1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
पैनोरमाथाईलैंड

अब 23 देशों में बिना वीजा जा सकते हैं भारतीय

१ नवम्बर २०२३

थाईलैंड ने कहा है कि वह भारतीयों को वीजा के बिना अपने यहां प्रवेश देगा. वहां के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ऐलान किया कि भारत और ताईवान के लोग बिना वीजा के थाईलैंड आ सकेंगे.

थाईलैंड में टूरिस्ट
थाईलैंड की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर हैतस्वीर: AFP

थाईलैंड ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश का ऐलान किया है. थाईलैंड के प्रधानमंत्री स्रेता थाविसिन ने मंगलवार को ऐलान किया कि भारत और ताईवान के लोगों को देश में वीजा-फ्री एंट्री दी जाएगी और वे एक महीने तक वहां रह सकेंगे. पहली नवंबर से ही वीजा-फ्री एंट्री की यह सुविधा शुरू हो रही है.

अपने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से थाईलैंड ने यह ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान पर्यटन पर आधारित थाईलैंड की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा था और अब तक भी पर्यटन उद्योग उस मार से उबर नहीं पाया है. थाईलैंड की जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र लगभग 20 फीसदी का योगदान देता है.

अर्थव्यवस्था की खातिर

थाईलैंड के प्रधानमंत्री स्रेथा थाविसिन ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "हम भारत और ताईवान के लोगों को वीजा-फ्री एंट्री देंगे क्योंकि इन देशों के बहुत से लोग थाईलैंड आना पसंद करते हैं."

स्रेथा इसी साल अगस्त में देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उनका कहना है कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना और अर्थव्यवस्था को स्थिर करना उनकी प्राथमिकताएं हैं.

अब तक दोनों देशों के पर्यटकों को थाईलैंड की यात्रा के लिए वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा उपलब्ध थी. उन्हें एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर 15 दिन का वीजा अप्लाई करना पड़ता था. उसके लिए एक बैंक स्टेटमेंट और थाईलैंड में रहने की जगह का सबूत दिखाना जरूरी होता था.

सितंबर में थाईलैंड ने चीनी पर्यटकों के लिए भी एंट्री वीजा फ्री कर दी थी. थाईलैंड सरकार के प्रवक्ता चाई वॉचारोंग ने बताया कि इस कदम से देश को 14 लाख अतिरिक्त पर्यटकों के आने की उम्मीद है, जो करीब डेढ़ अरब डॉलर की आय देंगे.

वहां के पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस साल सितंबर तक 12 लाख भारतीयों ने थाईलैंड की यात्राकी है. मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया के बाद यह चौथी सबसे बड़ी संख्या है.

भारतीयों के लिए वीजा-फ्री देश

थाईलैंड से पहले दुनिया के 22 देश हैं जिन्होंने भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दे रखी हैं. ये हैं, अंगोला, बार्बाडोस, भूटान, डॉमिनिका, अल सल्वाडोर, फिजी, गैबॉन, गांबिया, ग्रेनाडा, हैती, जमैका, कजाख्स्तान, मकाऊ, मॉरिशस, माइक्रोनीजिया, नेपाल, फलीस्तीन, सेंट किट्स और नेविस, सेनेगल, सेंट विंसेंट, त्रिनिदाद टोबैगो और वनताऊ शामिल हैं.

इनमें से जमैका, नेपाल और फलीस्तीन में तो भारतीय अनिश्चित काल के लिए रह सकते हैं, जबकि डॉमिनिका 180 दिन और फिजी 120 दिन तक बिना वीजा फ्री रहने की इजाजत देता है. अन्य देशों में यह सुविधा 30 दिन से 90 दिन के बीच है, जबकि भूटान में सिर्फ 14 दिन ही रहा जा सकता है.

विवेक कुमार (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें