1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिअफगानिस्तान

तालिबान की सत्ता में वापसी के ये तीन साल कैसे रहे

१४ अगस्त २०२४

तालिबान सत्ता में वापसी की तीसरी सालगिरह मना रहा है. इन तीन सालों में अफगानिस्तान की आर्थिक मुश्किलें और बढ़ी हैं. वहां मानवीय संकट और गहराता जा रहा है. महिलाओं और लड़कियों के लिए हालात और भी मुश्किल हैं.

31 अगस्त 2021 को अपनी जीत का जश्न मनाते हुए रैली निकालते तालिबान के लड़ाके.
तालिबान इस दिन को "विजय दिवस" के रूप में मना रहा है. खबरों के मुताबिक, सालगिरह से जुड़े आयोजनों से पहले लोग काबुल के आसपास के इलाकों में बधाई के बैनर और पोस्टर लगाने में व्यस्त दिखे. इस मौके पर होने वाले खास आयोजनों से पहले इस्लामिक स्टेट के खतरे को देखते हुए काबुल और कंधार में सुरक्षा बढ़ाई गई. तस्वीर: HOSHANG HASHIMI/AFP via Getty Images

अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी को तीन साल पूरे हो गए हैं. अगस्त 2021 में अमेरिका और नाटो सेना के अफगानिस्तान से निकलने के बाद तालिबान ने बहुत नाटकीय तेजी से देश पर अपना नियंत्रण कायम किया. 

यूएन: भय का माहौल पैदा कर रही तालिबान की नैतिक पुलिस

अंतरराष्ट्रीय समर्थन वाली सरकार के प्रमुख राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए और 15 अगस्त 2021 को तालिबान ने काबुल में प्रवेश कर राष्ट्रपति आवास को अपने नियंत्रण में ले लिया.

अक्टूबर 2001 में अफगानिस्तान पर अमेरिकी हमले के एक महीने बाद नवंबर में ही नॉदर्न अलायंस ने काबुल पर जीत हासिल कर ली. तालिबान के लोग या तो भाग गए या पकड़े गए. नॉदर्न अलायंस को अमेरिकी गठबंधन फौज का समर्थन हासिल था. अफगानिस्तान में नया संविधान बना और इसके लागू होने के बाद हुए चुनाव में हामिद करजई देश के राष्ट्रपति बने. अमेरिका और पश्चिमी देशों की देखरेख में किया गया यह लोकतांत्रिक प्रयोग नाटो सेना के अफगानिस्तान छोड़़ते ही खत्म हो गया. तस्वीर: Ebrahim NorooziAP/picture alliance

तालिबान ने जश्न के लिए चुना बगराम एयरबेस

तालिबान ने सत्ता में वापसी की तीसरी सालगिरह का जश्न 14 अगस्त को बगराम एयरबेस पर मनाया. तीन साल पहले तक इस एयरबेस पर तालिबान के लड़ाके बंदी बनाकर रखे गए थे. आयोजन स्थल का यह चुनाव अफगानिस्तान में चार दशक से भी ज्यादा समय से चले आ रहे संघर्ष और ताकत का एक प्रतीक है.

यह एयरबेस अफगानिस्तान में दो महाशक्तियों के सैन्य अभियान का गढ़ रहा है. 1950 के दशक में भूतपूर्व सोवियत संघ ने यहां एयरफील्ड बनाया था. फिर जब सोवियत संघ ने 1979 में अफगानिस्तान पर हमला किया, तब बगराम उनके अभियान का मुख्य सैन्य गढ़ बना. 1989 में सोवियत संघ की अफगानिस्तान से वापसी के बाद अहमद शाह मसूद व अब्दुल राशिद दोस्तम के नेतृत्व में गठित नॉदर्न अलायंस और तालिबान के बीच छिड़े संघर्ष में भी बगराम एयरफील्ड एक प्रमुख मोर्चा बना रहा.

तालिबान के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़ रही हैं अफगान महिलाएं

2001 में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर हुए आतंकी हमले के बाद जब वॉशिंगटन ने अफगानिस्तान पर हमला किया और तालिबान को सत्ता से हटाया, तब अमेरिका ने इस बेस को अपने नियंत्रण में लेकर नए सिरे से इसका निर्माण और विस्तार किया.

दो दशक लंबे युद्ध के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान से निकलने का फैसला किया. जुलाई 2021 में जब अमेरिकी सैनिकों की आखिरी खेप बगराम एयर बेस से रवाना हुई, तब तक स्पष्ट हो चुका था कि अब राष्ट्रपति अशरफ गनी के नेतृत्व वाली अफगान सरकार के भी दिन पूरे हो चुके हैं. तालिबान की सत्ता में वापसी तकरीबन पुख्ता हो चुकी थी.

यह तस्वीर 5 जुलाई 2021 की है. तस्वीर में दिख रहे अफगान सैनिक बगराम एयरबेस की सुरक्षा में तैनात हैं. खबरों के मुताबिक, अमेरिकी सैनिकों की आखिरी खेप ने अफगान सरकार और कमांडरों को बताए बिना रात के अंधेरे में बगराम एयरबेस खाली कर दिया. इस एयरबेस में एक जेल भी थी, जहां हजारों तालिबान कैदी बंद थे. तस्वीर: Rahmat Gul/AP/picture alliance

जश्न में शामिल हुए हजारों दर्शक

इस मौके पर हुई परेड में तालिबानी सैनिकों ने मशीन गनों के साथ मार्च किया. परेड में अमेरिका और नाटो सेनाओं द्वारा पीछे छोड़े गए हेलिकॉप्टरों और टैंकों की भी नुमाइश की गई.

खबरों के मुताबिक, यह बीते तीन साल में तालिबान की ओर से आयोजित सबसे भव्य कार्यक्रम था. इस जलसे में तालिबान कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्यों समेत करीब 10,000 लोग शामिल हुए. तालिबान के सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे. प्रधानमंत्री हसन अखुंद ने एक बयान जारी कर कहा, "इस दिन अल्लाह ने अफगानिस्तान के मुजाहिद देश को एक घमंडी और आक्रमणकारी अंतरराष्ट्रीय सेना पर निर्णायक जीत दिलाई."

तालिबान के मुताबिक, कुछ विदेशी राजनयिकों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. हालांकि, इनके नाम की जानकारी नहीं दी गई है. तालिबान की नीतियों के अनुरूप, महिलाओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने की इजाजत नहीं थी.

अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों ने एक साझा बयान जारी कर बताया कि अफगानिस्तान में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है. ह्युमन राइट्स वॉच ने महिलाओं पर लगी पाबंदियां हटाने के लिए तालिबान पर दबाव बढ़ाने की अपील की. तस्वीर: Ebrahim NorooziAP/picture alliance

कथित सफलताओं के दावे, चुनौतियों का जिक्र नहीं

इस मौके पर अपनी कथित उपलब्धियों का जिक्र करते हुए तालिबान कैबिनेट के सदस्यों ने बताया कि बीते तीन साल में उन्होंने इस्लामिक कानून को मजबूत किया है और ऐसी सैन्य व्यवस्था कायम की है, जो "शांति और स्थिरता" मुहैया करती है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इस मौके पर उप प्रधानमंत्री मौलवी अब्दुल कबीर ने कहा, "इस्लामिक अमीरात ने आंतरिक मतभेदों को खत्म किया है और देश में एकता और सहयोग की गुंजाइश बढ़ाई है." तालिबान अपनी सरकार को आधिकारिक तौर पर "इस्लामिक अमीरात" कहता है.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संदेश देते हुए मौलवी अब्दुल कबीर ने कहा, "किसी को भी देश के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने दिया जाएगा और अफगान भूभाग का किसी भी देश के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जाएगा."

दो साल में तालिबानी शासन ने छीन ली महिलाओं की आजादी

इस मौके पर अफगानिस्तान में मूलभूत मानवाधिकारों की स्थिति, महिला अधिकारों का गंभीर हनन, बेरोजगारी और आर्थिक परेशानी जैसे मुद्दों पर तालिबान के किसी भी नेता ने कोई बयान नहीं दिया. दशकों से जारी संघर्ष और अस्थिरता के कारण लाखों की संख्या में अफगान नागरिक भुखमरी की कगार पर हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन चेतावनी देते हैं कि देश में मानवीय सहायता मुहैया कराने के अभियानों में फंड की गंभीर कमी है.

तालिबान के शासन के इन तीन सालों में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब हुई है. संयुक्त राष्ट्र कहता है कि महिलाओं को जैसे सार्वजनिक जीवन से मिटा दिया गया है. इसका असर कुछ हजार या लाख महिलाओं तक सीमित नहीं है. लड़कियों से पढ़ने-लिखने के मौके छीनना और महिलाओं को काम ना करने देना, कई पीढ़ियों को पीछे ले जा रहा है. तस्वीर: Ebrahim Noroozi/AP Photo/picture alliane

महिलाओं और लड़कियों की गंभीर स्थिति

तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद यहां लड़कियों और महिलाओं से मूलभूत अधिकार छीन लिए गए हैं. उनपर कई सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं. मसलन, छठी कक्षा से आगे उनकी पढ़ाई पर बैन है. वे पार्क जैसी सार्वजनिक जगहों पर भी नहीं जा सकतीं. वे किसी पुरुष के बिना कहीं यात्रा नहीं कर सकती हैं. उनके ऊपर सिर से पांव तक खुद को ढके रखने की अनिवार्यता है.

वर्ल्ड बैंक के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में तालिबान के सत्ता पर नियंत्रण से पहले अफगानिस्तान के कुल कामगारों में महिलाओं की हिस्सेदारी 14.8 प्रतिशत थी. बीते तीन साल में यह घटकर 4.8 फीसदी पर पहुंच गई है.

अफगानिस्तान में तालिबान के दो साल

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि तालिबान की वापसी के बाद अफगानिस्तान महिलाओं और लड़कियों के लिए सबसे दमनकारी देश बन गया है. अपने बयान में यूएन ने कहा कि अफगानिस्तान के नए शासकों ने कमोबेश अपना सारा ध्यान "ऐसे नियम लागू करने में लगाया है, जिनके कारण ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां अपने घरों में फंसकर रह गई हैं."

कई मानवाधिकार संगठन आशंका जताते हैं कि अगर तालिबान के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई कूटनीतिक संवाद ना हो तो अफगानों, खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों की स्थिति बेहतर करना काफी मुश्किल हो जाएगा.

अमेरिका में अधर में लटकीं अफगान सेना की महिला कमांडर

03:02

This browser does not support the video element.

किन देशों के साथ हैं तालिबान के संबंध

किसी भी देश ने अभी तक तालिबान को अफगानिस्तान की वैध सरकार के रूप में अधिकारिक मान्यता नहीं दी है. कई देशों ने कहा है कि तालिबान को मान्यता देना मुद्दों पर निर्भर करता है. इन मुद्दों में समावेशी सरकार बनाना, महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित करना और कट्टरपंथी समूहों से संबंध तोड़ना शामिल है.

एमनेस्टी: तालिबान का महिलाओं के प्रति बर्ताव मानवता के खिलाफ अपराध

हालांकि रूस, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समेत करीब एक दर्जन देशों की काबुल में राजनयिक उपस्थिति है. कुछ देशों ने तालिबान द्वारा नियुक्त किए गए राजनयिकों को भी अपने यहां जगह दी है. पाकिस्तान ने अक्टूबर 2021 में ही पूर्व अफगान दूतावास तालिबान के सुपुर्द कर दिया था. ईरान ने फरवरी 2023 में तेहरान स्थित अफगान दूतावास तालिबान को दे दिया था.

अप्रैल 2022 में रूस ने मॉस्को स्थित अफगान दूतावास भी तालिबान को सौंप दिया. जनवरी 2024 में चीन ने अपने यहां तालिबान द्वारा नियुक्त किए गए राजदूत को स्वीकार्यता दी. हालांकि, चीन ने यह भी कहा कि वह अभी भी तालिबान सरकार को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं देता है. तुर्की के इस्तांबुल शहर में अफगान वाणिज्यिक दूतावास भी तालिबान के पास है.

ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय संघ के भी कई देश काबुल में अपने दूतावास फिर शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मुख्य मकसद क्षेत्र में अपनी एक सामरिक उपस्थिति बनाए रखना और महिला अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में कूटनीतिक प्रयास करना है. इटली ने हाल ही में इससे जुड़ी तैयारियों पर भी काम किया.

एसएम/सीके (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें