1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीका में जहरीली गैस के रिसाव से 16 लोगों की मौत

६ जुलाई २०२३

जिस सिलेंडर से रिसाव हुआ था, उसका इस्तेमाल अवैध खनन करने वाले सोने की गंदगी और पत्थर अलग करने के लिए कर रहे थे.

जोहानेसबर्ग के आसपास सोने से समृद्ध क्षेत्रों में अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता है.
जोहानेसबर्ग के आसपास सोने से समृद्ध क्षेत्रों में अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता है.तस्वीर: Siphiwe Sibeko/REUTERS

दक्षिण अफ़्रीका के जोहानेसबर्ग में पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक जहरीली नाइट्रेट के रिसाव से करीब 16 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने कहा कि मारे गए बच्चों की उम्र 1, 6 और 15 साल थी. पुलिस ने कहा कि दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

जोहानेसबर्ग के पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित शहर बोक्सबर्ग की एंजेलो बस्ती में पहले 24 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई थी. पुलिस और गौतेंग प्रांत के प्रीमियर पन्याजा लेसुफी ने बाद में कहा, शवों की दोबारा गिनती के बाद यह संख्या 16 होने की पुष्टि हुई है.

घटनास्थल का दौरा करने के बाद लेसुफी के हवाले से मीडिया में कहा गया, "यह बिल्कुल भी अच्छा दृश्य नहीं है... यह दर्दनाक, भावनात्मक रूप से थका देने वाला और दुखद है."

जहरीली नाइट्रेट गैस के रिसाव से करीब 16 लोगों की मौत हो गई.तस्वीर: Siphiwe Sibeko/REUTERS

अभी भी इलाके की छानबीन की जा रही है. खबरों के मुताबिक, रात करीब आठ बजे रिसाव की सूचना मिलने के कई घंटे बाद तक पीड़ितों के शव जमीन पर पड़े रहे. चूंकि इमरजेंसी सेवाएं घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक जांचकर्ताओं और पैथोलॉजिस्ट के आने का इंतजार कर रही थीं. सुबह तीन बजे तक शव वहीं थे.

आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता विलियम एनटलडी ने कहा, "हम किसी को हटा नहीं सकते थे. शव अभी भी अपनी उसी जगह जमीन पर हैं."

एनटलडी ने कहा कि बुधवार की मौतें नाइट्रेट गैस के कारण हुईं, जो एक झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर से लीक हो गई थी. उन्होंने कहा कि रिसाव के कारण सिलेंडर खाली हो गया था. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि गैस रिसाव के लिए वे जिन अवैध खनिकों को जिम्मेदार मानते थे, वे भी मरने वालों में से हैं या नहीं.

जोहानेसबर्ग के आसपास सोने से समृद्ध क्षेत्रों में अवैध खनन बड़े पैमाने पर होता है. यहां खनिक बचे हुए भंडार की खोज में बंद और इस्तेमाल ना होने खदानों में जाते हैं. वहां से अकसर हादसों की खबरें आती हैं.  

पीवाई/एनआर (रॉयटर्स)

जमीन से गैस निकालने के विवादित तरीके फ्रैकिंग की खामियां

01:49

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें