बुर्के पर बैन लगाने वाले अपने कानून की वजह से नीदरलैंड्स को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि सहिष्णु समाज में इस तरह के कानून की "कोई जगह नहीं" हो सकती.
विज्ञापन
नस्लवाद पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष अधिकारी टेंडाई अच्यूम ने कहा कि यह बैन "नीदरलैंड्स में बढ़ रहे इस्लामोफोबिया" को दिखाता है. नीदरलैंड्स की संसद ने 2018 में बुर्के पर प्रतिबंध के कानून को पास किया जिस पर इस साल अगस्त से अमल शुरू हो गया है. इस कानून के तहत सरकारी इमारतों और सार्वजनिक परिवहन में चेहरे को ढंकने वाले कपड़े पहनने पर रोक है.
नीदरलैंड्स का एक हफ्ते का दौरा करने के बाद अच्यूम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "इस कानून का उस समाज में कोई स्थान नहीं है जो लैंगिक समानता को बड़े गर्व के साथ बढ़ावा देता है. इस कानून को लागू करने के इर्दगिर्द जो राजनीतिक बहस छिड़ी है उसका मकसद मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाना है. अगर निशाना बनाना मकसद नहीं था तो निश्चित तौर पर उसका असर यही हो रहा है."
बुरका, हिजाब या नकाब. ये शब्द तो आपने कई बार सुने होंगे. लेकिन क्या आप शायला, अल अमीरा या फिर चिमार और चादर के बारे में भी जानते हैं. चलिए जानते हैं कि इन सब में क्या फर्क है.
मुस्लिम पहनावा
सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों में सबसे ताजा नाम ऑस्ट्रिया का है. बुर्के के अलावा मुस्लिम महिलाओं के कई और कपड़े भी अकसर चर्चा का विषय रहते हैं.
शायला
शायला एक चोकोर स्कार्फ होता है जिससे सिर और बालों को ढंका जाता है. इसके दोनों सिरे कंधों पर लटके रहते हैं. आम तौर पर इसमें गला दिखता रहता है. खाड़ी देशों में शायला बहुत लोकप्रिय है.
हिजाब
हिजाब में बाल, कान, गला और छाती को कवर किया जाता है. इसमें कंधों का कुछ हिस्सा भी ढंका होता है, लेकिन चेहरा दिखता है. हिजाब अलग अलग रंग का हो सकता है. दुनिया भर में मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं.
अल अमीरा
अल अमीरा एक डबल स्कार्फ होता है. इसके एक हिस्सा से सिर को पूरी तरह कवर किया जाता है जबकि दूसरा हिस्सा उसके बाद पहनना होता है, जो सिर से लेकर कंधों को ढंकते हुए छाती के आधे हिस्से तक आता है. अरब देशों में यह काफी लोकप्रिय है.
चिमार
यह भी हेड स्कार्फ से जुडा हुआ एक दूसरा स्कार्फ होता है जो काफी लंबा होता है. इसमें चेहरा दिखता रहता है, लेकिन सिर, कंधें, छाती और आधी बाहों तक शरीर पूरी तरह ढंका हुआ होता है.
चादर
जैसा कि नाम से ही जाहिर है चादर एक बड़ा कपड़ा होता है जिसके जरिए चेहरे को छोड़ कर शरीर के पूरे हिस्से को ढंका जा सकता है. ईरान में यह खासा लोकप्रिय है. इसमें भी सिर पर अलग से स्कार्फ पहना जाता है.
नकाब
नकाब में पूरे चेहरे को ढंका जाता है. सिर्फ आंखें ही दिखती हैं. अकसर लंबे काले गाउन के साथ नकाब पहना जाता है. नकाब पहनने वाली महिलाएं ज्यादातर उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में दिखायी देती हैं.
बुरका
बुरके में मुस्लिम महिलाओं का पूरा शरीर ढंका होता है. आंखों के लिए बस एक जालीनुमा कपड़ा होता है. कई देशों ने सार्वजनिक जगहों पर बुरका पहनने पर प्रतिबंध लगाया है जिसका मुस्लिम समुदाय में विरोध होता रहा है.
8 तस्वीरें1 | 8
प्रतिबंध के तहत सार्वजनिक जगह पर लोगों की पहचान करना संभव होना चाहिए. यानी उनका चेहरा ढंका हुआ ना हो. ऐसे में यह प्रतिबंध चेहरे को ढंकने वाले हेल्मेट और टोपियों पर भी लागू होता है. इसका उल्लंघन करने पर 150 यूरो या करीब 11 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. धुर दक्षिणपंथी और इस्लाम विरोधी डच राजनेता खियर्ट विल्डर्स ने पहली बार 2005 में नकाब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव रखा था.
अच्यूम ने अपनी रिपोर्ट में डच औपनिवेशिक इतिहास के मुश्किल मुद्दे को भी छुआ है. उन्होंने लिखा है कि सरकार को चाहिए कि वह लोगों को "व्यवस्थित नस्ली गुलामी के इतिहास के तौर पर दासता और उपनिवेशवाद के इतिहास" के बारे में बताने के लिए ज्यादा कदम उठाए.
पिछले महीने एम्सटरडम के एक संग्रहालय ने 17वीं सदी को "स्वर्ण युग" कहना बंद कर दिया है. यह वह दौर था जब नीदरलैंड्स उद्योग, सेना और कला के क्षेत्रों में एक महाशक्ति था. संग्रहालय का कहना है कि "स्वर्ण युग" कहकर हम 17वीं सदी के उन नकारात्मक पहलुओं पर पर्दा डालते हैं जिनमें गरीबी, युद्ध, बंधुआ मजदूरी और इंसानों की तस्करी शामिल हैं.
संग्रहालय के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया हुई. कॉलेज में डच इतिहास पढ़ने वाले प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने इसे "बकवास" बताया.
अच्युम ने अपने नीदरलैंड्स दौरे में सरकारी अधिकारियों के अलावा मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और समूहों से बात की. उन्होंने लैंगिक समानता और समलैंगिक अधिकारों को बढ़ावा देने वाले डच सरकार के कदमों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नस्ली और जातीय समानता को बेहतर बनाने के लिए भी ऐसे ही कदम उठाए जाने चाहिए. इस बारे में पूरी रिपोर्ट अगले साल प्रकाशित होगी.
नीदरलैंड्स की 1.7 करोड़ की आबादी में लगभग एक चौथाई लोग ऐसे हैं जिनके माता पिता में से किसी एक का जन्म नीदरलैंड्स से बाहर हुआ है. यह देश लंबे समय तक बहुलतावाद की एक कामयाब मिसाल रहा है. लेकिन हाल के सालों में वहां इस्लाम विरोध और प्रवासी विरोध की आवाजें लगातार तेज हो रही हैं.
घूंघट, बुर्का, नकाब या हिजाब - इनके कई अलग नाम और अंदाज हैं. ऐसे पर्दों से अपने व्यक्तित्व को ढकने को दासता का प्रतीक मानें या केवल एक फैशन एक्सेसरी, यहां देखिए दुनिया भर के चलन.
तस्वीर: Getty Images/C.Alvarez
ईरान में प्रचलित हिजाब
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Mehri
मलेशिया का हिजाब 'टुडोंग'
तस्वीर: Getty Images/AFP/S.Khan
इराक में पूरा ढकने वाला पर्दा
तस्वीर: Getty Images/D.Furst
तुर्की में प्रचलित इस्लामी हेडस्कार्फ
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Altan
फलस्तीन के सुरक्षा दस्ते में शामिल महिलाएं
तस्वीर: Getty Images/AFP/M.Abed
भारतीय महिलाओं का दुपट्टा
तस्वीर: Getty Images/AFP/S.Jaiswal
लेबनान की मारोनीट ईसाई महिलाओं का सिर ढकने का अंदाज