1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२० जून २०१६

अफगानिस्तान में बम हमलों में 22 की मौत. जानिए दुनिया भर की सारी अहम खबरें.

Afghanistan Selbstmordanschlag auf Kleinbus in Kabul
तस्वीर: Reuters/M. Harooni

1. अफगानिस्तान में बम हमलों में 22 की मौत

अफगानिस्तान में अलग अलग जगहों पर हुए बम हमलों में 22 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से काबुल में मिनीबस में हुए एक आत्मघा​ती बम हमले में 14 लोग मारे गए.

2. 'रोहिंग्या' शब्द का इस्तेमाल नहीं

तस्वीर: Getty Images/AFP/Ye Aung Thu

म्यामांर की नेता आंग सान सू ची ने मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत से कहा है ​सरकार उत्तर पश्चिम म्यामांर के दमित अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लिए 'रोहिंग्या' शब्द के इस्तेमाल से बचेगी. तकरीबन 11 लाख की आबादी वाले इस अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को म्यामार के बौद्ध बांग्लादेश से गैरकानूनी तौर पर आए प्रवासी मानते हैं. वहां 'रोहिंग्या' शब्द के इस्तेमाल पर लगातार विवाद है.

3. सांसद की हत्या की छाया और ब्रिटेन का ब्रेक्जिट पर वोट

तस्वीर: DW/J. Macfarlane

यूरोपीय संघ में रहने या न रहने के सवाल पर ब्रिटेन गुरूवार को वोट डालेगा. सांसद जो कॉक्स की हत्या के बाद कुछ समय के लिए प्रचार अभियान रूका था. लेकिन ब्रेक्जिट पर फैसला निर्धारित तारीख को ही होगा.

4. रूस पर बरकरार है ईयू का प्रतिबंध

तस्वीर: picture-alliance/dpa/O. Hoslet

नाटो के सेक्रेट्री जनरल येंस स्टोल्टेनबर्ग का कहना है यूरोपीय संघ को रूस पर तब तक प्रतिबंध जारी रखना चाहिए जब तक कि यूक्रेन का संकट खत्म नहीं हो जाता. स्टोल्टेनबर्ग का यह बयान जर्मन विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर के बयान के ठीक एक दिन बाद आया है. श्टाइनमायर ने कहा है कि इसे धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जाना चाहिए.

5. 2015 में हुए ट्रेन हमले के लिए बेल्जियम में 6 की गिरफ्तारी

तस्वीर: Reuters/F. Lenoir

बेल्जियम की पुलिस ने एक हाई स्पीड ट्रेन पर हुए हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिया है. एम्स्टर्डम से पेरिस जा रही इस ट्रेन में अगस्त 2015 में हमला हुआ था. इस हमले में मशीनगन से लैस एक व्यक्ति ने दो लोगों को घायल कर दिया था. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उस पर काबू पा​ लिया था.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें