1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धरती के फेफड़े ‘अमेजन’ को बचाना क्यों जरूरी है

हॉली यंग
२७ सितम्बर २०२४

दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन जंगलों की कटाई, सूखे और अभूतपूर्व आग से जूझ रहा है. आखिर इसे बचाना क्यों जरूरी है और इसके लिए पैसा कहां से आएगा?

ब्राजील में फैला अमेजन वर्षावन
अमेजन के वर्षावन का विस्तार 60 लाख वर्ग किलोमीटर के इलाके में है जो आठ देशों में फैला हुआ हैतस्वीर: AP

धरती का फेफड़ा माने जाने वाले अमेजन में 2023 में वनों की कटाई की दर में लगभग 50 फीसदी की कमी आयी है. इसके बावजूद, दुनिया का यह सबसे बड़ा वर्षावन कई अन्य गंभीर खतरों से जूझ रहा है. हाल के महीनों में, यहां विनाशकारी सूखा पड़ा है और रिकॉर्ड स्तर पर आग लगी है. इससे धरती को गर्म करने वाली ग्रीनहाउस गैसों का काफी ज्यादा उत्सर्जन हुआ है. इस समय आग की चेतावनी औसत से 79 फीसदी अधिक है.

इस हफ्ते जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार दशकों में अमेजन का आकार फ्रांस और जर्मनी के बराबर कम हो गया है. शोधकर्ताओं ने पाया कि खनन, खेती या पशुपालन के लिए जंगलों को ‘खतरनाक स्तर पर' साफ किया गया है.

वैज्ञानिकों को डर है कि तापमान में वृद्धि, अत्यधिक सूखा, वनों की कटाई और जंगल की आग की वजह से 2050 तक अमेजन का आधा हिस्सा ‘टिपिंग पॉइंट' तक पहुंच सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि इस सीमा के पार होने के बाद, स्थानीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन काफी तेज हो सकता है. साथ ही, इस वर्षावन का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर पहुंच सकता है या यह जंगल के बजाय घास के मैदान में बदल सकता है.  

अमेजन के संरक्षण के लिए किसे भुगतान करना चाहिए?

यह जंगल अलग-अलग तरह के बहुत सारे जीव-जंतुओं का घर है. इसके पेड़ और मिट्टी हवा से बहुत सारा कार्बन डाइऑक्साइड सोख लेते हैं, जितना कि हम 15 से 20 साल में छोड़ते हैं. साथ ही, यह पृथ्वी के तापमान को स्थिर रखने में मदद करता है.

ट्रॉपिकल फॉरेस्ट अलायंस के कार्यकारी निदेशक जैक हर्ड कंपनियों को यह सुनिश्चित करने में मदद करते हैं कि वे अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए अमेजन के पेड़ न काटें. हर्ड का मानना है कि दुनिया के सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वे अमेजन वर्षावन की रक्षा करें, ताकि मौजूदा समय के साथ-साथ भविष्य में भी यह हमें भोजन, लकड़ी जैसी महत्वपूर्ण चीजें उपलब्ध कराता रहे. साथ ही, हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखते हुए हमें स्वच्छ हवा, पानी उपलब्ध कराए और जलवायु को स्थिर बनाए रखे.

अमेजन का लगभग दो-तिहाई हिस्सा ब्राजील में पड़ता है. हालांकि, यह विशाल वर्षावन कोलंबिया, पेरू और बोलीविया सहित आठ देशों में फैला हुआ है.

विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इसके जंगलों को काटने या नष्ट करने से ज्यादा जरूरी है कि इसे जंगल के तौर पर जीवित रखा जाए. सिर्फ ब्राजील में फैला हुआ अमेजन सालाना 317 अरब डॉलर मूल्य के बराबर कार्बन को अवशोषित करता है. सामान्य शब्दों में कहें, तो अमेजन की वजह से जितनी हवा साफ होती है उसे स्वच्छ बनाने में करीब 317 अरब डॉलर का खर्च आएगा. वहीं दूसरी ओर, लकड़ी, खेती या खनन के लिए अमेजन के जंगलों की कटाई करने पर 43 से 98 अरब डॉलर की ही कमाई हो सकती है.

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ में सस्टेनेबल फाइनेंस अमेरिका में वरिष्ठ प्रबंधक जेसिका विलानुएवा ने कहा कि अमेजन की सुरक्षा के लिए अलग-अलग देशों, कंपनियों और समूहों को मदद करना चाहिए. उन्होंने बताया, "जिन आठ देशों में अमेजन फैला हुआ है वहां की सरकारों, कंपनियों और बैंकों को एक साथ मिलकर इसके संरक्षण के लिए काम करना चाहिए.”

