1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१६ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

Großbritannien Labour-Politikerin Jo Cox
तस्वीर: picture-alliance/empics/Y. Mok
1. उत्तरी इंग्लैंड में ब्रिटिश सांसद पर चली गोली
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ब्रि​टेन में लेबर पार्टी की सांसद जो कॉक्स पर उनके संसदीय क्षेत्र बिर्सटल में बंदूक चली चली. उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि इस घटना में हाथ होने के संदेह में एक 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
2. इस्लामिक स्टेट कर रहा है यजीदियों का नरसंहार: संयुक्त राष्ट्र
तस्वीर: Reuters
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का कहना है कि इस्लामिक स्टेट सीरिया और इराक में यजीदियों के खात्मे के लिए उनकी हत्या और यौनदास बनाने जैसे अपराध कर रहा है. इस्लामिक स्टेट ने इस समुदाय के 40 लाख लोगों को इन अपराधों का शिकार बनाया है.
3. इराक के हों तीन हिस्से: वरिष्ठ कुर्द नेता
तस्वीर: Reuters/A. Jadallah
कुर्दिस्तान रिजनल गवर्मेंट केआरजी की सुरक्षा परिषद के मुखिया मसरूर बर्जानी ने कहा है कि एक बार इस्लामिक स्टेट से पूरी तरह आजाद करा लेने के बाद इराक के तीन हिस्से कर देने चाहिए. उनके मुताबिक एक हिस्सा ​सु​न्नी समुदाय को, एक शिया समुदाय को और ​एक हिस्सा कुर्दों को दिया जाना चाहिए, ताकि लंबे समय से जारी इन समुदायों के बीच के आपसी टकरावों से बचा जा सके.
4. पेरिस की सड़कों में रैली पर प्रतिबंध की चेतावनी की आलोचना
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/C. Paris
पेरिस की सड़कों में चल रहे मजदूर संघों के आंदोलन के बीच राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद की ओर से आगे की रैलियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए फ्रांस के सीजीटी संघ के नेता फिलिपे मार्टिनेज ने कहा है कि श्रम कानूनों में बदलाव के खिलाफ और भी अधिक रैलियां की जाएंगी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार कानूनी तरीके से किए जा रहे प्रतिरोधों का दमन कर रही है.
5. ईयू के लिए ब्रिटेन की सदस्यता अ​हम: पूर्व ईयू प्रमुख
तस्वीर: Radike/Institut für Auslandsbeziehungen e.V.
यूरोपीय परिषद के पूर्व अध्यक्ष जैक डेलॉर का कहना है कि यूरोपीय संघ में ब्रिटेन की सदस्यता का बरकार रहना ब्रिटेन और यूरोप दोनों के लिए ही सकारात्मक है. हालांकि उन्होंने कहा है कि वो ब्रेक्जिट पर होने वाले जनमत संग्रह पर मतदाताओं के फैसले का सम्मान करेंगे.
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें