ये दुनिया का सबसे छोटा गणतंत्र है. लिथुआनिया की राजधानी के निकट उजुपिस में कलाकारों का गणतंत्र. यहां सब कुछ अलग है. उजुपिस का संविधान यहां रहने वालों को खुशहाली की गारंटी देता है.
ठंडा मौसम और सर्दियों में सूरज की कम रोशनी आपको परेशान नही करती तो शायद आप फिनलैंड के निवासी हैं. 156 देशों की सूची में इस साल दुनिया का खुशहाल देश फिनलैंड को चुना गया है. खुशहाल देशों की सूची में भारत कहां है?