1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अर्थव्यवस्थासंयुक्त राज्य अमेरिका

ट्विटर ने इलॉन मस्क पर किया मुकदमा

१३ जुलाई २०२२

अरबपति उद्यमी इलॉन मस्क ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 44 अरब डॉलर की डील से पीछे हट रहे हैं. अब ट्विटर ने कहा कि मस्क ने डील को लेकर "एक सार्वजनिक तमाशा खड़ा किया" और "कंपनी की छवि" को नुकसान पहुंचाया.

इलॉन मस्कतस्वीर: Dado Ruvic/REUTERS

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने मस्क के खिलाफ मंगलवार को अमेरिका के डेलावेयर कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. ट्विटर ने कोर्ट से कहा है कि वह मस्क को विलय करार पूरा करने के लिए निर्देश दे. मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की डील की थी लेकिन वह ट्विटर से स्पैम बॉट्स और फर्जी खातों की जानकारी मांग रहे थे और फिर धीरे-धीरे डील रद्द कर दी.

ट्विटर ने अपनी अर्जी में अदालत से कहा है कि मस्क को कंपनी को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब खरीदने के अपने अनुबंध समझौते पर दायित्व पूरा करने के लिए निर्देश दिया जाए, जैसा कि पहले सहमति हुई थी.

ट्विटर ने क्या कहा?

कंपनी ने कोर्ट में दायर मुकदमे में कहा, "ट्विटर को चलाने के लिए एक सार्वजनिक तमाशा खड़ा करने के बाद और प्रस्ताव देने के बाद और फिर एक विक्रेता अनुकूल विलय समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, मस्क का साफ तौर पर मानना ​​है कि वह डेलावेयर करार कानून के अधीन हर दूसरे पक्ष के उलट अपना मन बदलने के लिए आजाद हैं."

कंपनी ने आरोप लगाया कि मस्क "कंपनी को नुकसान पहुंचाने, उसके संचालन को बाधित करने, मूल्यों को नष्ट करने और उससे दूर चले जाने के लिए स्वतंत्र समझते हैं."

कंपनी ने कोर्ट में मस्क पर आरोप लगाया, "ट्विटर और उसके शेयरधारकों के लिए अपने दायित्वों का सम्मान करने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्होंने जिस डील पर हस्ताक्षर किए, वह अब उनके निजी हितों को पूरा नहीं करती है." ट्विटर ने अपना मुकदमा डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में दायर किया, जहां ट्विटर और कई अन्य कंपनियां निगमित हैं.

बीते शुक्रवार को मस्क ने घोषणा की कि वह इस डील को समाप्त कर रहे हैं, उन्होंने दावा किया कि ट्विटर ने प्लेटफार्म पर स्पैम बॉट्स और फर्जी खातों के बारे में जानकारी के अनुरोधों का जवाब देने में विफल होकर समझौते का उल्लंघन किया.

मस्क ने यह भी आरोप लगाया कि ट्विटर ने दो शीर्ष मैनेजरों को नौकरी से निकाल कर और टैलेंट एक्वीजीशन के एक तिहाई कर्मचारियों को बाहर कर समझौता नियमों को तोड़ दिया.

इलॉन मस्क हटाएंगे डॉनल्ड ट्रंप पर लगा ट्विटर बैन

शुक्रवार को ट्विटर के शेयरों के दाम 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ करीब 36 डॉलर पर आ गए. वहीं मस्क के साथ हुए सौदे में एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर प्रति शेयर तय की गई थी.

मंदी की गड़गड़ाहटः टेस्ला ने कम कर दी हैं भर्तियां

जब ट्विटर के साथ डील की घोषणा हुई थी तब मस्क ने ट्विटर पर ही लिखा कि वह ट्विटर को पहले से कहीं बेहतर बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा था, "अभिव्यक्ति की आजादी कार्यशील लोकतंत्र का आधार होती है और ट्विटर शहर के डिजिटल चौराहे जैसा है जहां इंसानियत के भविष्य के लिए जरूरी मुद्दों पर बात होती है. मैं नई चीजों के जरिए ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं जिनमें अल्गोरिदम को सार्वजनिक कर भरोसा बढ़ाना व सभी मानवों की प्रमाणिकता की जांच कर और स्पैम बॉट्स को हराना शामिल होगा."

जून में मस्क ने ट्विटर पर स्पैम बॉट्स और फर्जी खातों के बारे में जानकारी छिपाने और विलय समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.

एए/वीके (रॉयटर्स, एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें