1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नजर दुनिया पर

२४ मई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दिनभर में दुनियाभर की बड़ी खबरों पर..

Griechenland wildes Flüchtlingslager Idomeni
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/D. Bandic

1. ग्रीस के इडोमेनी से शरणार्थियों को हटाना शुरू

ग्रीस उत्तर में मैसेडोनिया के साथ लगे अपने इलाके में फैले शरणार्थी कैंपों को हटवा रहा है. पश्चिमी यूरोप पहुंचने की आस में यहां हजारों प्रवासी महीनों से अटके हुए थे. मंगलवार से शुरू हुई इस कार्रवाई में अब तक कई बसों में भर कर प्रवासियों को इडोमेनी के अस्थाई कैंपों से देश के अंदर स्थित कैंपों में ले जाया गया है. ग्रीस की सरकार का कहना है कि आने वाले कई दिनों में धीरे-धीरे इन कैंपों से सभी लोगों को हटाने की योजना है.

2. ओबामा का वियतनाम पर तंज

तस्वीर: Reuters/Kham

अपने वियतनाम के दौरे पर जब ओबामा को एक्टिविस्टों से मिलने से रोका गया तो उन्होंने वियतनाम की कम्युनिस्ट सरकार पर अधिकारों और आजादी को लेकर तंज कसा. ओबामा की इस यात्रा को लंबे समय से एक दूसरे के दुश्मन रहे इन दोनों देशों के बीच संबंध सुधरने की दिशा में कदम के बतौर देखा जा रहा है.

3. नहीं हुआ था इजिप्टएयर के विमान में विस्फोट: मिस्र

तस्वीर: picture-alliance/abaca

मिस्र के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख हेशम अब्देल्हामिद ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिनमें भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के बम विस्फोट से तबाह होने की आशंका जाहिर की जा रही थी. हादसे का शिकार हुए यात्रियों के अवशेषों की शुरुआती जांच के आधार पर इस तरह की आशंका जताई गई थी. लेकिन समाचार एजेंसी मीना (MENA) ने इसे फॉरेंसिक प्रमुख के हवाले से पूरी तरह गलत बताया है.

4. फालुजा में आईएस और सेना का संघर्ष जारी

तस्वीर: Reuters

आईएस की मजबूत पकड़ वाले फालुजा में दोबारा से नियंत्रण पाने के लिए इराकी सरकारी सेनाएं इस्लामिक स्टेट से दूसरे दिन भी भिड़ी हुई हैं. दोनों ही तरफ से गोलाबारी जारी है. उधर संयुंक्त राष्ट्र ने इस संघर्ष को देखत हुए स्थानीय नागरिकों के प्रति चिंता जाहिर की है.

5. पाकिस्तानी नौसेना के पांच अधिकारियों को मृत्युदंड

तस्वीर: picture-alliance/dpa

पाकिस्तानी नौसेना के पांच अधिकारियों को दो साल पहले सेना के जंगी जहाज को अगवा कर अमेरिकी नौसेना के जहाज पर हमला करने की साजिश रचने के लिए मौत की सजा सुनाई गई है. इनमें से एक अधिकारी के पिता ने ​मीडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों पर इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने के भी आरोप हैं. हालांकि पूर्व सैन्य अधिकारी रहे पिता ने कहा है कि नौसेना के अधिकारियों ने उनके बेटे को निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार नहीं दिया.

6- ब्राजील: जेल की झड़पों में 14 मौतें

तस्वीर: Getty Images/J. Moore

पूर्वोत्तर ब्राजील की जेल में पिछले सप्ताहांत हुई झड़पों में 14 कैदियों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार, सेअरा राज्य के दो जेलों में बंद कैदियों के गुटों के बीच ये झड़पें जेल सुरक्षाकर्मियों की हड़ताल के दौरान शुरू हुईं. पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने जेल में एक अस्थायी सुरंग भी देखी है लेकिन किसी के फरार होने की पुष्टि नहीं हुई है. हड़ताल पर गए जेल सुरक्षाकर्मी अब काम पर लौट आए हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें