ट्रकों में पड़े सड़ रहे हैं 100 करोड़ के कश्मीरी सेब
२७ सितम्बर २०२२
कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर मरम्मत कार्य के चलते ट्रकों में पड़े कई हजार टन सेब खराब हो रहे हैं. स्थानीय किसान और संघ के नेता इस स्थिति से नाराज हैं.
विज्ञापन
कश्मीर के हाईवे पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते स्थानीय सेबों से लदे सैकड़ों ट्रक सड़कों पर फंस गए हैं. एक प्रमुख मजदूर संघ के मुखिया ने चेतावनी दी कि उनकी कृषि उपज सड़कों पर सड़ रही है. वहीं, इस मामले को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. कश्मीर वैली फ्रूट ग्रोअर्स एंड डीलर्स यूनियन के प्रमुख बशीर अहमद बशीर ने कहा, "100 करोड़ रुपये के सेब ले जाने वाले हमारे लगभग 8,000 ट्रक पिछले दो हफ्तों से सड़क पर फंसे हुए हैं."
भारत के इस हिमालयी क्षेत्र के लोगों के लिए फलों की खेती आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. यहां करीब 30 लाख लोग फलों की खेती से जुड़े हैं. कश्मीर की दस थोक फल मंडियां रविवार और सोमवार को बंद रहीं. यातायात के कुप्रबंधन से किसान नाराज हैं और इस वजह से उन्होंने दुकानें भी बंद रखीं.
पंजाब के एक ट्रक ड्राइवर राजेश कुमार ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "ट्रक में हमारे सेब सड़ने लगे हैं." उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मुझे यहां और कितने दिन खड़े रहना पड़ेगा."
राजेश कुमार के मुताबिक वह पिछले छह दिनों से उसी हाईवे पर फंसा हुआ है.
वहीं कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर का कहना है कि इस बार भारी बारिश के कारण सेब की 21 लाख मीट्रिक टन से अधिक की बंपर फसल हुई है.
कमिश्नर पीके पॉल के मुताबिक, "चट्टानें गिरने से सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ है. यह हमारे नियंत्रण में नहीं है और हम इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते."
एक स्थानीय अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर मरम्मत का काम इसी सप्ताह पूरा किया जाना है."
एए/सीके (रॉयटर्स)
दुनिया के सात सबसे पसंदीदा फल ये हैं
दुनिया में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है. आम, सेब, केला, तरबूज, अंगूर या संतरा? इनमें से कोई नहीं. हो सकता है दुनिया के सबसे पसंदीदा फल का नाम सुनकर आप चौंक जाएं?
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Nolte
1. टमाटर
टमाटर दुनिया में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है. आप सोच रहे होंगे कि टमाटर तो फल नहीं है बल्कि एक सब्जी है. नहीं, टमाटर असल में एक फल है. 2019 में दुनिया भर में 18 करोड़ टन से ज्यादा टमाटर का उत्पादन हुआ.
तस्वीर: DW/U. Danisman
2. केला
दुनिया का दूसरा सबसे पसंदीदा फल केला है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन का कहना है कि 2019 में केले का वैश्विक उत्पादन 11.6 करोड़ टन रहा. इसमें आधे से ज्यादा केले एशियाई देशों में उगाए गए. असल केले की खेती गर्म जलवायु में ही होती है.
तस्वीर: picture-alliance/H. Galuschka
3. तरबूज
गर्मी के दिनों में ठंडा-ठंडा तरबूज तरोताजा कर देता है. दुनिया में कम ही लोग होंगे जिन्हें तरबूज पसंद ना हो. इसीलिए 2019 में तरबूज 10 करोड़ टन के साथ तीसरा सबसे पसंदीदा फल रहा. दिलचस्प बात यह है कि दुनिया का अस्सी फीसदी तरबूज एशियाई देशों में उगता है.
तस्वीर: Imago Images/ Mykolax Panthermedia
4. सेब
सेब एशिया से लेकर अमेरिका तक हर महाद्वीप में उगाया और पसंद किया जाने वाला फल है. वर्ष 2019 में सेबों का वैश्विक उत्पादन 8.7 करोड़ टन का उत्पादन हुआ. इस तरह यह दुनिया का चौथा सबसे पसंदीदा फल है. फल के तौर पर खाए जाने के अलावा इसका इस्तेमाल जूस और कई दूसरे पेय बनाने में भी होता है.
तस्वीर: Vandana K
5. अंगूर
ना सिर्फ फल के तौर पर अंगूर की बहुत खपत है, बल्कि उसका इस्तेमाल दुनिया की महंगी शराब बनाने में होता है. इसीलिए यह भी दुनिया के टॉप 5 पसंदीदा फलों में शामिल है. 2019 में अंगूर के वैश्विक 7.7 करोड़ टन उत्पादन में एशिया (34.6 प्रतिशत) और यूरोप (37.8 प्रतिशत) की हिस्सेदारी लगभग बराबर रही है.
सबसे पसंदीदा फलों की सूची में संतरों को छठे स्थान पर रखा जा सकता है. 2019 में दुनिया भर में 7.8 करोड़ टन संतरों का उत्पादन हुआ. संतरों के उत्पादन में एशिया के 39.8 प्रतिशत के बाद अमेरिका और लैटिन अमेरिका (39.5 प्रतिशत) का स्थान आता है. यूरोप में इटली, स्पेन, फ्रांस और पुर्तगाल में संतरे होते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/G. Fischer
7. आम, अमरूद और मैंगोटीन
आम के शौकीन इस सूची में अपने पसंदीदा फल का इतंजार कर रहे होंगे? तो आम, अमरूद और मैंगोटीन का कुल वैश्विक उत्पादन 2019 में 5.5 करोड़ टन रहा. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ने तीनों फलों को एक श्रेणी में रखा है. मैंगोटीन दक्षिणपूर्व एशिया के साथ साथ दक्षिण पश्चिम भारत में भी उगता है.