थाईलैंड ने कहा है कि वह भारतीयों को वीजा के बिना अपने यहां प्रवेश देगा. वहां के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को ऐलान किया कि भारत और ताईवान के लोग बिना वीजा के थाईलैंड आ सकेंगे.
विज्ञापन
थाईलैंड ने भारतीयों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश का ऐलान किया है. थाईलैंड के प्रधानमंत्री स्रेता थाविसिन ने मंगलवार को ऐलान किया कि भारत और ताईवान के लोगों को देश में वीजा-फ्री एंट्री दी जाएगी और वे एक महीने तक वहां रह सकेंगे. पहली नवंबर से ही वीजा-फ्री एंट्री की यह सुविधा शुरू हो रही है.
अपने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के मकसद से थाईलैंड ने यह ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान पर्यटन पर आधारित थाईलैंड की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा था और अब तक भी पर्यटन उद्योग उस मार से उबर नहीं पाया है. थाईलैंड की जीडीपी में पर्यटन क्षेत्र लगभग 20 फीसदी का योगदान देता है.
अर्थव्यवस्था की खातिर
थाईलैंड के प्रधानमंत्री स्रेथा थाविसिन ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, "हम भारत और ताईवान के लोगों को वीजा-फ्री एंट्री देंगे क्योंकि इन देशों के बहुत से लोग थाईलैंड आना पसंद करते हैं."
कहां सबसे ज्यादा छुट्टियां लेते हैं लोग
एक्सपीडिया वेबसाइट द्वारा किया गया एक सर्वे दिखाता है कि फ्रांस के लोग सबसे कम छुट्टियां लेते हैं और जापान व हांग कांग के लोग सबसे ज्यादा.
तस्वीर: Rüdiger Wölk/IMAGO
सबसे कम छुट्टियां फ्रांस में
सर्वे के मुताबिक जर्मनी और फ्रांस में लोगों ने औसत से ज्यादा छुट्टियां लीं. फ्रांस के लोगों ने जितनी छुट्टियां उपलब्ध थीं, उनमें से औसतन 5.5 दिन काम ही किया. इसी तरह जर्मनी में लोगों ने औसतन चार छुट्टियां नहीं लीं.
तस्वीर: Benoit Tessier/REUTERS
जापान सबसे कम
जापान में औसतन 22 छुट्टियां मिलीं लेकिन लोगों ने चार छुट्टियां ज्यादा लीं. इसी तरह हांग कांग में भी लोगों 21.5 दिन मिले थे लेकिन उन्होंने औसतन 25.5 दिन की छुट्टियां लीं
एशिया में सबसे ज्यादा काम करने वाले लोगों में सिंगापुर अव्वल है. वहां साल में लोगों को औसतन सिर्फ 14.5 छुट्टियां मिलीं और उनमें से भी ढाई दिन की छुट्टी नहीं ली गयी.
तस्वीर: Michael Zegers/imageBROKER/picture alliance
अमेरिका में भी ज्यादा काम
औसत छुट्टियों के मामले में अमेरिका 11 देशों में सबसे नीचे रहा. वहां औसतन 12.5 छुट्टियां उपलब्ध थीं और लोगों ने उनमें से डेढ़ दिन की छुट्टी भी काम करते हुए बितायी.
तस्वीर: Sergi Reboredo/picture alliance
मेक्सिको
मेक्सिको में भी लोगों के पास औसतन 13.5 छुट्टियां थीं जिनमें से उन्होंने एक दिन की छुट्टी में काम ही किया.
तस्वीर: Alejando de Angel/El Sol de Tampico/AP/picture alliance
11 देशों में सर्वे
23 साल से जारी यह सर्वे इस बार एक्सपीडिया ने 11 देशों के 14,257 लोगों के बीच किया था. पिछले दस साल में 2022 सबसे अधिक छुट्टियां बर्बाद किये जाने वाला साल रहा.
तस्वीर: Rüdiger Wölk/IMAGO
6 तस्वीरें1 | 6
स्रेथा इसी साल अगस्त में देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उनका कहना है कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना और अर्थव्यवस्था को स्थिर करना उनकी प्राथमिकताएं हैं.
अब तक दोनों देशों के पर्यटकों को थाईलैंड की यात्रा के लिए वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा उपलब्ध थी. उन्हें एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर 15 दिन का वीजा अप्लाई करना पड़ता था. उसके लिए एक बैंक स्टेटमेंट और थाईलैंड में रहने की जगह का सबूत दिखाना जरूरी होता था.
सितंबर में थाईलैंड ने चीनी पर्यटकों के लिए भी एंट्री वीजा फ्री कर दी थी. थाईलैंड सरकार के प्रवक्ता चाई वॉचारोंग ने बताया कि इस कदम से देश को 14 लाख अतिरिक्त पर्यटकों के आने की उम्मीद है, जो करीब डेढ़ अरब डॉलर की आय देंगे.
वहां के पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस साल सितंबर तक 12 लाख भारतीयों ने थाईलैंड की यात्राकी है. मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया के बाद यह चौथी सबसे बड़ी संख्या है.
भारतीयों के लिए वीजा-फ्री देश
थाईलैंड से पहले दुनिया के 22 देश हैं जिन्होंने भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दे रखी हैं. ये हैं, अंगोला, बार्बाडोस, भूटान, डॉमिनिका, अल सल्वाडोर, फिजी, गैबॉन, गांबिया, ग्रेनाडा, हैती, जमैका, कजाख्स्तान, मकाऊ, मॉरिशस, माइक्रोनीजिया, नेपाल, फलीस्तीन, सेंट किट्स और नेविस, सेनेगल, सेंट विंसेंट, त्रिनिदाद टोबैगो और वनताऊ शामिल हैं.
गांजा रोल करने की चैंपियनिशप
थाईलैंड के शहर फुकेट में गांजा कप का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न मुकाबले हुए. सबसे तेज गांजा जॉइंट बनाने वाला चैंपियन बना.
तस्वीर: Jorge Silva/REUTERS
सबसे तेज जॉइंट बनाने वाला
पांच साल से गांजा बेच रहे अतिवात जनम्वांगथाई ने फुकेट में हुई कैनाबीज चैंपियनशिप जीत ली. वह सबसे तेज जॉइंट रोल करने वाले व्यक्ति बने.
तस्वीर: Jorge Silva/REUTERS
43 सेंकड में जॉइंट तैयार
गांजे की दुकान चलाने वाले अतिवात जनम्वांगथाई सिर्फ 43 सेंकड में गांजे का रोल बनाया और बाकी सबको पछाड़ दिया. लोग कहते हैं कि वह आंखों पर पट्टी बांधकर भी गांजा भर सकते हैं.
तस्वीर: Jorge Silva/REUTERS
एक ग्राम गांजा
उन्हें विजेता घोषित करते हुए आयोजक पूनवारित वांगपात्रावानिच ने कहा कि सबको अफीम के फूल से एक ग्राम गांज लेकर उसका रोल बनाना था और उन्होंने सबसे तेज व सबसे मजेदार रोल बनाया.
तस्वीर: Jorge Silva/REUTERS
थाईलैंड में कानून
थाईलैंड ने 2022 में गांजे का प्रयोग अपराध मुक्त कर दिया था और ऐसा करने वाला वह पहला दक्षिण पूर्व एशियाई देश बना था.
तस्वीर: Jorge Silva/REUTERS
कैनाबीज का प्रयोग
दुनिया के कई देशों में अलग-अलग रूप में कैनाबीज के प्रयोग की इजाजत दी जा चुकी है जबकि अन्य जगहों पर इसकी मांग की जा रही है.
तस्वीर: Jorge Silva/REUTERS
कई देशों में जायज
थाईलैंड के अलावा उरुग्वे, जॉर्जिया, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, मेक्सिको और माल्टा में गांजे का प्रयोग कानूनन जायज है. कई अन्य देशों में इसे बेचना अवैध है लेकिन प्रयोग करना अवैध नहीं है.
तस्वीर: Jorge Silva/REUTERS
6 तस्वीरें1 | 6
इनमें से जमैका, नेपाल और फलीस्तीन में तो भारतीय अनिश्चित काल के लिए रह सकते हैं, जबकि डॉमिनिका 180 दिन और फिजी 120 दिन तक बिना वीजा फ्री रहने की इजाजत देता है. अन्य देशों में यह सुविधा 30 दिन से 90 दिन के बीच है, जबकि भूटान में सिर्फ 14 दिन ही रहा जा सकता है.