1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१८ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

Türkei Izmir Verhaftungen nach Putschversuch Memduh Hakbilen
तस्वीर: picture-alliance/AA/E. Atalay

1. तुर्की में पुलिस की छंटाई, अमेरिका से गुलेन को सौंपने की मांग

तुर्की सरकार ने कहा है कि तख़्तापलट की असफल रही कोशिश के पीछे धर्म गुरु फहतुल्ला गुलेन का हाथ है. सरकार ने अमेरिका से गुलेन को सौंपे जाने की मांग की है और कहा है कि वरना उसे अमेरिका के साथ अपने दोस्ताना संबंधों के बारे में सोचना पड़ सकता है. सैनिक तख्तापलट की कोशिश के नाकाम हो जाने के बाद से तुर्की में तकरीबन 8 हजार पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है. इसके अलवा सेना और न्याय व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की भी भारी संख्या में गिरफ्तारियां हुई हैं.

2. 'कानून के शासन के उल्लंघन के लिए कोई बहाना नहीं': मोगेरिनी

तस्वीर: Reuters/S.Lecocq

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोगेरिनी ने तुर्की सरकार को असफल सैनिक विद्रोह के बाद असंवैधानिक कदम ना उठाए जाने के लिए चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, ''देश में किसी भी तरह मौजूदा कानून के शासन को बरकरार रखने की जरूरत है. ​इससे देश को मरहूम रखने का कोई भी बहाना नहीं स्वीकारा जा सकता.''

3. नीस हमले के बाद ओलांद सरकार से घटा विश्वास

तस्वीर: picture-alliance/dpa/O.Anrigo

क जनमत सर्वेक्षण के मुताबिक फ्रांस के नीस में हुए ट्रक हमले के बाद से राष्ट्रपति फ्रांसोआ ओलांद की सरकार की आतंकवाद से लड़ सकने की क्षमता पर फ्रांसीसी लोगों का ​विश्वास घटा है. नीस के ट्रक हमले में 84 लोगों की मौत हो गई थी.

4. ब्रेक्जिट में सहयोग के लिए मैर्केल से मिलेंगी मे

तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press/P. Maclaine

बतौर ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपनी पहली विदेश यात्रा में थेरिजा मे जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल से बुधवार को मुलाकात करेंगी. मुलाकात का मकसद ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने में जर्मनी और ब्रिटेन के बीच सहयोग पर चर्चा करना है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी.

5. कंदील बलोच हत्या मामले पर 'सेल्फी' धर्मगुरू की जांच

तस्वीर: https://www.facebook.com/OfficialQandeelBaloch

पुलिस ने बताया है कि पाकिस्तान के एक मु​स्लिम धर्मगुरु मुफ्ती अब्दुल कावी की कंदील बलोच की हत्या के मामले में तफतीश की जा रही है. इससे पहले कावी को बलोच के साथ एक 'सेल्फी' में दिखाई देने पर काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी और एक अहम मुस्लिम काउंसिल से उसे ​निलंबित कर दिया गया था. कंदील के भाई मुहम्मद वसीम ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद से पाकिस्तान में ऑनर किलिंग पर बहस चल रही है.

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट-

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें