1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

५ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

Bangladesch IS-Anschlag in Dhaka
तस्वीर: picture-alliance/Pacific Press Agency/M. Hasan

1.'ढाका में आतंकी समझ गलती से मारा गया एक बंधक'

बांग्लादेश की पुलिस का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ ढाका के एक रेस्तरां में छेड़े गए अभियान में शायद ग​लती से एक बंधक को आतंकी समझ कर मारा गया है. बंदूकधारी हमलावरों ने एक रेस्तरां में लोगों को बंधक बना कर 20 लोगों की हत्या कर दी थी.

2. सउदी अरब में हुए धमाकों के बाद राजकुमार का आश्वासन

तस्वीर: picture-alliance/dpa/Saudi Press Agency

सउदी अरब के राजकुमार मुहम्मद बिन नायेफ ने सउदी अरब के लोगों को देश की सुरक्षा के बारे में आश्वस्त किया है. सउदी शहर मदीना, अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास और कतिफ शहर में शियाओं पर हुए हमले के बाद से सउदी अरब में आशंका का माहौल है.

3. 'दक्षिण चीनी सागर पर चीन चाहता है शांति'

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

मंगलवार को सरकारी समाचार पत्र में प्रकाशित आलेख में सरकार को दक्षिण चीनी समुद्र में फिलिपींस के साथ चल रहे विवाद के लिए सैन्य टकराव के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीनी सरकार ने कहा है कि इस तरह से भय का माहौल ना बनाया जाए.

4. 'ब्रेक्जिट के बाद नाटो में अपनी भूमिका बढ़ाएगा यूके'

तस्वीर: Reuters/T. Jacobs

पॉलैंड के रक्षा मंत्री एंटोनी मेसिएरेविज का कहना है कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि ब्रिटेन ब्रेक्जिट के बाद यूरोपीय यूनियन में अपनी अनुपस्थिति की भरपाई नाटो में अपनी भूमिका बढ़ा कर करेगा, खासकर ऐसे देशों की सुरक्षा के क्षेत्र में जो रूस के नजदीक हैं.

5. ऐर्दोआन की सीरियाइयों को शरण देने की योजना

तस्वीर: picture-alliance/dpa/M.Cetinmuhurdar

राष्ट्रपति रेसप तैयप एर्दोआन ने गृ​हयुद्ध के शिकार सीरिया से भागकर आए तकरीबन 30 लाख प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए योजना की रूपरेखा के बारे में बताया है. इसमें खासकर वे लोग शामिल हैं जिनकी शैक्षिक योग्यता तुर्की के इस्तेमाल में लाई जा सकती हैं.

---

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें