1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप ने मोदी को दिया अमेरिका आने की न्योता

२५ जनवरी २०१७

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसी साल अमेरिकी दौरे की दावत दी है. यह निमंत्रण उन्होंने मंगलवार को मोदी से टेलीफोन बातचीत के दौरान दिया.

Washington Trump Unterzeichnung Dekret Pipelineausbau Keystone XL
तस्वीर: Reuters/K. Lamarque

अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ये ट्रंप की मोदी से पहली बातचीत थी, जिसमें दोनों नेताओं ने आर्थिक और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. व्हाइट हाउस का कहना है कि उनके बीच दक्षिण और मध्य एशिया में सुरक्षा के मुद्दे पर भी बात हुई. इसी क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ साथ अफगानिस्तान भी आता है जहां अमेरिकी सैनिक अब भी तालिबान से लोहा ले रहे हैं.

व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर दिए गए ब्यौरे के अनुसार दोनों नेताओं ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और पाकिस्तान कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि ट्रंप के साथ उनकी बातचीत "गर्मजोशी भरी” रही और आने वाले दिनों में दोतरफा रिश्तों को और मजबूत करने के लिए वे मिल कर काम करेंगे. मोदी ने भी ट्रंप को भारत का दौरा करने की दावत दी.

देखिए, असली बालों वाले नकली ट्रंप

हाल के सालों में अमेरिका और भारत के रिश्ते बहुत मजबूत हुए हैं और भारत को उम्मीद है कि ट्रंप के दौर में भी यही सिलसिला जारी रहेगा. ट्रंप को राष्ट्रपति चुनावों में अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों का अच्छा खासा समर्थन मिला था.

ट्रंप ने संकल्प किया है कि वह इस्लामिक आतंकवादियों को शरण देने वाले देशों से प्रवासियों के आने पर रोक लगाएंगे. यह बात भारत के रुख के अनुरूप है जो पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक बताता है और दुनिया भर में इसके लिए समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है. भारत अपने यहां हुए कई आतंकवादी हमलों के तार पाकिस्तान से जोड़ता है. वहीं पाकिस्तान ऐसे आरोपों से इनकार करता है.

जानिए, राष्ट्रपति बनते ही क्या बोले ट्रंप

हालांकि ऐसी भी चिंताएं हैं कि ट्रंप सुरक्षा के लिहाज से दक्षिण एशिया क्षेत्र से अपने हाथ खींच सकते हैं जिसके बाद भारत को अकेले चीन की बढ़ती ताकत का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा ट्रंप के "अमेरिका फर्स्ट” के नारे के चलते नौकरियों के लिए अमेरिका जाने वाले भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स पर भी असर पड़ सकता है.

एके/वीके (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें