चीन: सप्ताह में तीन घंटे ही बच्चे खेल पाएंगे ऑनलाइन गेम
३१ अगस्त २०२१
चीन में ऑनलाइन गेम के लिए बनाए गए नए नियमों के अनुसार 18 साल से कम उम्र के बच्चे सप्ताह में केवल तीन घंटे ही गेम खेल पाएंगे. चीनी अधिकारियों ने समाज पर गेमिंग के प्रभाव पर चिंता जाहिर की है.
विज्ञापन
चीन में अधिकारियों ने ऑनलाइन गेमिंग पर नियम कड़े करने का फैसला किया है. सोमवार को प्रकाशित हुए नए नियमों के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को हफ्ते में तीन घंटे से ज्यादा ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने की इजाजत नहीं होगी.
नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन (एनपीपीए) ने एक नई अधिसूचना में कहा कि बच्चे शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार और रविवार की देर शाम 8 बजे से रात 9 बजे के बीच ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं.
देश में वीडियो गेम की निगरानी करने वाले नियामक के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन बच्चे तय समय पर एक घंटा गेम खेल सकते हैं. इससे पहले 18 साल तक के बच्चों को प्रतिदिन 90 मिनट वीडियो गेम खेलने की इजाजत थी.
वीडियो गेम्स की कुछ दिलचस्प बातें
क्या आप जानते हैं कि सुपर मारियो को उसका नाम कहां से मिला? क्या आपको यह पता है कि डॉक्टरों को वीडियो गेम क्यों खेलनी चाहिए? कुछ ऐसे सवालों के जवाब, यहां..
तस्वीर: NVIDIA Corporation
रिकॉर्ड स्पीड
रिकॉर्ड स्पीड आप एक सेकंड में कितनी गोलियां चला सकते हैं? जापान के तोशियूकी ताकाहाशी एक सेकंड में 16 बार बटन दबा सकते हैं. उनका रिकॉर्ड है कि गेम "स्टार सोल्जर" में उन्होंने एक सेकंड में 12 शॉट मारे.
तस्वीर: picture-alliance/ZB
सबसे मशहूर
सुपर मारियो दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय वीडियो गेम कैरेक्टर है. इसे अपना नाम एक असली इंसान: मारियो सेगेल से मिला जो कि वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी निनटेंडो को गोदाम दिलवाते थे. जानिए मारियो की पूरी कहानी ऊपर दिए "+और" पर क्लिक कर के.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Pleul
गेम में फिल्म?
हॉलीवुड के एक्टर भी समझ चुके हैं कि हिट होना है तो सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, गेम्स की दुनिया में भी मेहनत करनी होगी. अभिनेत्री एलन पेज को यहां गेम बियॉन्ड टू सोल्स में देखा जा सकता है. वहीं टूम्ब रेडर और रेजिडेंट इविल गेमों की सफलता के बाद इन पर फिल्में बनीं.
तस्वीर: Sony Computer Entertainment/Quantic Dream
ऑपरेशन से पहले गेम!
अमेरिका में हुई एक रिसर्च दिखाती है कि वीडियो गेम खेलना मेडिकल के स्टूडेंट्स और खास कर सर्जनों के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे एकाग्रता बढ़ती है. जो सर्जन वीडियो गेम खेलते हैं, वे ऑपरेशन थिएटर में कम गलतियां करते हैं.
तस्वीर: Colourbox/Monkey Business Images
हिंसा के लिए जिम्मेदार?
बहुत से लोगों का मानना है कि वीडियो गेम आपको हिंसक और गुस्सैल बना देती हैं. अमेरिका में आए दिन स्कूलों में होने वाली गोलीबारी के लिए भी वीडियो गेम को जिम्मेदार ठहराया गया है.
तस्वीर: Imago/epd
गेम में असल जिंदगी
ऐसी भी कई गेम्स हैं जो असल जिंदगी के अनुभवों को दर्शाती हैं, जैसे फ्रंटियर्स में आप शरणार्थी का किरदार निभाते हैं, जिसे किसी तरह यूरोप की सीमा तक पहुंचना है. इससे आम लोगों को भी उनकी दिक्कतों का अहसास होता है.
तस्वीर: Frontiers
अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
वीडियो गेम अब स्क्रीन के आगे बैठ कर शौकिया तौर पर टाइम पास करने का ही जरिया नहीं रही हैं, अब इनकी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी होती हैं और इनाम कई बार करोड़ों में होता है. गेमिंग की दुनिया कैसे बदली, जानने के लिए लिए ऊपर दिए "+और" पर क्लिक करें.
तस्वीर: picture alliance/P. Kneffel
रईस बनाते वीडियो गेम
किसी गेमिंग प्रतियोगिता में अब तक की सबसे बड़ी इनाम राशि रही है 1.8 करोड़ डॉलर. डॉटा2 नाम की यह प्रतियोगिता जब 2011 में शुरू हुई, तब इनाम था 16 लाख डॉलर. "+और" पर क्लिक कर के जानें अमीर बनने के कुछ आसान नुस्खे.
तस्वीर: NVIDIA Corporation
8 तस्वीरें1 | 8
वीडियो गेम पर इतनी सख्ती क्यों?
चीन की कम्युनिस्ट सरकार अपने युवाओं पर गेमिंग के नकारात्मक प्रभाव से लेकर बुरी आदतों, और आंखों पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित है.
प्रतिबंध वैश्विक गेमिंग बाजार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. चीन में लाखों युवा ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े हुए हैं और दुनिया भर के ऑनलाइन गेम डेवलपर्स चीन को अहम बाजार मानते हैं.
चीन के ऑडियो-वीडियो और डिजिटल पब्लिशिंग एसोसिएशन के मुताबिक, इस साल की पहली तिमाही में उद्योग ने लगभग 20 अरब डॉलर की कमाई की है. अधिकारियों ने ऑनलाइन वीडियो गेम को "आध्यात्मिक अफीम" बताया है. उसका मानना है कि बच्चे इसके आदी हो रहे हैं, जो उनके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है.
कहा जा रहा है कि ऑनलाइन गेम पर नए नियम समाज पर बेहतर पकड़ बनाने के बीजिंग के प्रयासों का एक हिस्सा है.
चीन में ऑनलाइन गेम खेलने के लिए अपने पहचान पत्र से पंजीकरण कराना जरूरी है ताकि बच्चे अपनी उम्र के बारे में झूठ न बोल सकें. इस तरह के खेलों की पेशकश करने वाली कंपनियों को भी निर्धारित समय से अलग हटकर नाबालिगों को ऐसी सेवाएं देने की मनाही है.
अलीबाबा ग्रुप की टेक्नोलॉजी कंपनी और टेंसेंट जैसी कंपनियों पर चीनी सरकार पहले ही सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है और नए नियमों की घोषणा के तुरंत बाद प्रमुख ऑनलाइन वीडियो गेम कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है.
हालांकि, एनपीपीए के बयान में यह उल्लेख नहीं किया गया है कि नियम तोड़ने वालों को कैसे दंडित किया जाएगा.
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
सबसे ज्यादा वीडियो गेम खेलने वाले देश
वीडियो गेमिंग का नया बाजार एशिया में है. 2021 में वीडियो गेमिंग से 154.6 अरब डॉलर का रेवेन्यू आने का अनुमान है. स्टैटिस्टा के मुताबिक ये होंगे 10 सबसे बड़े बाजार...
तस्वीर: Annapurna Interactive/AP/picture alliance
वीडियो गेमिंग के सबसे बड़े बाजार
वीडियो गेमिंग के मामले में भारत का नंबर सातवां हैं. और ये हैं टॉप 10 देश.
इस साल चीन वीडियो गेमिंग का सबसे बड़ा बाजार रहने वाला है. वहां से 49.3 अरब डॉलर यानी लगभग 3,653 अरब रुपये की आमदनी होगी. 2025 तक यह बढ़कर 71.2 अरब डॉलर यानी लगभग 5,283 अरब रुपये हो सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Zhejiang Daily
अमेरिका
अमेरिका में 2021 में वीडियो गेमिंग से 30.4 अरब डॉलर का रेवेन्यू पैदा होगा जो 2025 तक बढ़कर 42.5 अरब डॉलर हो जाएगा.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Altaffer
जापान
जापान में 18.2 अरब डॉलर की आय 2021 में होगी जो पांच साल में 24 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Sasahara
दक्षिण कोरिया
2021 में वीडियो गेमिंग से 6.2 अरब डॉलर कमाई का अनुमान है जो 2025 तक बढ़कर 8.7 अरब डॉलर हो जाएगी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/AFP/Y. Tsuno
युनाइटेड किंग्डम
यूरोप में वीडियो गेमिंग का सबसे बड़ा बाजार ब्रिटेन है, जहां इस साल 6.1 अरब डॉलर की आमदनी का अनुमान है. 2025 तक यह आमदनी बढ़कर 8.6 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है.
तस्वीर: Getty Images/P. Summers
भारत
वीडियो गेमिंग की भारत में पहुंच लगातार बढ़ रही है. इस साल इससे 5.2 अरब डॉलर की आमदनी का अनुमान है जो 2025 में ब्रिटेन के बराबर यानी 8.6 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी.
तस्वीर: Getty Images/L. Schulze
फ्रांस
2.7 अरब डॉलर के रेवेन्यु के अनुमान के साथ फ्रांस इस साल दस सबसे बड़े बाजारों में बना रहेगा. 2025 तक यह आंकड़ा बढ़कर 3.8 तक पहुंच सकता है.