कला
फुटबॉल के करतब दिखाती किटी शाश
६ अप्रैल २०१८विज्ञापन
मौत का कुंआ और एक लड़की
केवल 18 साल की एक इंडोनेशियाई लड़की को देखने खूब भीड़ उमड़ती है. स्थानीय भाषा में ‘टॉन्ग सेटान’ यानि शैतान की नली कहे जाने वाले एक कुएं में कामिला पूर्बा मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेहद खतरनाक खेल दिखाते हैं. देखिए झलकियां.
मोटरसाइकिल पर करतब दिखाने से पहले किसी भी दूसरे शो की तरह ही मेकअप लगाकर भी तैयार रहना पड़ता है.
इंडोनेशिया के डेलिसेरडांग के नाइट कार्निवाल में अपनी बारी की प्रतीक्षा करती कार्मिला पूर्बा.
पूर्बा को मोटरसाइकिल का ये जोखिम भरा खेल सिखाने वाले टोरा पालेवी शो से पहले बाइक को चेक करते हुए.
शैतान की नली कहे जाने वाले एक कुएं में पूर्बा और तीन अन्य राइडर एक महीने लगातार हर रात बेहद खतरनाक खेल दिखाते हैं.
पूर्बा बाइक चलाते हुए किसी के मुंह से सिगरेट उठा लेना या दूसरे सवार के साथ हाथ पकड़ कर कुएं में गोल गोल घूमने जैसे कारनामे करती है.
मौत के कुंए में अपनी मोटरसाइकिल पर सवार पूर्बा साथ साथ कई करतब भी दिखाती है.
दर्शक लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं. पूर्बा के पोस्टर के पास लगी लाइन.
अपने परिवार के एक बच्चे को उठाए पूरे मेले के मैदान में घुमाती पूर्बा.
8 तस्वीरें1 | 8