मुश्किल में अफ्रीका के नेशनल पार्क
२१ सितम्बर २०१८The future of Africa's national parks
अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ इंसान की एक दूसरे को चूमते हैं यानि किस करते हैं तो आप गलत है. बहुत से जानवर भी किस करते हैं.
ये भी करते हैं किस
अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ इंसान की एक दूसरे को चूमते हैं यानि किस करते हैं तो आप गलत है. बहुत से जानवर भी किस करते हैं. लेकिन यह जरूर नहीं कि उससे हमेशा प्यार ही झलके.
हम दोनों.. दो प्रेमी
यूं तो बिल्ली प्रजाति के ज्यादातर जीव अकेला रहना ही पसंद करती हैं. लेकिन शेर और चीते इसका अपवाद हैं. जब वे मिलते हैं तो एक दूसरे के लिए अपने प्यार को जताने से पीछे नहीं हटते.
कौन कितना ताकतवर?
क्या ये भी किस कर रहे हैं? नहीं. दरअसल ये लड़ रहे हैं और लड़ाई इस बात पर हो रही है कि पानी से गड्ढे से कौन अपनी प्यास पहले बुझाएगा. पानी की किल्लत झेल रहे दक्षिण अफ्रीका में अकसर ऐसा नजारा दिखता है.
कैसे हो दोस्त..
नजारा रोमांटिक है. लेकिन ये इंसानों की तरह एक दूसरे को चूम नहीं रहे हैं. गिलहरियां एक दूसरे के प्रति लगाव दिखाने के लिए आपस में अपनी नाक रगड़ती हैं. उनके लिए यही दोस्ती और लगाव को दिखाने का जरिया है.
प्यार नहीं, तकरार..
अपने होठों को टकराती ये मछलियां देखने में बहुत सुंदर लग रही हैं. लेकिन यहां भी प्यार नहीं बल्कि जंग हो रही है. हालांकि उनके इस "किसिंग" व्यवहार के कारण वे चीन में वेलेंटाइंन डे पर तोहफे के तौर पर खूब दी जाती हैं.
महक
ये फोटो देख कर यह मत समझ लीजिए कि दो दीवाने हैं. खरगोश अकसर एक दूसरे की गंध सूधने के लिए अपनी नाक को पास पास लाते हैं. आम तौर पर यह जीव बहुत ही शर्मीला होता है.
तुम कौन हो?
और भी बहुत से जीव एक दूसरे की गंध सूंघने के लिए इस तरह करीब आते हैं. इसके जरिए वह एक दूसरे की पहचान करते हैं. यहां दिख रहीं ग्रे सील भी एक दूसरे पहचान बढ़ा रही हैं.
ये किस तो नहीं...
ये किलर व्हेल किस करने से एक दूसरे को काटती ज्यादा नजर आती हैं. यह तस्वीर लिए जाने के बाद क्या हुआ, यह तो पता नहीं. वैसे ये जीव एक दूसरे पर हमला नहीं करते. हां कई बार काटना या चोट पहुंचाने के मामले जरूर दिखते हैं.
हम दोनों..
चोंच होने की वजह से परिंदों का एक दूसरे को किस करना जरा मुश्किल होता है. इसीलिए वे इस तरह एक दूसरे को छूते हैं. चोंच से ही परिंदे अपने बच्चों को खाना खिलाते हैं और हिंसक होने पर इसी से वार भी करते हैं.
तेरा मेरा साथ रहे..
मोहब्बत की मिसाल देने के लिए कई बार तोता मैना की कहानियां सुनाई जाती हैं. बहुत हद तक ये सही भी हैं. तोते जब एक बार अपने साथी को चुन लेते हैं तो पूरी उम्र भर उसी के साथ रहते हैं.