1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर की जगह अन्य विकल्प क्या हैं?

सोन्या अंगेलिका डीन
११ नवम्बर २०२२

हालिया डेटा से पता चलता है कि मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से करीब 10 लाख लोग इस प्लेटफॉर्म को छोड़ चुके हैं. डीडब्ल्यू ने कुछ अन्य लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की पड़ताल की जो ट्विटर के विकल्प बन सकते हैं.

तस्वीर: Mary Altaffer/AP/picture alliance

उद्योगपति इलॉन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया है और एक के बाद एक कई नए नियम लागू करने की घोषणा कर रहे हैं. उनकी घोषणाओं से नाराज लाखों ट्विटर यूजर्स अब इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को छोड़ चुके हैं. ऐसे में हो सकता है कि मस्क इन नतीजों से खुश न हों.

ट्विटर खरीदने के बाद से मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को लेकर कुछ ऐसी घोषणाएं कर रहे हैं जो शाही फरमान की तरह लग रहे हैं. इनमें ‘ट्विटर ब्लू' के लिए हर महीने 7.99 डॉलर शुल्क लेने की घोषणा भी शामिल है जिसे लेकर काफी विवाद हो रहा है. कथित तौर पर यह एक सदस्यता सेवा है जिसके तहत उपयोगकर्ताओं के नाम के आगे ब्लू टिक लग जाता है.

मस्क ने ट्विटर के सीईओ भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को हटाया

हालांकि, आलोचकों का कहना है कि उपयोगकर्ताओं को शुल्क चुकाकर ब्लू टिक पाने की अनुमति देने से कोई भी व्यक्ति पैसे चुकाकर किसी हाई-प्रोफाइल व्यक्ति के नाम पर फर्जी आईडी बना सकता है. ब्लू टिक होने से यह पता करना मुश्किल हो जाएगा कि यह उस व्यक्ति की असली प्रोफाइल है या फर्जी प्रोफाइल.

इसके अलावा, कई उपयोगकर्ताओं की यह भी शिकायत है कि ट्विटर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी बढ़ा है. सोशल मीडिया साइटों का विश्लेषण करने वाली साइट ‘डेटामाइनर' ने जानकारी दी कि मस्क द्वारा 27 अक्टूबर को ट्विटर खरीदने के बाद से इस प्लेटफॉर्म पर नस्लवादी और समलैंगिकता से जुड़ी अभद्र टिप्पणियों में वृद्धि देखने को मिली है. यहां तक कि ट्विटर के सेफ्टी एंड इंटीग्रेटी के प्रमुख योएल रोथ ने भी ट्रोल करने से जुड़े कैंपेन में वृद्धि को लेकर चेतावनी दी है.

उन्होंने ट्वीट किया, "ऊपर से लेकर नीचे तक, ट्विटर की नीतियां नहीं बदली हैं. यहां किसी भी तरह के द्वेषपूर्ण व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से, यह अनुमान लगाया गया है कि करीब 10 लाख खाते निष्क्रिय हो गए हैं. वहीं, करीब पांच लाख खाते निलंबित कर दिए गए हैं. हालांकि, हर दिन सक्रिय रहने वाले 23.7 करोड़ उपयोगकर्ताओं वाले प्लेटफॉर्म के लिए यह कोई बड़ी संख्या नहीं है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ये तो अभी शुरुआत है.

ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया, "इस खरीदारी की घोषणा के बाद से दुनिया भर में उपयोगकर्ताओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.” हालांकि उन्होंने कहा कि कंपनी की आय में कमी आयी है, क्योंकि ‘ऐक्टिविस्टों के समूह' के दबाव की वजह से विज्ञापन देने वालों की संख्या में गिरावट हुई है.इलॉन मस्क की बेटी ने लगाई पिता से नाता तोड़ने की अर्जी

आखिर में सवाल यह है कि इस प्लेटफॉर्म को छोड़कर ट्विटर के यूजर्स कहां जा रहे हैं? यहां चार सबसे लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी दी गई है. आने वाले समय में कई और प्लेटफॉर्म लोकप्रिय हो सकते हैं.

मेस्टोडोन

मेस्टोडोन इस समय काफी सुर्खियों में है. यह सभी लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है और पूरी तरह से गैर-लाभकारी प्लेटफॉर्म है. इसे किसी ब्राउजर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका अपना ऐप्लिकेशन भी है. ट्विटर पर मिलने वाली कई सुविधाएं इसमें मौजूद हैं और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है.

डिसेंट्रलाइज होस्ट सर्वर के जरिए साइन अप करने के बाद, कोई उपयोगकर्ता यहां 500 वर्णों के ‘टॉट्स' पोस्ट कर सकता है. जबकि, ट्विटर पर महज 280 वर्ण तक के पोस्ट ही ट्वीट किए जा सकते हैं. मेस्टोडोन पर पोस्ट किया गया आपका टॉट्स समय के हिसाब से आपकी टाइमलाइन पर दिखता है. साथ ही, उन टॉट्स पर जवाब भी दिया जा सकता है और उसे पसंदीदा के तौर पर मार्क भी किया जा सकता है. यहां भी दूसरों उपयोगकर्ताओं को फॉलो करने और उन्हें किसी पोस्ट में टैग करने का विकल्प मिलता है. हैशटैग के साथ भी किसी विषय से जुड़े पोस्ट को टॉट्स किया जा सकता है.

तस्वीर: indieweb.social/@kendalmintcode

मेस्टोडोन को 2016 में जर्मन सॉफ्टवेयर डेवलपर ओइगेन होस्को ने बनाया था. ये मेस्टोडोन के एकमात्र कर्मचारी भी हैं. होस्टिंग से जुड़े खर्च और उनके वेतन का इंतजाम क्राउडफंडिंग से होता है.

अलग-अलग सर्वर एक नेटवर्क फेडरेशन में अपने-आप जुड़े होते हैं, जिसे मेस्टोडोन पर ‘फेडिवर्स' के रूप में जाना जाता है. ये सर्वर अपने समुदाय से जुड़े नियमों का पालन करते हैं.

ओइगेन ने टाइम पत्रिका को बताया कि ये सर्वर इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का बहिष्कार करने के लिए एक साथ जुड़े होते हैं. उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि आप इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया कह सकते हैं.”

इसके पेज के मुताबिक, फिलहाल मेस्टोडोन के हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या करीब 12 लाख है. मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या कथित तौर पर तेजी से बढ़ी है.

डीडब्ल्यू के रिपोर्टर ने मेस्टोडोन की सेवाओं का अनुभव करने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर साइन अप किया. साइन अप करना और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान था. हालांकि, इस बात की जानकारी पाने की कोई सुविधा नहीं थी कि किस सर्वर पर साइन अप करना है. शायद इससे ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले पुराने उपयोगकर्ताओं को थोड़ी परेशानी हो सकती है.

प्लेटफॉर्म पर नए उपयोगकर्ताओं के जुड़ने से मेस्टोडोन को लगता है कि वह ट्विटर का विकल्प बन सकता है. कुछ उपयोगकर्ताओं को कथित तौर पर खाते को सेट अप करने में ज्यादा समय लग रहा है. साथ ही, उन्हें इस बात की भी चिंता है कि क्या अलग-अलग सर्वर, जिस पर लाखों उपयोगकर्ता पहले से मौजूद हैं वे नए उपयोगकर्ताओं के ट्रैफिक को संभाल सकते हैं.

ऐसे में यह देखा जाना बाकी है कि मेस्टोडोन ट्विटर को पीछे छोड़कर उपयोगकर्ताओं का नया ठिकाना बनता है या नहीं.

पार्लर

अमेरिकी प्रोड्यूसर, रैपर और फैशन डिजाइनर ‘ये' ने हाल ही में पार्लर खरीदने की योजना की घोषणा की है. ये को पहले कानये वेस्ट के नाम से जाना जाता था. पार्लर ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो रूढ़िवादियों के बीच लोकप्रिय है.

पार्लर को 2018 में स्थापित किया गया था. इसका मानना है कि इसके प्लेटफॉर्म पर खुलकर बोलने की आजादी है और यहां किसी कॉन्टेंट के ऊपर ज्यादा नियम-कानून लागू नहीं होते. यहां किसी के साथ भेदभाव नहीं होता.

इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पहले से ही कई ऐसे लोग कर रहे हैं जिन्हें मुख्यधारा की अन्य माइक्रोब्लॉगिंग साइटों पर बैन कर दिया गया है. प्लेटफॉर्म पर आरोप लगा था कि इसने जनवरी 2021 में अमेरिकी संसद पर हमला करने वाले लोगों की मदद की थी. नतीजा ये हुआ कि कई कंपनी ने इसकी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया और ऐप स्टोर से इसके ऐप्लिकेशन हटा दिए गए. इसके बाद, प्लेटफॉर्म ने मई 2021 में कॉन्टेंट को फिल्टर करने की सुविधा लागू की.

मेटावर्स में कौन रहेगा? केवल अमीर

03:19

This browser does not support the video element.

ट्विटर की तरह ही इसके उपयोगकर्ता एक-दूसरे को फॉलो कर सकते हैं और पोस्ट के जरिए अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं. इसमें 1,000 वर्णों तक के मैसेज को पोस्ट किया जा सकता है. इस प्लेटफॉर्म पर अमेरिका के कई रूढ़िवादी सक्रिय हैं. दक्षिणपंथी पहचान के बावजूद, पार्लर को डॉनल्ड ट्रंप के ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म की तुलना में ज्यादा स्वतंत्र माना जाता है.

टंबलर

टंबलर की स्थापना 2007 में की गई थी. इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट में मल्टीमीडिया कॉन्टेंट और क्यूरेशन पर जोर दिया गया है. यह कई विचित्र समुदायों की मेजबानी करता है. हालांकि, आलोचकों का कहना है कि इसे खोजना और इस्तेमाल करना काफी कठिन है.

कई बार मालिकाना हक बदलने और असामान्य तरीके से वृद्धि के बावजूद, कई लोगों का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म के बंद होने की अफवाह अतिशयोक्ति है. यह कई वर्षों से न सिर्फ चालू है, बल्कि इसके आधे से अधिक नए उपयोगकर्ता कथित तौर पर जेड जनरेशन के हैं. दूसरे शब्दों में कहें, तो फेसबुक और इंस्टाग्राम की लोकप्रियता में गिरावट आने के बाद जुड़ने वाले उपयोगकर्ता.

टंबलर की तरह ही रेडिट भी पुराना माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, क्योंकि इसका इस्तेमाल भी 2005 के आसपास से किया जा रहा है. इसे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की जगह विशेष तौर पर सामाजिक खबरों को प्रकाशित करने वाले प्लैटफॉर्म के तौर पर बताया जाता है.

ब्लू स्काई

अगर आप ये सोच रहे हैं कि ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी का क्या हुआ, तो आपको बता दें कि वह ब्लू स्काई डेवलप करने में व्यस्त हैं. 2019 में इसे ट्विटर के गैर-लाभकारी प्रॉडक्ट के तौर पर डेवलप करने की प्रक्रिया शुरु हुई. फिलहाल, यह परीक्षण के दौर में है.

जैक डोर्सी ब्लू स्काई डेवलेप करने में व्यस्त हैंतस्वीर: Joe Raedle/Getty Images

अपने वेबपेज पर, ब्लू स्काई का कहना है कि वह एक प्रोटोकॉल बना रहा है जो सोशल नेटवर्किंग की नई बुनियाद के तौर पर काम करेगा. यहां क्रिएटर को प्लेटफॉर्म से आजादी मिलेगी, डेवलपर को कुछ नया बनाने का मौका मिलेगा और उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंद का अनुभव मिलेगा.

निश्चित तौर पर ये बातें सुनने में अच्छी लगती हैं, लेकिन हकीकत देखने के लिए उपयोगकर्ताओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें