अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ चुप्पी तोड़ने वाली महिलाओं को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. 2017 में महिलाओं के यौन उत्पीड़न से जुड़े कई बड़े मामले सामने आये.
विज्ञापन
टाइम पत्रिका ने बुधवार को अपने पर्सन ऑफ द ईयर का एलान किया. इसके तहत उन सभी महिलाओं के हौसले को सम्मानित किया गया है जिन्होंने अपने खिलाफ यौन हमले और दुर्व्यवहार के बारे दुनिया को खुल कर बताने की हिम्मत की. इससे ऐसे कई मामले सामने आये जिन पर या तो पर्दा पड़ा था फिर जिन्हें अनदेखा किया जा रहा था.
टाइम का कहना है, "लग सकता है कि यह अहसास रातों रात पैदा हुआ. लेकिन मुद्दा सालों, दशकों और सदियों से सुलग रहा है. महिलाएं अपने ऐसे बॉस या सहकर्मियों के हाथों उत्पीड़न का शिकार हुई जिन्होंने न सिर्फ सीमारेखा को पार किया, बल्कि शायद वे यह जानना ही नहीं चाहते थे कि कोई सीमारेखा है भी." पत्रिका के मुताबिक, "उन्हें दुष्परिणाम भुगतने, खारिज होने और नौकरी से निकाले जाने का डर था और नौकरी खोने के बारे में वह सोच नहीं सकती थीं."
हार्वे वाइनस्टीन पर आरोप लगाने वाली महिलाएं
न्यूयॉर्क की अदालत ने हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टीन को 23 साल जेल की सजा सुनाई. वाइनस्टीन पर बलात्कार और यौन हमलों के दोष सिद्ध हुए. मीटू आंदोलन शुरू ही वाइनस्टीन से हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Rousseau
ग्वेनेथ पाल्ट्रोव
एमा फिल्म की कास्टिंग के दौरान वाइनस्टीन ने ग्वेनेथ पाल्ट्रोव को मुलाकात के लिए बुलाया. ऑस्कर विजेता अभिनेत्री पाल्ट्रोव के मुताबिक मुलाकात के दौरान वाइनस्टीन ने उन पर हाथ रखा और कहा, "मसाज के लिए बेडरूम में जाना" चाहिए. पाल्ट्रोव के मुताबिक उस वक्त, "मैं बच्ची थी और मैं स्तब्ध रह गयी."
तस्वीर: Getty Images/F. Harrison
एंजेलिना जोली
न्यू यॉर्क टाइम्स से बातचीत में एंजेलिना जोली ने कहा, "जवानी के दिनों में हार्वे वाइनस्टीन के साथ मेरा अनुभव बुरा रहा और उसका नतीजा यह निकला कि मैंने उनके साथ आगे कभी काम न करने का फैसला किया. मैंने औरों को भी आगाह किया."
तस्वीर: Getty Images/J. Merritt
केट बेकिंस्ले
केट बेकिंस्ले का आरोप है कि वाइनस्टीन ने एक फिल्म के बहाने उन्हें होटल के कमरे में बुलाया और फिर उनके सामने अपना गाउन खोल दिया.
तस्वीर: AP
हीथर ग्रैहम
हीथर ग्रैहम को हार्वे वाइनस्टीन ने अपने दफ्तर में बुलाया और कहा, "जब मैं दूसरे शहर में होता हूं तो मैं किसी भी दूसरी महिला के साथ सो सकता हूं. मेरी पत्नी को इससे कोई परेशानी नहीं हैं." उनके यह शब्द सुनकर हीथर ग्रैहम असहज हो गयीं और वहां से निकल गयीं.
तस्वीर: AP
एश्ले जूड
एश्ले जूड के मुताबिक 20 साल पहले वाइनश्टीन ने उन्हें नाश्ते पर मुलाकात के लिए बुलाया. और बहाने के जरिये होटल के कमरे तक ले गये. और फिर उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की.
तस्वीर: Getty Images/V.Gurgah
कारा डेलेविग्ने
एक्ट्रेस और मॉडल कारा डेलेविग्ने ने ट्विटर पर कहा, "मीटिंग के बाद उन्होंने मुझे बात करने के लिए रोका. बाकी सब जा चुके थे. जब हम ही दोनों बचे तो उन्होंने कहा कि उनके साथ कितनी अभिनेत्रियां सोयी हैं और उन्होंने उनका करियर कैसे बनाया."
तस्वीर: Wilson/Getty Images
लेया सेडॉ
फ्रांसीसी अभिनेत्री लेया सेडॉ ने ब्रिटिश अखबार द गार्डियन में लिखा, "हम सोफे में बैठकर बात कर रहे थे, तभी वह मेरे ऊपर झपट गये और किस करने की कोशिश करने लगे. मुझे बहुत जोर लगाकर उन्हें रोकना पड़ा. और मैं कमरे से निकल गयी."
तस्वीर: Tsuji/Getty Images
एशिया अर्जेंटो
इटैलियन अभिनेत्री और डायरेक्टर वाइनस्टीन की कंपनी के साथ काम कर रही थी. एशिया के मुताबिक, काम के दौरान वाइनश्टाइन ने उनसे बलात्कार किया.
तस्वीर: picture alliance / landov
कई और मामले
सोफी डिक्स, रोजाना आरक्वेट, मीरा सोरविनो, जोए ब्रोक, आम्ब्रा बेटिलाना, रोमोला गैराई, कैथरीन कैंडल, रोज मैकगवन, एमा डे काउंस, लॉरेन सिवान, डॉन डनिंग, लिजा कैम्बेल और टॉमी ऐन रॉबर्ट्स समेत कई और महिलाओं ने भी वाइनस्टीन पर बलात्कार या बलात्कार की कोशिश के आरोप लगाये हैं.
पत्रिका ने अपने कवर पर जिन महिलाओं को को जगह दी, उनमें अभिनेत्री एशले जूड शामिल हैं. जूड हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कई महिलाओं में शामिल हैं. वाइनस्टीन के बेनकाब होने के बाद सैकड़ों महिलाओं ने अपने उत्पीड़न के बारे में बात की. दुनिया भर में #MeToo के महिलाओं ने साथ अपने यौन उत्पीड़न के बारे में बताया.
कई बड़े पत्रकारों, राजनेताओं और उद्योगपतियों पर भी संगीन आरोप लगे जिनमें केविन स्पेसी, जॉर्ड एच डब्ल्यू बुश, चार्ली रोज, और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी शामिल हैं. टाइम पत्रिका हर साल दिसंबर में किसी ऐसे व्यक्ति, समूह या विचार को पर्सन ऑफ द ईयर चुनती है, जिसके कारण दुनिया पर अच्छा या बुरा लेकिन व्यापक असर पड़ा हो.