1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'द केरला स्टोरी' को लेकर महाराष्ट्र में दंगा, एक की मौत

१५ मई २०२३

एक तरफ 'द केरला स्टोरी' फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ फिल्म पर छिड़ा विवाद जानलेवा हो गया है. महाराष्ट्र के अकोला में विवाद ने दंगे का रूप ले लिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

'द केरला स्टोरी'
'द केरला स्टोरी'तस्वीर: Payel Samanta/DW

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अकोला जिले के हरिहरपेठ में फिल्म को लेकर एक इंस्टग्राम पोस्ट पर विवाद छिड़ गया गया. एक समुदाय के लोगों ने पुलिस से शिकायत की कि फिल्म से जुड़े एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई.

जल्द ही दूसरे समुदाय के लोग भी इकट्ठा हो गए और दोनों समूह के बीच थोड़ी देर तनाव रहने के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. अकोला के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने पत्रकारों को बताया कि दोनों समूहों के बीच झड़प में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और कुछ गाड़ियां जला भी दी गईं.

सोशल मीडिया पोस्ट से भड़की हिंसा

इस हिंसा में एक व्यक्ति के मारे जाने और कम से कम 10 लोगों के घायल होने की भी पुष्टि हुई है. टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार के मुताबिक निगम पार्षद साजिद खान पठान ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में एक धार्मिक स्थल को आग लगा दी गई और एक व्यक्ति को मार दिया गया क्योंकि वो जिस ऑटो में बैठा था उस पर दूसरे समुदाय के धार्मिक चिंह मौजूद थे.

लेकिन इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक दंगाइयों में से एक था और पथराव के दौरान उसके सिर पर पत्थर लगने से उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने दंगों के लिए करीब 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और 28 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

इंस्टाग्राम पोस्ट करने वाले व्यक्ति के बारे में अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है. पूरे जिले में धारा 144 के तहत निषेधात्मक आदेश लागू कर दिए गए हैं और भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है.

फिल्म पर राजनीती

फिल्म में केरल में रहने वाली तीन ऐसी लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जिनका जबरदस्ती या धोखे से धर्मांतरण करा कर उन्हें मुसलमान बना दिया जाता है और फिर उन्हें इस्लामिक स्टेट का हिस्सा भी बना दिया जाता है.

बॉलीवुड का भट्टा क्यों बैठा?

03:21

This browser does not support the video element.

जब फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था तब फिल्म के निर्माताओं ने दावा किया था कि ऐसा केरल की 32,000 हिंदू और ईसाई महिलाओं के साथ हुआ था. इतनी बड़ी संख्या के दावे पर काफी विवाद हुआ. फिल्म के खिलाफ जब विरोध बढ़ गया तो फिल्म के ट्रेलर को बदल दिया गया और उसमें 32,000 की जगह सिर्फ तीन लिख दिया गया.

फिल्म को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है, लेकिन पश्चिम बंगाल में उसे बैन कर दिया गया है और तमिलनाडु में सिनेमाघर मालिकों ने उसी दिखाने से मना कर दिया है.

लेकिन विवाद के साथ साथ फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई बढ़ती जा रही है. फिल्म बिजनेस समीक्षकों के मुताबिक इस फिल्म ने अभी तक कम से कम 136 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें