1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२३ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

Großbritannien Brexit EU Referendum David Cameron und seine Frau
तस्वीर: Reuters/S. Wermuth

1. ब्रेक्जिट पर टिकी दुनिया भर की नजर.

दोनों पक्षों की तरफ से मजबूत प्रचार अभियान के बाद अब ब्रिटेन के यूरापीय संघ में रहने या ना रहने को लेकर हो रहे जनमत संग्रह के परिणामों पर दुनिया भर की नजर टिकी हुई है. ब्रिटेन और यूरोप के अलावा दुनिया भर के लिए इन परिणामों की खास अहमियत है.

2. अमेरिकी हितों पर हमला करने में सक्षम: उत्तर कारिया

तस्वीर: picture alliance/Yonhap

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने मध्यम दूरी की अपनी मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद कहा है कि अब उनके पास प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका के हितों पर हमला करने की क्षमता है. यह खबर सरकारी मीडिया के हवाले से कही गई है. बुधवार को उत्तर कोरिया ने 2 मध्यम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया था. इससे पहले दो मिसाइल परीक्षण असफल रहे थे.

3. जापान कर रहा है उत्तरी कोरिया के रॉकेट के टुकड़े की पड़ताल

तस्वीर: picture alliance/Yonhap

दक्षिणी जापान के एक समुद्र तट में रॉकेट के शीर्ष हिस्से का लाल, नीले और सफेद रंग का टुकड़ा पाया गया है. इसे उस मिसाइल का टुकड़ा माना जा रहा है जिसका परीक्षण उत्तर कोरिया ने 7 फरवरी को किया था. जापान इसकी पड़ताल कर रहा है. इस मिसाइल का आधा हिस्सा दक्षिण कोरिया को पहले ही मिल चुका है.

4. मानबिज के भीतर सेना और आईएस में झड़प

तस्वीर: Reuters/R. Said

आब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि अमेरिका समर्थित सीरियाई सेना और इस्लामिक स्टेट के बीच मानबिज शहर के भीतर झड़प हुई है. यह इस्लामिक स्टेट की मजबूत पकड़ वाले तुर्की की सीमा के पास बसे इस शहर में सेना के कब्जे के बाद पहली बार हुई झड़प है.

5. 29 जून को सीरिया शांति वार्ता का खाका स्पष्ट करेगा संयुक्त राष्ट्र

तस्वीर: Reuters/L. Foeger

सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के राजदूत स्टेफन डे मिस्टुरा ने कहा है कि 19 जून को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विभिन्न विकल्पों पर चर्चा के बाद सीरियाई शांति वार्ता पर संभावना का एक नया चरण एकदम स्पष्ट होना चाहिए. उनका कहना था कि उन्होंने इस मसले पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के साथ रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री लावरोव से मुलाकात कर लंबी चर्चा की है.

#videobig#

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें