1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस के जंगलों में लगी आग के चलते फंसे हजारों सैलानी

२४ जुलाई २०२३

ग्रीस के रोड्स आईलैंड पर जंगलों में लगी भयानक आग के कारण हजारों सैलानी फंस गये हैं. बीते हफ्ते कई दिनों चल रही लू के कारण आग भड़क उठी और तापमान 46 डिग्री के पार चला गया. यह द्वीप सैलानियों की पसंदीदा जगह है.

ग्रीस पिछले 10 दिनों से लू की चपेट में है.
ग्रीस पिछले 10 दिनों से लू की चपेट में है.तस्वीर: Argiris Mantikos/Xinhua/IMAGO

ग्रीक आइलैंड के जंगल में आग लगने के बाद होटलों से पर्यटकों को बाहर निकाल दिया गया. हजारों ब्रिटिश, फ्रांसीसी और जर्मन पर्यटक घर जाने के लिए उड़ान भरने की कोशिश में रविवार को रोड्स एयरपोर्ट पर रुके हुए थे. रोड्स ग्रीस के दक्षिण-पूर्वी तट पर डोडेकेनी द्वीपसमूह में स्थित है. आग ऐसे समय में लगी है जब सैरसपाटे का मौसम चल रहा है.

ग्रीक द्वीपों पर रहने वाले मूल निवासी क्यों चिंतित हैं?

द्वीप पर लगातार छठे दिन भीषण आग के कारण सैलानी फंसे हुए थे. इस दौरान, कई लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए घंटों चिलचिलाती गर्मी में पैदल चलकर एयरपोर्ट आना पड़ा. ब्रिटिश पर्यटक केली स्क्विरेल ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "हम गर्मी में लगभग छह घंटे तक चले."

रोड्स ग्रीस के दक्षिण-पूर्वी तट पर डोडेकेनी द्वीपसमूह में स्थित है.तस्वीर: Aristidis Vafeiadakis//ZUMAPRESS.com/picture alliance

स्क्विरेल ने कहा कि जब वह शनिवार को अपने होटल के पूल के पास बैठी थीं, तभी उन्होंने "आग की लपटें" आती देखीं. उन्होंने बताया कि पुलिस रिसेप्शन पर आई और सभी को समुद्र तट पर जाने के लिए कहा और जिसके बाद लोग समुद्र तट की ओर भागे.

ग्रीस आने वाले सैलानियों की पसंदीदा जगहों में से एक

साल 2022 में; रोड्स में 25 लाख सैलानी आये थे. यह द्वीप ग्रीस आने वाले सैलानियों की पसंदीदा जगहों में से एक है. द्वीप के पूरे पूर्वी तट पर होटल बने हुए हैं.

खुदाई में 2500 साल पुराने हेलमेट मिले, ग्रीक साम्राज्य की निशानियां

प्रमुख ट्रैवल एजेंसी टीयूआई ने घोषणा की कि वह रोड्स में ज्यादा पर्यटकों को लाने वाली सभी उड़ानें निलंबित कर रहे हैं. द्वीप के मध्य और दक्षिणी हिस्से में मौजूद में कुल 12 कस्बों और गांवों को खाली करा लिया गया है. इसमें लिंडोस भी शामिल है, जो यात्रियों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक है. इसकी पहाड़ी की चोटी पर एक्रोपोलिस है.

द्वीप पर लगातार छठे दिन भीषण आग के कारण सैलानी फंसे हुए थे. तस्वीर: Argyris Mantikos/Eurokinissi/AP/picture alliance

हजारों लोगों के लिए आपातकालीन व्यवस्था

द्वीप के अधिकारियों ने घर ये होटल छोड़ने पर मजबूर हजारों लोगों के लिए आपातकालीन व्यवस्था की है. इन लोगों को जिम, स्कूलों और कांफ्रेंस सेंटर में रहने की व्यवस्था की गई है. ग्रीस पिछले 10 दिनों से लू की चपेट में है. सप्ताह के अंत में स्थानीय स्तर पर तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. रोड्स में आग तेज हवाओं के कारण भड़की थी. हालांकि अब इसमें कमी आई है. ग्रीस के राष्ट्रीय मौसम विभाग, ईएमवाई के अनुसार, रविवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जलवायु परिवर्तन की वजह से बीते सालों में जंगल की आग का दायरा बढ़ता जा रहा है. 

पीवाई/एनआर (एएफपी)

ऐसे बनता है ग्रीस का वर्ल्ड फेमस फेटा चीज

04:47

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें