1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
तकनीकविश्व

ट्विटर ने मेटा के थ्रेड्स को बताया चोरी किया हुआ

७ जुलाई २०२३

ट्विटर ने मेटा को अदालत में खींचने की धमकी देते हुए कहा है कि नया टेक्स्ट-ऐप थ्रेड्स दरअसल ट्विटर की नकल है. इस संदर्भ में एक चिट्ठी हाथ लगी है.

ट्विटर ने थ्रेड्स को एक नकलची ऐप कहते हुए मेटा को अदालत में खींचने की धमकी दी है
ट्विटर ने थ्रेड्स को एक नकलची ऐप कहते हुए मेटा को अदालत में खींचने की धमकी दी हैतस्वीर: Yui Mok/PA Wire/dpa/picture alliance

अमेरिकी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक सेमाफर नाम की एक न्यूज कंपनी के हाथ मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग के नाम लिखी गई एक चिट्ठी लगी है. इसमें ट्विटर के वकील एलेक्स स्पीरो ने मेटा पर ट्विटर के कर्मचारियों को तोड़ने का आरोप लगाया है. चिट्ठी में कहा गया है कि उनके जरिए मेटा ने ट्विटर की व्यावसायिक जानकारियां और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी यानी बौद्धिक संपदा चुराई है. मेटा ने भी इसका जवाब दिया है.

टि्वटर के प्रतिद्वंदी थ्रेड्स को चंद घंटों में मिले एक करोड़ सबस्क्राइबर

मेटा को चेतावनी

स्पीरो ने पत्र में लिखा, ट्विटर अपनी बौद्धिक संपदा पर अधिकार को सख्ती से लागू करने का इरादा रखता है. साथ ही स्पीरो ने साफ किया है कि यह चिट्ठी मेटा के लिए एक औपचारिक नोटिस है. मेटा को आगाह किया गया है कि आगे होने वाली कानूनी कार्रवाई का ख्याल रखते हुए अपने सारे कागज संभाल कर रखें. मेटा के प्रवक्ता ऐंडी स्टोन ने थ्रेड्स पर लिखे अपने जवाब में कहा, थ्रेड्स की इंजीनियरिंग टीम में ट्विटर का कोई पुराना कर्मचारी नहीं है, ऐसा कुछ भी नहीं है.

मेटा ने ट्विटर की व्यावसायिक जानकारियां और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी यानी बौद्धिक संपदा चुराई हैतस्वीर: STEFANI REYNOLDS/AFP

मस्क और जकरबर्ग की टक्कर

इलॉन मस्क और मार्क जकरबर्ग के बीच तनातनी कोई नई बात नहीं है. हालांकि मस्क ने इस मामले पर अब तक चुप्पी साध रखी है. थ्रेड्स बुधवार को जनता के सामने पेश किया गया. इसे इंस्टाग्राम के कर्मचारियों ने बनाया है और चौबीस घंटों के भीतर इसपर लाखों की संख्या में लोग आ चुके हैं. दूसरी ओर इलॉन मस्क के हाथ में आने के बाद से ट्विटर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के तौर पर अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है.

एसबी/एनआर (एपी, रॉयर्टस)

सरकारों को डाटा दे रहा FB मेटा

05:45

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें