1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी का थुरिंजिया कैसे बना धुर-दक्षिणपंथी पार्टी का गढ़

येंस थुराऊ
३० अगस्त २०२४

पूर्वी जर्मनी का छोटा सा राज्य थुरिंजिया अपने कवियों, शीतकालीन खेलों, वैज्ञानिक अनुसंधान, और स्वादिष्ट सॉसेज के लिए प्रसिद्ध है. हालांकि, अब यह राज्य धुर-दक्षिणपंथी ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी का गढ़ भी बन गया है.

जर्मनी के दो सबसे प्रसिद्ध लेखक गोएथे और शिलर थुरिंजिया इलाके से ही थे
जर्मनी के दो सबसे प्रसिद्ध लेखक गोएथे और शिलर थुरिंजिया इलाके से ही थे तस्वीर: Andreas Franke/picture alliance

थुरिंजिया राज्य का वाइमर शहर सांस्कृतिक विरासत से भरा हुआ है. लेखक गोएथे और शिलर जैसे दिग्गज विचारक यहां रहे. जर्मनी का मशहूर डिजाइन स्कूल 'बाउहाउस' भी इसी शहर में है, जिसने दुनिया को क्रांतिकारी आधुनिक डिजाइन दिए. दूसरे शब्दों में कहें, तो वाइमार जर्मनी का ऐसा शहर है जहां कलाकार और साहित्यकार खिंचे चले आए और इस शहर के जादू में उलझे रह गए. यही नहीं, जर्मनी के पहले लोकतंत्र 'वाइमार रिपब्लिक' को उसका नाम भी इसी शहर ने दिया, क्योंकि इस रिपब्लिक की स्थापना के लिए राष्ट्रीय सभा की पहली बैठक 1919 में यहीं हुई थी.

हालांकि, शहर के ठीक बाहर नाजी काल का भयानक बुखेनवाल्ड यातना शिविर भी मौजूद है. कथित तौर पर 1937 से 1945 के दौरान 54 हजार लोग इस यातना शिविर में मार दिए गए थे. लाखों लोगों को यहां बंदी बनाकर रखा गया था. क्रूरता की इस निशानी पर आज एक स्मृति स्थल, संग्रहालय और डॉक्युमेंटेशन सेंटर बनाया गया है. 

क्या जल्द ही जर्मनी के एक राज्य में बन सकती है "फासिस्ट" सरकार

थुरिंजिया अपने शहर आइजेनाख के लिए भी प्रसिद्ध है. इसी शहर में समाज सुधारक मार्टिन लूथर ने जर्मन में बाइबिल का अनुवाद किया था. राज्य की राजधानी एरफुर्ट का सेंट मैरी कैथेड्रल भी काफी लोकप्रिय है. साथ ही, राज्य प्राकृतिक संसाधनों से भी भरा हुआ है, जिनमें रेनस्टाइग हाइकिंग ट्रेल और थुरिंजिया फॉरेस्ट शामिल है.

थुरिंजिया जर्मनी के केंद्र में स्थित है. यह किसी अन्य देश की सीमा से जुड़ा हुआ नहीं है. इसके पूर्व और उत्तर-पूर्व में सैक्सनी और सैक्सनी अनहाल्ट, उत्तर-पश्चिम में लोवर सैक्सनी, और पश्चिम एवं दक्षिण में हैसेन और बवेरिया स्थित है.

आर्थिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध

थुरिंजिया एक छोटा राज्य है जिसकी आबादी करीब 21 लाख है. इसकी अर्थव्यवस्था में छोटी कंपनियों का दबदबा है. हालांकि, कुछ बड़ी कंपनियां भी यहां मौजूद हैं. लेंस बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कंपनियां जाइस और जेनोप्टिक येना में मौजूद हैं. वहीं, ओपल जैसी कार निर्माता कंपनियां आइजेनाख में हैं. कम्युनिस्ट काल के दौरान पूर्वी जर्मन वार्टबुर्ग ब्रांड का निर्माण भी यहीं हुआ था.

थुरिंजिया की निचली पर्वत श्रृंखला और हाइनिष नैशनल पार्क हाइकिंग करने वाले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वहीं, ओबरहॉफ न सिर्फ थुरिंजिया का लोकप्रिय शीतकालीन खेल रिजॉर्ट है, बल्कि यह बायथलॉन और नॉर्डिक में कई ओलंपिक एवं विश्व चैंपियन का जन्मस्थान भी है.

थुरिंजिया के ब्राटवुर्स्ट को यूरोपीय संघ ने संरक्षित ट्रेडमार्क घोषित किया है और सॉसेज के इतिहास को याद रखने के लिए 2006 में म्यूलहाउजन शहर में एक ‘जर्मन ब्राटवुर्स्ट संग्रहालय' खोला गया. 

थुरिंजिया के अन्य प्रसिद्ध लोगों में आइजेनाख में जन्मे संगीतकार योहान सेबास्टियान बाख, इनसाइक्लोपीडिया के पब्लिशर फ्रेडरिक अर्नोल्ड ब्रॉकहाउस और टॉप मॉडल ईवा पैडबर्ग शामिल हैं.

संरचनात्मक रूप से रूढ़िवादी राज्य

1990 में जर्मनी के एकीकरण के बाद, थुरिंजिया आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा था. यहां बेरोजगारी काफी ज्यादा थी, खासकर ग्रामीण इलाकों में. 2005 तक यहां बेरोजगारी दर 17.1 फीसदी थी. हालांकि, 2024 तक आते-आते यहां के हालात में काफी सुधार आया है. अब यहां बेरोजगारी दर महज 6.1 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत 5.7 फीसदी से थोड़ा ज्यादा है. थुरिंजिया की राजधानी एरफुर्ट यहां का सबसे बड़ा शहर है, जहां करीब 2,10,000 लोग रहते हैं. वहीं, इसके बाद येना दूसरा सबसे बड़ा शहर है जहां करीब 1,10,000 लोग रहते हैं.

पूर्वी जर्मनी में एएफडी को इतनी सफलता क्यों मिल रही है

03:44

This browser does not support the video element.

जर्मनी के एकीकरण के बाद से थुरिंजिया कई वर्षों तक रूढ़िवादी क्रिश्चियन डेमोक्रैटिक यूनियन (सीडीयू) का एक सुरक्षित गढ़ था. नवंबर 1990 से दिसंबर 2014 तक, सीडीयू के चार नेताओं ने राज्य की सत्ता संभाली. सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले बर्नहार्ड फोगेल मूल रूप से पश्चिमी जर्मनी के रहने वाले थे. वे पहले राइनलैंड पैलेटिनेट राज्य के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने 1992 से 2023 तक एरफुर्ट में राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया.

2014 के बाद से, वामपंथी पार्टी के बोडो रामेलोव लगातार मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हैं. वह वर्तमान में एसपीडी और ग्रीन्स के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. वहीं, सीडीयू ने इसे अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया हुआ है.

एएफडी का गढ़ बन रहा थुरिंजिया

जर्मनी के एकीकरण के तुरंत बाद थुरिंजिया में दक्षिणपंथी चरमपंथी केंद्र बन गए, खासकर ग्रामीण इलाकों में. इसका सबसे खराब स्वरूप येना में नव-नाजी "नेशनल सोशलिस्ट अंडरग्राउंड (एनएसयू)” आतंकवादियों के तौर पर देखने को मिला. 2000 से लेकर 2007 तक, उन्होंने दस लोगों की हत्या कर दी. इनमें नौ लोग जातीय अल्पसंख्यक प्रवासी और एक महिला पुलिसकर्मी थी.

पुलिस ने इस मामले में अपराधियों की पहचान करनी शुरू की, जिसके बाद उनमें से दो ने नवंबर 2011 में आत्महत्या कर ली. आज थुरिंजिया दक्षिणपंथी पॉप्युलिस्ट से दक्षिणपंथी चरमपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) के गढ़ों में से एक बन गया है. सितंबर में यहां प्रदेश की विधायिका के लिए चुनाव होना है. 26 जून को जारी ताजा चुनावी सर्वेक्षणों में यहां एएफडी का जन समर्थन करीब 29 फीसदी है. 22.4 फीसदी समर्थन के साथ क्रिश्चियन डेमोक्रैटिक यूनियन (सीडीयू) दूसरे नंबर पर है.

ब्यॉर्न होएके थुरिंजिया की प्रांतीय विधानसभा में एएफडी के विधायक दल के नेता और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रमुख उम्मीदवार हैं. वे 2014 में पहली बार राज्य के सदन में पहुंचे थे. वे एएफडी के कट्टर-दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी विंग से जुड़े हुए हैं और उन्हें काफी प्रभावशाली माना जाता है. एएफडी के चुनाव जीतने पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना है.

हाल ही में ब्यॉर्न होएके को प्रतिबंधित नाजी नारा लगाने का दोषी पाया गया है. संविधान की सुरक्षा के लिए बना संघीय कार्यालय अब एएफडी की थुरिंजिया इकाई को पुष्ट धुर-दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह के तौर पर बताता है. 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें