1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१२ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

Südchinesisches Meer Woody Island
तस्वीर: picture-alliance/CPA Media

1. 'नहीं है साउथ चाइना सी में चीन का कोई ऐतिहासिक हक'

मंगलवार को साउथ चाइना सी पर जारी विवाद पर फैसला सुनाते हुए हेग की मध्यस्थता अदालत ने कहा है कि चीन का दक्षिण चीनी समुद्र पर कोई ऐतिहासिक हक नहीं है. साथ ही अदालत का कहना है कि चीन इस समुद्र में अपनी गतिविधियां चलाकर फिलिपींस के संप्रभुता के अधिकारों का हनन कर रहा है. चीन ने अदालत के फैसले पर अस​ह​मति जताई है और कहा है कि उसकी सेनाएं उसकी संप्रभुता और समुद्री हितों की रक्षा करेंगी.

2.'ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग होने की कोई जल्दी नहीं'

तस्वीर: Reuters/N. Hall

संभावित नई प्रधानमंत्री थेरेसा मे के करीबी सहयोगियों के दल ने कहा है कि ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन से अलग होने की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए जल्दबाजी में नहीं है. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के इस्तीफे के बाद चल रही प्रधानमंत्री पद की दौड़ से ऊर्जा मंत्री एंड्रिया लेडसम के पीछे हट जाने के बाद अब थेरेसा मे ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी.

3. इटली में ट्रेन हादसा, 10 मरे दर्जनों घायल

तस्वीर: picture alliance/dpa/Italian Fire Brigade

दमकल अधिकारियों ने बताया है कि दक्षिणी इटली में जैतून के बागान में दो ट्रेनों के आपस में भिड़ जाने से हुए हादसे में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं. कोराटो और एंड्रिया शहरों के बीच ये दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक में आकर भिड़ गई थीं.

4. मौसुल हमले में इराकी सेना की मदद के लिए और सैनिक भेजेगा अमेरिका

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/thartwell

इस्लामिक स्टेट के मजबूत कब्जे वाले शहर मौसुल में हमले को और तेज करने में इराकी सेना की मदद के लिए अमेरिका इस साल के अंत तक और सैन्य टुकड़ियां भेजेगा. अमेरिकी रक्षा मंत्री ऐश कार्टर ने अपनी बगदाद यात्रा के दौरान यह बात कही. कार्टर यहां अमेरिकी कमांडरों के साथ ही इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल आबादी और रक्षा मंत्री खालेद अल ओबैदी से भी मिले.

5. इस्तांबुल हमले में रूसी संदिग्ध की पहचान

तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Kose

तुर्की के सरकारी मीडिया ने 29 जून को इस्तांबुल एयरपोर्ट में हुए आत्मघाती हमले के संदिग्ध के बतौर 23 साल के रहीम बुल्गरोव की पहचान की है. दक्षिणी रूस के एक कॉलेज से स्नातक होने के बाद रहीम इस्लाम के और अधिक करीब आया और उसके बाद अरबी भाषा सीखने के लिए कई महीनों तक मिस्र में रहा था.

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें