mayrl
नीचे छुपा रहस्य
मेक्सिको के युकातान में ही सेनोते नामकी गुफा भी है. पर्यटकों में खासी लोकप्रिय यह गुफा साक आक्तुन सिस्टम से जुड़ी हैं. अब सेनोते में डुबकी लगाने वाले लोगों को पता चलेगा इस पानी के नीचे कितनी खूबसूरत दुनिया है.
तस्वीर: picture-alliance/Arco Images GmbH
आकार में सबसे बड़ी गुफा
वैसे आकार के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी गुफा अमेरिका में हैं. मैमथ कैव कही जाने वाली वह गुफा 650 किलोमीटर लंबी है.