1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

६ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

Lionel Messi Barcelona Spanien
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Q.Garcia

1. फुटबॉलर मेसी को 21 महीने की जेल

मशहूर फुटबॉलर लिओनेल मेसी और उनके पिता जॉर्ज मेसी को टैक्स में धांधली के चलते 21 महीने की सजा दी गई है. सजा के मुताबिक लिओनेल को 20 लाख और जार्ज को 15 लाख यूरो का जुर्माना भी भरना पड़ेगा.

2. टॉनी ब्लेयर पर इराक युद्ध की जांच की आंच

तस्वीर: Reuters/N. Hall

2003 में हुए इराक युद्ध पर सात सालों तक चली एक जांच का निष्कर्ष है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर गलत खूफिया सूचनाओं और कानूनी सलाहों पर यकीन कर युद्ध में कूद गए थे. साथ ही उन्होंने 8 महीने पहले ही अमेरि​की राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को आश्वासन दे दिया था, ''कुछ भी हो मैं आपके साथ रहूंगा.''

3. पिस्टोरियस को 6 साल की सजा पर आश्चर्य

तस्वीर: Reuters/M. Longari

दक्षिण अफ्रीकी पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के जुर्म में 6 साल के लिए जेल की सजा हुई है. अभियोजकों ने आश्चर्य इस बात पर जताया है कि उन्हें इस जुर्म के लिए निर्धारित 15 साल की सजा की आधी से भी कम सजा दी गई है.

4. 'संयुक्त राष्ट्र करे चीन की न्यायिक स्वतंत्रता का सम्मान'

तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Sulejmanovic

पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र ने चीन पर आरोप लगाया था कि उसने एक अमेरिकी व्यापारी महिला को जासूसी के आरोप में मनमाने ढंग से हिरासत में लिया है. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चीन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को चीन की न्यायिक स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए.

5. सीरियाई सेना ने की देश भर में 72 घंटे के लिए ​युद्ध विराम की घोषणा

तस्वीर: Getty Images/G.Ourfalian

सीरिया की सेना ने स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार 1 बजे से 72 घंटों के लिए देश भर में युद्ध विराम की घोषणा की है. हालांकि इस दौरान भी हवाई और जमीनी हमलों की खबरें दर्ज की गई हैं.

6. ईद पर मोदी ने दी शरीफ को बधाई

तस्वीर: picture-alliance/dpa/Press Information Bureau

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन कर ईद की शुभकामनाएं दी हैं. दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों में लगातार चल रही खटास के बीच इस फोन कॉल को बेहद अहम माना जा रहा है.

---

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें