1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदालीबिया

डेरना में पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत

१३ सितम्बर २०२३

राहत और बचाव कर्मियों के दल पूर्वी लीबिया के डेरना शहर तक पहुंचने लगे हैं. वहां के हालात झकझोरने वाले हैं. अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 10,000 से ज्यादा लोग लापता हैं.

बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं
जिधर भी नजर जाती है डेरना में बस मलबा, उल्टी गाड़ियां और शव ही नजर आ रहे हैंतस्वीर: AFP/Getty Images

पूर्वी लीबिया में एंबुलेंस और इमरजेंसी सेंटर के प्रवक्ता ओसामा अली के मुताबिक डेरना में अब तक मौत के 5100 मामले दर्ज हो चुके हैं. सात हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. 10 हजार से ज्यादा अब भी लापता हैं. रविवार रात आई भीषण बाढ़ के बाद डेरना तक पहुंचने वाले ज्यादातर रास्ते कट चुके हैं. किसी तरह डेरना पहुंचे एक राहतकर्मी के मुताबिक शहर के केंद्र में मलबा और इधर उधर फंसे शव दिखाई पड़ रहे हैं.

भारी वेग से आई बाढ़ अपने साथ शहर का एक बड़ा हिस्सा बहा ले गईतस्वीर: Abdullah Mohammed Bonja/AA/picture alliance

250 किलोमीटर दूर बेनगाजी से डेरना पहुंचे, इमाद अल फलाह ने समाचार एजेंसी एपी से टेलीफोन पर बात करते हुए कहा, "हर जगह शव हैं, घरों के भीतर, सड़कों पर और समंदर में. आप जहां भी जाएंगे आपको पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के शव दिखेंगे. पूरे परिवार उजड़ चुके हैं."

भूमध्यसागर के तूफान डेनियल ने पूर्वी लीबिया के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की. इसकी सबसे बुरी मार डेरना पर पड़ी. डेरना के बीच से बहने वाली नदी वादी डेरना ने उग्र रूप ले लिया. पहाड़ी इलाके में वादी डेरना पर बने दो बांध ढह गए. इसके चलते नदी सात मीटर ऊंची बहने लगी और डेरना शहर के बड़े हिस्से को बहाते हुए समंदर में ले गई. शहर के दोनों इलाके एक दूसरे से कट चुके हैं. उन्हें जोड़ने वाले पुल टूट चुके हैं.

बड़ी मशक्कतों के बाद राहत और बचावकर्मियों का दल डेरना पहुंचने लगा हैतस्वीर: Majdi Mohamme/AP/picture alliance

पहुंचने लगी हैं रेस्क्यू टीमें

दक्षिणी लीबिया से डेरना को जोड़ने वाली दो सड़कें इस्तेमाल के लायक बची है. राहत और बचाव कर्मियों की टीमें इन्हीं सड़कों से डेरना पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी कई गुना बढ़ सकती है. रेस्क्यू टीमें अब डेरना पहुंचने लगी हैं. रविवार की बाढ़ ने शहर के 40,000 लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. मानवीय मदद करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के मुताबिक डेरना तो पहचान में ही नहीं आ रहा है. पीड़ित परिवारों तक मदद पहुंचाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

इस बीच यूरोपीय संघ ने लीबिया को तत्काल पांच लाख यूरो की सहायता दी है. लीबिया के पड़ोसी मिस्र, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया और तुर्की ने वहां रेस्क्यू टीमें और मानवीय मदद भेजी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इमरजेंसी फंड भेजने का एलान किया है.

ओएसजे/एनआर (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें