ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे चीन के दौरे पर हैं जहां वे यूरोपीय संघ से निकलने के बाद की संभावनाओं पर चर्चा कर रही हैं. इस दौरे में 9 अरब पाउंड के करार पर दस्तखत होने हैं.
ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर शहनाई बजने वाली हैं. महारानी के पोते प्रिंस हैरी अपनी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल के साथ शादी करेंगे. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है. चलिए जानते हैं कौन हैं मेगन मार्कल.
मिलिए प्रिंस हैरी की दुल्हनिया से
ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर शहनाई बजने वाली हैं. महारानी के पोते प्रिंस हैरी अपनी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल के साथ शादी करेंगे. दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है. चलिए जानते हैं कौन हैं मेगन मार्कल.
तस्वीर: Stuart C. Wilson/Getty Images
अभिनेत्री
33 साल के प्रिंस हैरी अपनी 36 वर्षीय गर्लफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मार्कल पेशे से अभिनेत्री हैं और अमेरिकी टीवी ड्रामा "सूट्स" में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Invision/J. Strauss
दूसरी शादी
मार्कल का जन्म 4 अगस्त 1981 को अमेरिकी शहर लॉस एंजेलेस में हुआ. अभिनय के अलावा उन्होंने मॉडलिंग भी की है. उन्होंने 2011 में एक्टर प्रोड्यूसर से शादी की, दो साल बाद उनका तलाक हो गया.
तस्वीर: picture-alliance/empics/D. Lawson
पहली मुलाकात
हैरी और मार्कल की पहली मुलाकात जुलाई 2016 में हुई. उनके दोस्तों ने उन्हें मिलाया. जल्द ही उन्हें लेकर मीडिया में अटकलें लगने लगीं. महीनों बाद प्रिंस हैरी ने अपने इस रिश्ते की पुष्टि तो की लेकिन मीडिया को भी लताड़ा.
तस्वीर: picture-alliance/empics/N. Denette
मीडिया से नाराजगी
प्रिंस हैरी ने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह उनकी और मार्कल की निजी जिंदगी में ताकझांक कर रहा है. वैसे ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्यों को लेकर दुनिया भर में दिलचस्पी रहती है और उन पर मीडिया की तवज्जो की वजह भी यही है.
तस्वीर: picture-alliance/empics
हम साथ साथ हैं
दोनों सार्वजनिक तौर पर एक साथ पहली बार इस साल सितंबर में कनाडा के टोरंटो में दिखायी दिये. दोनों वहां पूर्व सैनिकों के लिए हो रहे खेल आयोजन के मौके पर मौजूद थे.
तस्वीर: picture-alliance/empics/D. Lawson
परिवार वाले खुश
शाही परिवार की तरफ से जारी बयान में जहां इस रिश्ते की पुष्टि की गयी है, वहीं मार्कल के माता पिता ने भी इसे लेकर खुश हैं. दोनों अपनी बेटी के शाही परिवार का सदस्य बनने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/N. Denette
हिज रॉयल हाइनेस
15 सितंबर 1984 को जन्मे हैरी शाही गद्दी पर दावेदारी के क्रम में पांचवें नंबर पर आते हैं. वह प्रिंस चार्ल्स और राजकुमारी डायना के छोटे बेटे हैं. उनका आधिकारिक टाइटिल हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस हैनरी ऑफ वेल्स है.