राजनीतिसीआईए की हैकिंग रिपोर्ट को नहीं मानते ट्रंप12.12.2016१२ दिसम्बर २०१६अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सीआईए की उस हैकिंग रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया है जिसमें उन्हें चुनाव जिताने में रूस का हाथ होने की बात कही गई. ट्रंप इसे विपक्षी डेमोक्रैट पार्टी की साजिश मानते हैं.लिंक कॉपी करेंतस्वीर: Getty Images/AFP/G. Bakerविज्ञापन