1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१९ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

Türkei Putschversuch Festnahmen
तस्वीर: picture-alliance/abaca

1. गुलेन आंदोलन को 'जड़ से खत्म' करने का संकल्प

सैन्य तख्तापलट की कोशिश के नाकाम हो जाने के बाद तुर्की ने अमेरिका में बसे धर्मगुरू फहतुल्ला गुलेन के सहयोगियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प ​लिया है. पिछले हफ्ते सेना के एक धड़े ने तुर्की में तख्तापलट की असफल कोशिश की थी. तुर्की ने सेना, पुलिस और न्याय विभाग से जुड़े काफी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. तुर्की का कहना है कि उसने अमेरिका को गुलेन की गुनाह के सबूत भेजे हैं.

क्यों नाकाम हुआ यह तख्तापलट, यहां क्लिक करके जानें.

2. उत्तर कोरिया ने फिर छोड़ी तीन बेलेस्टिक मिसाइलें

तस्वीर: Reuters/KCNA

उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र की ओर से फिर तीन बैलिस्टिक मिसाइलें छोड़ी हैं. इन मिसाइलों ने 500 से 600 किमी तक की दूरी तय की. दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि यह अलग-थलग कर दिए गए देश उत्तर को​रिया की ओर से उकसाने का ताजा प्रयास है.

3. जर्मनी में ट्रेन हमले के हमलावर के घर मिला आईएस का झंडा

तस्वीर: picture-alliance/AA/L. Barth

दक्षिणी जर्मनी के बावेरिया में एक या​त्री ट्रेन में यात्रियों पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले अफगानी शरणार्थी के कमरे से पुलिस को इस्लामिक स्टेट का झंडा बरा​मद हुआ है. इस्लामिक स्टेट समर्थक अमाक न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है.

4. 'मानबिज में आईएस के मुख्यालय पर सीरियाई विद्रोहियों का कब्जा'

तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Souleiman

सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे अमेरिका समर्थित विद्रोहियों ने मानबिज में आईएस के मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. यह जानकारी अमेरिका की सेना ने एक बयान जारी करते हुए दी है. विद्रोहियों ने आईएस के खिलाफ शहर के दक्षिणी हिस्से में बड़ा अभियान छेड़ा हुआ था.

5. दक्षिण चीनी समुद्र पर फिलीपींस ने ठुकराया चीन का वार्ता प्रस्ताव

तस्वीर: picture-alliance/Photoshot/Xinhua/Liu Rui

विवादित दक्षिण चीनी समुद्र पर फिलीपींस ने चीन की ओर से पेश किए गए द्वीपक्षीय वार्ता प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. फिलीपींस के विदेश मंत्री ने कहा है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि चीन ने पहले ही यह शर्त रखी थी कि उस अंतरराष्ट्रीय फैसले पर कोई चर्चा नहीं की जाएगी जिसने दक्षिण चीनी समुद्र पर चीन के दावे को पूरी तरह खारिज किया है.

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट:

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें