1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१५ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

China Japan Li Keqiang und Shinzo Abe
तस्वीर: Picture-alliance/landov/H. Jingwen

1. साउथ चाइना सी में दखलअंदाजी ना करे जापान: चीन

चीनी प्रधानमंत्री ली केचियांग ने जापानी प्रधानमंत्री ​शिंजो आबे से मुलाकात में कहा है कि जापान को साउथ चाइना सी में दखलअंदाजी करना और मामले को उछालना बंद करना चाहिए. मंगोलिया में चल रहे क्षेत्रीय देशों के एक सम्मेलन में साउथ चाइना सी का मुद्दा अहम बना हुआ है.

2. फ्रांस के नीस में ट्रक हमलावर ने 84 की जान ली

तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Gebert

दक्षिणी फ्रांस के नीस शहर में बास्टिल डे मनाने के लिए जमा हुए लोगों पर एक हमलावर के ट्रक दौड़ा देने से अफरा तफरी मच गई. हमलावर ने तकरीबन दो किलोमीटर तक ट्रक दौड़ाया और फिर उतर कर गोली बारी की. इसके बाद पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी. हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं.

3. म्यांमार में सरकार ने खोला बौद्ध चरमपंथ के लिए मोर्चा

तस्वीर: Getty Images/AFP/N. Sangnak

म्यांमार में सरकार ने बौद्ध चरमपंथ से निपटने के लिए मोर्चा खोला है. बीते हफ्तों में बौद्ध चरमपंथियों ने दो मस्जिदें ढहा दी थी और मुसलमानों को दहशत के चलते अपने गांव छोड़ कर भागना पड़ा. इस घटना के कारण मौजूदा सरकार की नेता और नोबल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची की मानवाधिकारकार्यकर्ता आलोचना कर रहे हैं.

4. आर्टिकल 50 की प्रक्रिया शुरू करने से पहले यूके बनाएगा आम राय

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरीजा मे का कहना है कि ब्रेक्जिट के लिए आर्टिकल 50 की प्रक्रिया में जाने से पहले सरकार वह यूनाइटेड किंगडम के भीतर एक आम राय बनाएगी. यह बात प्रधानमंत्री ने स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन से मुलाकात के बाद कही. स्टर्जन का रूझान स्कॉटलैंड को यूरोपीय यूनियन में ही बरकरार रखने का रहा है.

5. अमेरिकी मिसाइल के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने रोकी कोरियाई प्रधानमंत्री की बस

तस्वीर: Reuters/U.S. Department of Defense/Missile Defense Agency

दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगाए जाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को ऑॅफिस ले कर जा रही एक मिनीबस को रोक दिया. सरकार ने बुधवार को घोषणा की थी कि देश के दक्षिणपूर्वी जिले शेंग्जू में यह मिसा​इल सिस्टम लगाए जाने की घोषणा की थी.

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें