1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

डॉनल्ड ट्रंप ने जीता अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव

६ नवम्बर २०२४

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की जीत हो गई है. ट्रंप ने उत्साहित समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है."

रिपब्लिकन समर्थकों को संबोधित करते हुए डॉनल्ड ट्रंप
डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे.तस्वीर: Brian Snyder/REUTERS

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने बहुमत हासिल कर लिया है. डॉनल्ड ट्रंप ने  277 इलेक्टोरल वोट हासिल किए हैं, वहीं कमला हैरिस ने 224 इलेक्टोरल वोट जीते हैं. अमेरिकी चुनाव में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज होते हैं. जीत के लिए इसमें से 270 में जीतना जरूरी है.

जीत की घोषणा से पहले फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी के कंवेंशन सेंटर में रिपब्लिकन समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, "यह अमेरिका के लोगों के लिए शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में सक्षम बनाएगी."

ट्रंप ने कहा ऐसी जीत अमेरिका ने नहीं देखी

ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "हम मतदाताओं के लिए सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं. यह एक ऐसी राजनीतिक जीत है, जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी. 47वें राष्ट्रपति के रूप में, मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा. यह अमेरिका के लिए एक शानदार जीत है, जो अमेरिका को फिर से महान बनाएगी."

ट्रंप ने कहा, "मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम अपने बच्चों को वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते, जिसके वे हकदार हैं." उन्होंने दावा किया कि भविष्य अमेरिका के लिए "स्वर्ण युग" होगा.

डॉनल्ड ट्रंप को विजेता घोषित करता फॉक्स न्यूजतस्वीर: JIM WATSON/AFP/Getty Images

ट्रंप के लिए बधाइयों के संदेश

ट्रंप की जीत के साथ ही दुनियाभर के नेताओं की ओर से बधाई के संदेश आने लगे हैं. इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने ट्रंप की जीत को "इतिहास की सबसे बड़ी वापसी" बताया. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी ट्रंप को बधाई दी.

कुछ हजार लोग तय करेंगे अमेरिका में चुनाव का नतीजा

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रंप के लिए लिखे बधाई संदेश में कहा, यह "अमेरिकी राजनीतिक इतिहास में सबसे बड़ी वापसी" है. उन्होंने लिखा, "यह दुनिया के लिए बहुत जरूरी जीत है."

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई देते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया. मोदी ने एक्स पर लिखा, "मेरे दोस्त डॉनल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने की उम्मीद करता हूं. आइए, हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें."

फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने भी ट्विटर पर ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, "हम पहले के चार सालों की तरह साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं."

एए/एसएम (एएफपी, रॉयटर्स, एपी)

क्या है अमेरिका का राष्ट्रपति चुनने वाला इलेक्टोरल कॉलेज

01:22

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें