रॉबर्ट मलर की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप या उनके 2016 के चुनावी अभियान के किसी सहयोगी की रूस के साथ सांठगांठ साबित नहीं हो सकी है. इस रिपोर्ट से ट्रंप ने राहत की सांस ली है.
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने खिलाफ कुछ भी लिखने वालों को "फेक न्यूज" करार देते हैं. कई बार तो वे सीधे सीधे पत्रकारों से लड़ने झगड़ने भी लगते हैं.
पत्रकारों से कब कब भिड़े ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अपने खिलाफ कुछ भी लिखने वालों को "फेक न्यूज" करार देते हैं. कई बार तो वे सीधे सीधे पत्रकारों से लड़ने झगड़ने भी लगते हैं.
तस्वीर: Reuters/K. Lamarque
सीएनएन से पंगा
व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप सीएनएन के रिपोर्टर जिम अकोस्टा से भिड़ गए. अकोस्टा ने जब सवाल पूछना शुरू किया, तो ट्रंप ने उन्हें टोकते हुए कहा, "सीएनएन को शर्म आनी चाहिए कि तुम जैसा वहां काम करता है. तुम एक बुरे इंसान हो." इस झगड़े का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ. व्हाइट हाउस ने भी एक वीडियो जारी किया जो बाद में फेक साबित हुआ.
तस्वीर: Reuters/J. Ernst
फिर सीएनएन
अमेरिकी चैनलों में ट्रंप को शायद सबसे ज्यादा दिक्कत सीएनएन से ही है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उन्होंने सीएनएन की सेसीलिया वेगा को सवाल करने के लिए कहा, तो साथ में यह भी कहा, "ये सदमे में है कि मैंने इसे चुना." जब पत्रकार ने इससे इंकार किया, तो ट्रंप ने कहा, "कोई बात नहीं, मैं जानता हूं तुम कुछ सोच नहीं पा रही हो. तुम कभी भी सोच नहीं पाती हो."
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L. Bevilaqua
ट्विटर पर जंग
जून 2017 में ट्रंप ने एमएसएनबीसी की एंकर मीका ब्रेसिंस्की से ट्विटर पर जंग छेड़ दी. ट्रंप ने उन्हें मंदबुद्धि और पागल कहा. उन्होंने यहां तक लिखा कि जब वे मीका ब्रेसिंस्की से मिले तो उन्होंने देखा कि उनका चेहरा प्लास्टिक सर्जरी से भरा पड़ा है. ट्रंप को लोगों को नाम देना बहुत पसंद है. तो यहां उन्होंने इस एंकर को "क्रेजी मीका" और इनके साथी एंकर जो स्कैरबॉरो को "साइको जो" का नाम दे दिया.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/S. Senne
सालों सालों तक
एनबीसी के एंकर चक टॉड को भी ट्रंप ने एक नाम दिया हुआ है, "स्लीपी आइज टॉड". और वे कई सालों से उन्हें इसी नाम से पुकारते रहे हैं. राष्ट्रपति बनने से पहले से. मार्च 2018 में एक रैली के दौरान ट्रंप ने जनता के सामने उन्हें "सन ऑफ अ बिच" कहा. टॉड एनबीसी का शो "मीट द प्रेस" होस्ट करते हैं और ट्रंप पर चुटकुले बनाते रहते हैं. ट्रंप को हर वह पत्रकार नापसंद है, जो उनकी बातों से इत्तेफाक ना रखता हो.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Frey
ट्विटर से लगाव
जुलाई 2017 में ट्रंप ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे सीएनएन का लोगो पहने एक व्यक्ति के सिर पर वार कर रहे हैं. ट्रंप को सीएनएन कितना नापसंद है, इससे ज्यादा इस बात का और क्या सबूत होगा. फिर दिसंबर 2017 में उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट के रिपोर्टर डेव वाइगल को नौकरी से निकालने की मांग करते हुए ट्वीट किया. आए दिन ट्विटर पर ट्रंप के मीडिया से नफरत की झलक दिख ही जाती है.