क्या वैश्विक स्तर पर कोई फंड है?

वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा फंड अमेजन फंड है. इसे ब्राजील की सरकार ने 2008 में स्थापित किया था, ताकि वनों की कटाई को रोकने और जंगल के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक मदद हासिल की जा सके. अब तक, इसे 1.4 अरब डॉलर से अधिक का दान मिला है. नार्वे और जर्मनी ने सबसे ज्यादा दान दिया है. ब्राजील के स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी पेट्रोब्रास के साथ-साथ स्विट्जरलैंड, अमेरिका, यूके, जापान ने भी अपना योगदान दिया है.

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद इस फंड को फिर से सक्रिय किया. इसकी वजह यह थी कि पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के कार्यकाल में अमेजन क्षेत्र के भीतर जंगलों की कटाई में नाटकीय स्तर पर वृद्धि हुई थी और पश्चिमी देशों ने योगदान पर रोक लगा दी थी.

इस फंड का प्रबंधन ब्राजील विकास बैंक करता है और इससे कई परियोजनाओं के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. इनमें जंगल की आग की रोकथाम, आदिवासी भूमि और संरक्षित क्षेत्रों के लिए मदद के साथ-साथ सतत विकास और पर्यावरण से जुड़े अपराध की निगरानी से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं. इसका दावा है कि इसने बेहतर पर्यावरण प्रबंधन के साथ जंगल के संरक्षित क्षेत्रों को 7.4 करोड़ हेक्टेयर तक बढ़ाया है.

हालांकि, वैश्विक स्तर पर शोध करने वाली गैर-लाभकारी संस्था वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट ब्राजील के कार्यकारी निदेशक क्रिस्टियाने फोंटेस ने कहा कि अमेजन फंड महत्वपूर्ण है, लेकिन यह जंगली इलाके की पूरी तरह से सुरक्षा के लिए पर्याप्त आर्थिक मदद प्रदान नहीं करता है.

और पैसा कहां से आ रहा है?

विश्व आर्थिक मंच की कार्यकारी समिति के सदस्य हर्ड ने कहा कि अमेजन फंड के अलावा, इस क्षेत्र में कई फाउंडेशन और द्विपक्षीय एजेंसियों से भी करोड़ों डॉलर आ रहे हैं. हाल ही में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, 2013 से अब तक अंतर्राष्ट्रीय दाताओं ने संरक्षण और सतत प्रबंधन के लिए लगभग 5.81 अरब डॉलर दिए हैं.

फंड देने वालों में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय एजेंसियां, निजी संस्थाएं, गैर सरकारी संगठन और कंपनियां शामिल हैं. 2020 से 2022 के बीच मिले दान का आधा हिस्सा जर्मनी, नॉर्वे और संयुक्त राज्य अमेरिका ने दिया है. वहीं, बेजोस अर्थ फंड जैसे निजी फाउंडेशन ने दान का एक चौथाई हिस्सा दिया. इस दान में से 30 फीसदी हिस्सा उन देशों की सरकारों को दिया गया जहां अमेजन फैला हुआ है. वहीं, बाकी बचे फंड गैर-सरकारी संगठनों को दिए गए.

एग्रोफॉरेस्ट्री से हो सकती है अमेजन की मदद

03:24

This browser does not support the video element.

अमेरिका स्थित पर्यावरण संगठन रेनफॉरेस्ट ट्रस्ट की संरक्षण रणनीतिकार एंड्रिया कार्नेरो ने बताया कि सार्वजनिक तौर पर मिली आर्थिक मदद से जुड़े आंकड़ों के बारे में कोई जानकारी आसानी से उपलब्ध नहीं है, लेकिन संरक्षण के लिए ज्यादातर धन सरकारी खजानों से दिया जाता है या अंतरराष्ट्रीय संगठन देते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बोलीविया और पेरू जैसे देशों में वर्षावन की रक्षा के लिए पर्याप्त धन नहीं है. यहां के आदिवासी इलाकों में जमीन का प्रबंधन करने के लिए भी पर्याप्त आर्थिक मदद नहीं मिल पा रही है.

वहीं, जैक हर्ड ने कहा कि अमेजन के संरक्षण में कितना पैसा खर्च हो रहा है, इसका सटीक आकलन करना मुश्किल है. वह कहते हैं, "आप इस बारे में कई तरह के अनुमान देखेंगे कि वास्तव में इसमें क्या हो रहा है, क्योंकि लोग अलग-अलग तरीकों से चीजों की गिनती कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, "संरक्षण से जुड़े उपाय इस बात पर निर्भर करते हैं कि जिस जगह पर काम किया जा रहा है वहां जंगल की स्थिति कैसी है? वहां पर्याप्त जंगल मौजूद हैं, उन्हें कृषि या खनन कार्यों के लिए साफ कर दिया गया है या वहां जंगलों का काफी ज्यादा नुकसान हो चुका है. यह यूरोप या उत्तरी अमेरिका के किसी राष्ट्रीय उद्यान जैसा नहीं है कि इसे घेर कर संरक्षित कर लिया जाए.”

और क्या किया जाना चाहिए?

विलानुएवा ने कहा कि अमेजन को टिपिंग प्वाइंट पर पहुंचने से रोकने के लिए, दान देने वाले देशों और संस्थाओं के साथ-साथ निजी क्षेत्र को अपनी प्रतिबद्धता तत्काल बढ़ाने की जरूरत है. हाल के एक अनुमान के मुताबिक, अमेजन के 80 फीसदी हिस्से को सुरक्षित रखने के लिए हमें हर साल 1.7 अरब से 2.8 अरब डॉलर खर्च करना होगा. वहीं, इस परियोजना को शुरू करने में भी 1 अरब से लेकर 1.6 अरब डॉलर खर्च होगा. इसमें आदिवासी लोगों की भूमि की सुरक्षा शामिल होगी.

विलानुएवा ने बताया कि सिर्फ सरकारी मदद से यह आर्थिक जरूरत पूरी नहीं होगी. इसलिए, सरकारों को नियम बनाने चाहिए और कंपनियों को पेड़ों की कटाई बंद करने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए. हमें निजी कंपनियों को प्रकृति की रक्षा करने वाली परियोजनाओं में निवेश करने के लिए राजी करना होगा. ये परियोजनाएं पर्यावरण की रक्षा के लिए, निजी धन का इस्तेमाल करने में हमारी मदद कर सकती हैं. वहीं, फोंटेस ने कहा कि हमें जंगलों को महत्व देने और अमेजन क्षेत्र में अपने व्यापार करने के तरीके को बदलने की जरूरत है. इसका मतलब है कि पेड़ों को काटे बिना पैसे कमाने के तरीके खोजे जाएं.

डब्ल्यूआरआई की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्राजील को हर साल अपने जीडीपी का 1 फीसदी हिस्सा खर्च करना होगा, ताकि वनों की कटाई रोकी जा सके. साथ ही, कम उत्सर्जन वाली कृषि को बढ़ावा दिया जा सके और जंगलों को बहाल किया जा सके. यह रकम 2050 तक लगभग 533 अरब डॉलर होगी.

जंगल बचाने के लिए एकजुट हुए अमेजन के आठ देश

फोंटेस ब्राजील के ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर फैसिलिटी (टीएफएफएफ) की संभावनाओं की ओर इशारा करते हैं. यह एक ऐसा प्रस्तावित फंड है जो दुनिया भर में वर्षावनों को संरक्षित करने में मदद करेगा. इसके तहत अलग-अलग देशों की सरकार के निवेश फंड और अन्य निजी निवेशकों से 250 अरब डॉलर इकट्ठा करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा, "यह फंड ब्राजील और अन्य देशों को अपनी अर्थव्यवस्थाओं को बदलने में मदद करेगा, ताकि ये धरती के संसाधनों का इस्तेमाल करने वाले देश से बदलकर पर्यावरण को बचाए रखने वाले देश के तौर पर अपनी पहचान बना सकें.”

अमेरिका स्थित पर्यावरण संगठन द नेचर कंजर्वेंसी में अमेजन के निदेशक होजे ओटावियो पासोस कहते हैं कि टीएफएफएफ के साथ-साथ ज्यूरिसडिक्शनल रेड+ (जेआरईडीडी) फंडिंग सिस्टम की मदद से भी अमेजन का संरक्षण किया जा सकता है. जेआरईडीडी के माध्यम से कंपनियां या सरकारें कार्बन क्रेडिट के बदले, बड़े क्षेत्रों में वनों की कटाई में कमी के लिए राज्यों या देशों को भुगतान करती हैं.

हाल ही में विश्व बैंक ने 22.5 करोड़ डॉलर के अमेजन रिफॉरेस्टेशन बॉन्ड की भी घोषणा की. अगर अमेजन वर्षावन को फिर से बहाल करके हवा से कार्बन कम करने में मदद मिलती है, तो इस बॉन्ड के निवेशकों को उनके निवेश पर वित्तीय लाभ मिलेगा. 

पासोस ने कहा, "अमीर देश बहुत कुछ कर सकते हैं. ब्राजील सरकार भी बहुत कुछ कर सकती है. निजी क्षेत्र भी बहुत कुछ कर सकता है. समय कम है. हमें देर नहीं करना चाहिए. हम सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए.”

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें