1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन की 'पांडा कूटनीति' से किसे हुआ फायदा

२० जुलाई २०२४

चीन की अनूठी पांडा कूटनीति से इन संरक्षित वन्यजीवों को बहुत फायदा हो रहा है. विदेशी वैज्ञानिकों और चिड़ियाघरों के सहयोग से पांडाओं की आबादी बढ़ रही है.

चीन के सिचुआन में चिंग बाओ नाम की दो साल की मादा पांडा बांस की पत्तियां खाते हुए.
पांडा, चीन में एक राष्ट्रीय प्रतीक है और सांस्कृतिक चिह्न है. चिड़ियाघरों से इतर कुदरती आवास में पांडाओं की आबादी बढ़ाने के लिए चीन एक खास ब्रीडिंग प्रोग्राम चला रहा है. तस्वीर: Roshan Patel/picture alliance/dpa

शायद आपने भी पांडा के ऐसे वीडियो देखे हों, जिनमें कभी तो वे उंघते-उंघते ही अचानक लुढ़क जाते हैं, कभी चिड़ियाघर में केअरटेकर के पैरों से चिपककर उन्हें काम नहीं करने देते, कभी टायर के झूले पर बैठने की दसियों कोशिशों में हर बार गिरते-पड़ते हैं, तो कभी बस बस चुपचाप हरी बांस चबा रहे होते हैं. पांडा सोशल मीडिया के सबसे चहेते सितारों में से एक है.

पांडा की पहचान चीन से जुड़ी है. केवल चीन में ही पांडा प्राकृतिक बसाहट में पाए जाते हैं. चीन उनका कुदरती घर है. जायंट पांडा दशकों से चीन का एक प्रतीक रहा है. दूसरे देशों के साथ दोस्ताना ताल्लुकात बढ़ाने, रिश्ते बेहतर करने और व्यापारिक संबंध मजबूत करने के लिए चीन अपने यहां पाए जाने वाले इस प्यारे जीव की मदद लेता आया है.

इंसानी गतिविधियों के कारण जंगल सिमट रहे हैं और पांडाओं से उनका कुदरती घर छिनता जा रहा है. चिड़ियाघरों में रखकर, रिसर्च संस्थानों के भीतर वैज्ञानिकों की देखरेख में उनकी ब्रीडिंग करवाना काफी नहीं है. पांडा अपने प्राकृतिक परिवेश में फले-फूलें, यह उनके अस्तित्व के लिए जरूरी है. तस्वीर: Roshan Patel/picture alliance/dpa

बतौर लोन दूसरे देशों को पांडा देता है चीन

दूसरे देशों को कूटनीतिक उपहार के तौर पर पांडा भेंट करना चीन की पुरानी शैली रही है. बीते कई दशकों से चीन पांडा को बतौर उधार भी दूसरे देशों को देता आया है. इसे चीन की पांडा डिप्लोमसी कहते हैं. अमूमन यह लोन 10 साल के लिए होता है, जिसे आगे भी बढ़ाया जाता है. बदले में मेजबान देश चीन को प्रति पांडा एक तय रकम देता है. 

लोन की अवधि के दौरान पांडा के बच्चे हुए, तो वे भी चीन भेजे जाते हैं. मसलन, दिसंबर 2023 में बर्लिन चिड़ियाघर ने अपने यहां जन्मे पिट और पाउल नाम के पांडा के बच्चों को चीन भेजा. ये दोनों चार साल के हो चुके थे और कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक इसे पहले ही चीन को लौटाया जाना था, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसमें देरी हुई.

पांडा सामान्य तौर पर शाकाहारी जीव है. बांस का नाजुक हिस्सा, उसकी हरी पत्तियां पांडा का पसंदीदा खाना है. पांडा दिनभर में 18 किलो तक बांस खाते हैं. कभी-कभी वे कीड़े भी खाते हैं, लेकिन ज्यादातर उन्हें हरी-भरी चीजें खाना ही पसंद होता है.तस्वीर: CFOTO/picture alliance

पांडाओं के संरक्षण में मदद मिली

इस अनूठी कूटनीति से पांडाओं को काफी फायदा हुआ है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक,  वन्यजीवन में पांडा की संख्या बढ़कर 1,900 हो गई है. 1980 के दशक में यह संख्या करीब 1,100 थी. आबादी बढ़ने की यह रफ्तार आपको धीमी लग सकती है, लेकिन असल में यह उल्लेखनीय है. इसके कारण अब पांडा पर विलुप्त होने का जोखिम नहीं रहा, बल्कि उन्हें अपेक्षाकृत बेहतर श्रेणी 'वलनरेबल' में रखा गया है.

चीन के चिड़ियाघर ने कहा, इंसान नहीं है हमारा भालू

इस उपलब्धि में अमेरिकी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई है. दक्षिणपश्चिमी चीन के यान झांग शहर में चाइना कंजर्वेशन एंड रिसर्च सेंटर के मुख्य विशेषज्ञ झांग हेमिन इन प्रयासों पर रोशनी डालते हैं. उन्होंने एपी से बातचीत में कहा, "हमारा सैन डिएगो चिड़ियाघर और वॉशिंगटन चिड़ियाघर के साथ वैज्ञानिक और शोध स्तर पर सहयोग है. साथ ही, यूरोप के देश भी सहयोग देते हैं. वे जानवरों की दवाओं और टीकों जैसे मामलों में ज्यादा विकसित हैं और हम उनसे सीखते हैं."

पांच दशक में दुनिया के दो तिहाई जंगली जीव खत्म

पिट और पाउल, ये दोनों जुड़वां पांडा हैं. ये जर्मनी में पैदा होने वाले पहले पांडा हैं. यह तस्वीर तब की है, जब दोनों केवल एक साल के थे. चार साल का होने पर उन्हें चीन भेज दिया गया. तस्वीर: Britta Pedersen/dpa/picture alliance

कूटनीतिक रिश्तों में तनाव का भी असर पड़ता है

चीन ने पहली बार 1972 में अमेरिका को पांडा भेंट किया था. इस साल तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की ऐतिहासिक चीन यात्रा के बाद बीजिंग ने दो पांडा अमेरिका भेजे. अगले एक दशक में उसने जापान, फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी समेत कई देशों को पांडा दिए. 1980 के दशक में जब पांडाओं की आबादी और गिरने लगी, तो चीन ने तोहफे में पांडा देना बंद कर दिया. इसकी जगह वह चिड़ियाघरों को बतौर लोन पांडा देने लगा.

अमेरिकी चिड़ियाघरों में चीन से भेजे गए कई पांडा हैं. अभी जून में भी पांडा का एक जोड़ा सैन डिएगो चिड़ियाघर भेजा गया. इसी साल सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर और स्मिथसोनियन नेशनल जू में भी पांडा भेजे जाएंगे.

1990 में इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर (आईयूसीएन) ने पांडा को विलुप्त होने का खतरा झेल रहे जीवों की रेड लिस्ट में रखा था. तस्वीर: Ken Cedeno/Reuters

बीते कुछ समय से दोनों देशों के बीच बने आ रहे तनाव के कारण यह आशंका थी कि अमेरिकी चिड़ियाघरों में भेजे गए पांडाओं की लोन अवधि खत्म होने के बाद बीजिंग कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाएगा. पिछले साल ही वॉशिंगटन डीसी के चिड़ियाघरों से भी पांडा वापस चीन भेजे जाने की नौबत आ गई थी.

दिसंबर 2023 में लोन की समयसीमा खत्म हो रही थी और चीन की ओर से एक्सटेंशन नहीं दिया गया था. ऐसे में आशंका थी कि वॉशिंगटन और अटलांटा, दोनों जगहों के चिड़ियाघरों से पांडाओं को चीन वापस भेजना पड़ सकता है. लेकिन फिर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान इन चिंताओं पर विराम लगा दिया.

नैशनल जियोग्रैफिक के मुताबिक, एक वक्त चीन के अलावा म्यांमार और वियतनाम में भी पांडा रहते हैं. अब उनका इलाका बहुत सीमित हो गया है. उनके कुदरती आवास का 99 फीसदी हिस्सा खत्म हो चुका है. वह चीन के भी कुछ चुनिंदा पहाड़ी इलाकों में ही पाए जाते हैं. तस्वीर: Asanka Ratnayake/POOL/AFP/Getty Images

पांडा के बहाने छवि बनाने की कोशिश

चीन में अमेरिका की राजदूत रहीं बारबरा के. बोडिन बताती हैं कि यह अमेरिकियों के बीच चीन की नर्म छवि बनाने के लिहाज से बड़ा सटीक कदम भले हो, लेकिन इससे यूएस फॉरेन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं आने वाला है.

बोडिन ने समाचार एजेंसी एपी से बातचीत में चीन की पांडा कूटनीति का मकसद रेखांकित करते हुए कहा, "अगर वे दिखाना चाहते हैं कि चीन खतरा पहुंचाने वाला देश नहीं है, तो वे मखमली खिलौनों के कई जोड़े भेज देते हैं. पांडा प्यारे और गोल-मटोल होते हैं. वे पूरा दिन बस बैठे रहते हैं और बांस खाते हैं. इससे दिखाया जाता है कि चीन भी ऐसा ही मुलायम देश है. यह बेहतरीन संकेत है."

बोडिन आगे कहती हैं, "लेकिन इससे राजनीतिक विमर्श रत्तीभर भी नहीं बदलता है. सार्वजनिक कूटनीति बस थोड़ा ही हासिल कर सकती है. यह भूराजनीतिक और आर्थिक गणनाओं को नहीं बदल सकती. लोग चिड़ियाघर से लौटकर जब घर जाते हैं, तो इस बात से सहमत नहीं हो जाते हैं कि अमेरिका में पांडा लैंड की बनी सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बाढ़ आ जाए."

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक,  वन्यजीवन में पांडा की संख्या बढ़कर 1,900 हो गई है. 1980 के दशक में यह संख्या करीब 1,100 थी. तस्वीर: Asanka Ratnayake/POOL/AFP/Getty Images

पांडाओं पर ज्यादा शोध की जरूरत

भूराजनीति के स्तर पर भले ही अमेरिका और चीन एक तरह से ना सोचते हों, लेकिन पांडा संरक्षण की कोशिशों में वे साथ हैं. झांग बताते हैं कि पांडाओं को चीन से बाहर भेजने के कई फायदे हैं. प्रकृति और पर्यावरण के लिए इसकी अहमियत रेखांकित करते हुए वह कहते हैं, "अस्थायी तौर पर विदेश में रह रहे पांडा लोगों में संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, हमारी पृथ्वी की देखरेख को बढ़ावा देते हैं और जैव विविधता को सहेजने की भावना जगाते हैं. यह क्या अच्छा नहीं है?"

विदेशी चिड़ियाघरों के साथ रिसर्च और ब्रीडिंग में सहयोग से जुड़े प्रयासों के क्रम में पांडा पर ज्यादा शोध हो रहा है. मसलन, अमेरिका के रिसर्च इंस्टिट्यूट स्मिथसोनियन के वैज्ञानिक पांडा के जीवविज्ञान और व्यवहार पर शोध कर रहे हैं. वे पांडा की पोषण संबंधी जरूरतों, प्रजनन से जुड़ी आदतों और आनुवांशिक विविधताओं पर अहम जानकारियां हासिल कर इन जीवों के संरक्षण प्रयासों में योगदान दे रहे हैं. स्मिथसोनियन चिड़ियाघर चीन के सहयोगियों के साथ मिलकर इस वन्यजीव के कुदरती आवास को बहाल करने की दिशा में भी काम कर रहा है.

वाइल्डलाइफ के बारे में क्या बताते हैं रेस्क्यू सेंटर

03:30

This browser does not support the video element.

एसएम/आरपी (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें