मस्क के 'हार्डकोर' संदेश के बाद ट्विटर में इस्तीफों की बाढ़
१८ नवम्बर २०२२
ट्विटर के कर्मचारियों को इलॉन मस्क के 'हार्डकोर' काम करने के संदेश के बाद कंपनी में कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. मस्क के आने से पहले कंपनी के 7,500 पूर्णकालिक कर्मचारी थे, जिनमें से अब सिर्फ करीब आधे बाकी रह गए हैं.
विज्ञापन
इस्तीफों का ताजा दौर मस्क के उस ईमेल के बाद आया जिसमें उन्होंने ट्विटर के कर्मचारियों से कहा था कि या तो वो "हाई इंटेंसिटी" के साथ ज्यादा घंटों तक काम करने के लिए तैयार हो जाएं या बर्खास्तगी भुगतान लेकर नौकरी छोड़ दें.
उन्होंने ईमेल में यह भी कहा था कि ट्विटर को नए रूप में सफल होने के लिए कर्मचारियों को अत्यंत "हार्डकोर" होना पड़ेगा. मस्क ने इस प्रस्ताव के लिए कर्मचारियों को गुरूवार 17 नवंबर के शाम पांच बजे (न्यूयॉर्क समयानुसार) तक की समय सीमा भी दी थी. कई लोगों ने तो ट्वीट कर अपने इस्तीफे की घोषणा की.
कई कर्मचारियों ने कंपनी के मैसेजिंग बोर्ड के बाहर एक निजी मंच पर कंपनी छोड़ने की अपनी योजना की चर्चा की. इस चर्चा में इसका उनके वीजा पर क्या असर पड़ेगा या उन्हें बर्खास्तगी भुगतान मिलेगा या नहीं, जैसे सवाल उठाए गए. ये बातें इसी सप्ताह नौकरी से निकाले गए एक पूर्व ट्विटर कर्मचारी ने बताईं.
कर्मचारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर यह बताया क्योंकि उन्हें डर है कि अगर उन्हें पहचान लिया गया तो कंपनी उन पर पलटवार करेगी. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने कर्मचारियों ने मस्क के प्रस्ताव को स्वीकार किया, लेकिन इन ताजा इस्तीफों से यह तो स्पष्ट हो गया कि कंपनी 2022 फीफा विश्व कप से ठीक पहले कर्मचारियों को खो रही है.
विश्व कप के ट्विटर पर सबसे ज्यादा गतिविधि वाले कार्यक्रम होने का अंदेशा है जिसकी वजह से अगर चीजें इधर से उधर हुईं तो ट्विटर के सिस्टम बिगड़ जाएंगे.
एस्थर क्रॉफोर्ड नाम के एक कर्मचारी ने ट्वीट किया, "वो सभी ट्वीप जिन्होंने यह फैसला किया है कि आज ट्विटर में उनका आखिरी दिन होगा, उनके लिए मेरा संदेश है: उतार चढ़ाव के बीच असाधारण टीममेट बने रहने के लिए आपका धन्यवाद. आप इसके बाद क्या करेंगे यह देखने का मुझे बेसब्री से इंतजार रहेगा."
एस्थर कंपनी के सत्यापन सिस्टम की पूरी जांच और मरम्मत पर काम कर रहे हैं और उन्होंने कंपनी के साथ बने रहना स्वीकार किया है. मस्क को ट्विटर के नए मालिक बने तीन सप्ताह भी नहीं हुए हैं और उन्होंने कुल 7,500 पूर्णकालिक कर्मचारियों में से आधों को निकाल दिया है.
सुपर रिच और गरीबों के बीच खाई पाटने के क्या-क्या तरीके हैं?
02:31
साथ ही कंटेंट मॉडरेशन के लिए जिम्मेदार कई कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को भी निकाला है. उन्होंने कंपनी में अपने पहले दिन ही सर्वोच्च अधिकारियों को निकाल दिया था और आने वाले दिनों में बाकियों ने खुद ही कंपनी छोड़ दी.
इसी सप्ताह उन्होंने कुछ ऐसे इंजीनियरों को भी निकालना शुरू किया जिन्होंने कंपनी के अंदर या सार्वजनिक तौर पर उनसे असहमति व्यक्त की.
उसके बाद बुधवार 16 नवंबर की रात उन्होंने बाकी बचे कर्मचारियों को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से यह एक सॉफ्टवेयर और सर्वर कंपनी है और कर्मचारियों को गुरूवार तक फैसला ले लेना होगा कि उन्हें कंपनी के साथ रहना है या नहीं.
अमेरिका में गुरूवार शाम सात बजे सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला विषय था "आरआईपीट्विटर". इसके बाद नंबर था "टंबलर", "मास्टोडॉन" और "माईस्पेस" जैसे दूसरे सोशल मीडिया मंचों का. ट्विटर ने टिप्पणी के लिए भेजे गए एक संदेश का जवाब नहीं दिया.
सीके/एए (रॉयटर्स, एपी)
ट्विटर ने देखे ये 10 अहम बदलाव
ट्विटर के नए मालिक इलॉन मस्क के आने से कई बदलावों के कयास लगाए जा रहे हैं. ताजा ऐलान है कि, ट्विटर पर 'ब्लू टिक' की कीमत आठ डॉलर प्रति माह होगी.एक नजर बीते कुछ सालों में ट्विटर के फीचर में आए कुछ अहम बदलावों पर
तस्वीर: Jakub Porzycki/NurPhoto/picture alliance
शिकायत पर शुरू हुआ था ब्लू टिक वेरिफिकेशन
ट्विटर मार्च 2006 में अस्तित्व में आया. मशहूर हस्तियों की शिकायतों की प्रतिक्रिया के रूप में पहली बार 2009 में ब्लू टिक वेरिफिकेशन शुरू किया गया था. शुरुआत में, वेरिफिकेशन सिर्फ "सार्वजनिक अधिकारियों, सार्वजनिक एजेंसियों, मशहूर कलाकारों, एथलीटों और मशहूर हस्तियों के लिए नकली अकाउंट के रिस्क को देखते हुए लाया गया था. 2016 में इसे सभी यूजर्स के आवेदन के लिए खोल दिया गया.
तस्वीर: Nikolas Kokovlis/NurPhoto/IMAGO
अक्षरों की सीमा बढ़ाई गई
शुरुआती समय में, ट्विटर पर ट्वीट 140 अक्षरों तक सीमित था. ये सुविधा शुरुआती सेल फोन पर लगाई गई सीमा से प्रभावित थी. 2017 में इसमें बदलाव आया और ट्विटर ने यूजर्स को 280 अक्षरों में ट्वीट पोस्ट करने की इजाजत दी.
ट्विटर पर ट्वीट करने के लिए यूजरनेम की जरूरत होती है, हालांकि असल पहचान बताने की अनिवार्यता नहीं है. यूजर अकाउंट बनाने के लिए अपनी मर्जी से नाम चुन सकते हैं. लेकिन, साल 2018 में, अकाउंट बनाने के लिए ईमेल या फोन पुष्टिकरण को जरूरी बना दिया गया.
तस्वीर: Oliver Berg/dpa/picture alliance
एक ट्वीट में वीडियो, फोटो और जीआईएफ
ट्विटर के सोशल हेड ने 5 अक्टूबर, 2022 को घोषणा की कि वीडियो, फोटो और जीआईएफ सभी एक ही ट्वीट में शेयर किए जा सकते हैं. पहले, यूजर्स एक ट्वीट में एक विकल्प ही चुन सकते थे. फीचर की टेस्टिंग के समय ट्विटर ने कहा था- ''.. टेस्टिंग के साथ हम यह जानने की उम्मीद कर रहे हैं कि लोग ट्विटर पर 280 कैरेक्टर्स से परे इन अलग-अलग मीडिया फॉर्मेट के जरिए खुद को ज्यादा रचनात्मक रूप से कैसे व्यक्त करते हैं."
तस्वीर: EMMANUEL DUNAND/AFP
ट्वीट एडिट करने की सुविधा
3 अक्टूबर, 2022 को ट्विटर ने घोषणा की कि सफल टेस्टिंग के बाद, ट्वीट एडिट करने की सुविधा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ब्लू टिक वाले ट्विटर यूजरों को दिया जा रहा है. यूएस में भी ये जल्द ही आ रहा है.
तस्वीर: Diptendu Dutta/AFP
ऑडियो चैटरूम स्पेसेज
मई 2021 में ट्विटर ने फीचर स्पेसेज लॉन्च किया. ये लाइव ऑडियो चैटरूम है जो बातचीत करने का एक प्लेटफॉर्म है. इसमें कई लोग एकसाथ इकट्ठे होकर बात करते हैं.
तस्वीर: Mana Vatsyayana/AFP/Getty Images
फ्लीट का आना और जाना
ट्विटर ने फ्लीट फीचर को 3 अगस्त 2021 से बंद कर दिया. इसे नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसमें यूजर वीडियो या फोटो अपलोड करते थे जो ऑटोमेटिक तरीके से 24 घंटे होते ही खुद हट जाती थी.
जून 2017 में, ट्विटर ने यूजरों की प्रतिक्रिया के जवाब में ट्विटर को "लाइट, तेज और इस्तेमाल में आसान" बनाने के लिए अपनी डेस्कटॉप साइट और मोबाइल ऐप को पूरी तरह से नई तरह से डिजाइन किया. इसके तहत प्रोफाइल फोटो के लिए चौकोर की जगह गोलाकार अवतार और फॉन्ट में बदलाव किए गए.
तस्वीर: Amy Osborne/AFP
ट्विटर का मोमेंट्स
ट्विटर साल 2015 में मोमेंट्स फीचर लेकर आया. मोमेंट्स एक ही विषय पर एक साथ क्यूरेटेड ट्वीट देखने की सुविधा देता है. यह पब्लिशर्स और ब्रांडों को एक कोलाज में किसी विषय पर अपनी बात कहने और बाकी यूजरों के ट्वीट को भी साथ शामिल करने की अनुमति देता है. अगस्त 2016 में, ट्विटर ने हर यूजर को मोमेंट्स बनाने की सुविधा दे दी.