प्रेसिडेंशियल डिबेट में कौन किस पर भारी
३० सितम्बर २०२०अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट काफी तीखी रही. दोनों एक दूसरे पर आरोपों की बौछार करते दिखे. 90 मिनट तक ऐसा लगा कि कोई मैच चल रहा हो. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखे. कोरोना वायरस के अलावा, अर्थव्यवस्था, नस्लीय भेदभाव, ट्रंप के टैक्स का मामला भी बहस का हिस्सा रहे.
90 मिनट के लंबे कार्यक्रम में ट्रंप का भाषण कोविड-19 पर प्रतिक्रिया पर केंद्रित रहने वाला था. लेकिन विवाद की शुरुआत ट्रंप द्वारा हालिया सुप्रीम कोर्ट के जज के चुनाव में अपनी पसंद एमी कोनी बैरेट को चुनने को लेकर हुई. जस्टिस रूथ बेडर जिंसबर्ग के निधन के बाद ट्रंप ने बैरेट को चुना, इस बात ने डेमोक्रेट्स के बीच आशंकाओं को जन्म दिया कि ट्रंप देश की सुप्रीम कोर्ट को 6-3 कंजर्वेटिव मेजोरिटी में मूव करने के लिए अपने एजेंडे के माध्यम से जोर दे रहे हैं.
ट्रंप ने बैरेट को चुनने पर कहा, "हम चुनाव जीत गए और इसलिए हमें उन्हें चुनने का अधिकार है और बहुत लोग जान बूझ कर इस बारे में अन्यथा कहेंगे."
वहीं, बाइडन ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, "वह यहां जो कुछ कह रहे हैं, झूठ है. गलत समय पर एक गलत शख्स."
बाइडन ने ट्रंप के कई दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह शख्स नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है."
बाइडन ने कोरोनो वायरस के संभावित उपाय के रूप में ब्लीच का उपयोग करने पर ट्रंप की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनका मजाक भी उड़ाया.
बीते दिनों न्यूयॉर्क टाइम्स की जांच में ट्रंप के टैक्स पर चौंकाने वाला खुलासा सामने आया था. टाइम्स ने रिपोर्ट किया कि, संघीय आय करों में ट्रंप ने सिर्फ 750 डॉलर का भुगतान किया. ट्रंप ने पिछले 15 सालों में से 10 साल में कोई संघीय आय करों का भुगतान ही नहीं किया.
फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वालेस ने इस बहस को मॉडरेट किया और बहस को छह भागों में बांटा-जिनमें कोरोनो वायरस महामारी, सुप्रीम कोर्ट, ट्रंप और बाइडन के रिकॉर्ड, अर्थव्यवस्था, चुनाव की इंटेग्रिटी और हमारे शहरों में दौड़ और हिंसा शामिल थे. दोनों के बीच गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि एक बार बाइडेन ने ट्रंप को कह दिया "क्या तुम चुप रहोगे."
अगले महीने दो और बहस होने वाली है. 15 अक्टूबर को फ्लोरिडा और 22 अक्टूबर को टेनेसी में यह बहस होगी. हालिया सर्वे से पता चलता है कि ट्रंप की लोकप्रियता 2016 के बाद से लुढ़क गई है. बाइडन सभी सर्वे में ट्रंप से आगे हैं, भले ही अंतर ज्यादा ना हो.
एए/सीके (एएफपी, एपी)
__________________________
हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore