खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात ने गैर-मुस्लिम जोड़ों के लिए नई पहल शुरू की है. यूएई में पहली बार एक गैर मुस्लिम जोड़े के लिए कानूनी विवाह लाइसेंस जारी किया गया है.
विज्ञापन
संयुक्त अरब अमीरात ने पहली बार एक गैर-मुस्लिम जोड़े के लिए कानूनी विवाह लाइसेंस जारी किया है. सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी. यूएई ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब वह अपने क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धियों पर अपनी बढ़त बनाए रखना चाहता है. संयुक्त अरब अमीरात में जहां विदेशी लगभग एक करोड़ की आबादी का 90 प्रतिशत हैं, यह देश बड़े पैमाने पर रूढ़िवादी क्षेत्र में खुद को उदार रूप में पेश करने के लिए अपने कानूनों में संशोधन कर रहा है.
आधिकारिक डब्ल्यूएएम समाचार एजेंसी ने बताया कि एक कनाडाई जोड़े ने अमीरात की राजधानी अबु धाबी में नए कानून के तहत गैर-मुसलमानों की तरह शादी की. डब्ल्यूएएम ने कहा यह कदम "दुनिया भर से कौशल और विशेषज्ञता के लिए दुनिया के अग्रणी गंतव्य के रूप में अबु धाबी की स्थिति को मजबूत करने में योगदान देता है."
इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्म के जन्मस्थली पश्चिम एशिया में कानूनी विवाह असामान्य है और यह आमतौर पर तीन एकेश्वरवादी मान्यताओं में से एक के धार्मिक अधिकार के तहत आयोजित किया जाता है. ट्यूनीशिया और अल्जीरिया में कानूनी विवाह की अनुमति है. जबकि इस क्षेत्र के कुछ देश कुछ शर्तों के आधार पर कानूनी विवाह की अनुमति देते हैं, कुछ केवल विदेशों में आयोजित कानूनी विवाहों को मान्यता देते हैं और अन्य बिल्कुल नहीं.
पत्नी पाने के लिए जापानी कुंवारे करते हैं ऐसे जतन
शादी करना तो हर किसी के लिए बड़ा फैसला होता है, लेकिन कहीं कहीं तो ये बहुत मुश्किल भी होता है. जापान के अविवाहित लड़के शादी के लायक बनने के लिए सीखते हैं कुछ खास कौशल भी. जानिए इस अनोखी परंपरा 'इकुमेन' के बारे में.
तस्वीर: imago stock&people
शादी की संभावना बढ़े
इसके लिए जापान में युवा अविवाहित लड़के व्यक्तित्व के बाकी गुणों के अलावा कुछ खास गुण भी विकसित कर रहे हैं. इसे 'इकुमेन' कहा जाता है और इसके बाकायदा कोर्स कराए जाते हैं.
तस्वीर: Reuters/I.Kato
बच्चे पालने की कला
ऐसे युवाओं की शादी की संभावना बढ़ जाती है जिन्हें बच्चे पालने का सलीका आाता हो. जापान में केवल पुरुषों के लिए चलने वाले 'इकुमेन' कोर्स में शिक्षक उन्हें बच्चों को नहलाने, कपड़े बदलने से लेकर महिलाओं की मनोस्थिति और उनका नजरिया समझने की ट्रेनिंग भी देते हैं.
तस्वीर: Reuters/I.Kato
गर्भ का बोझ
जापान के ओसाका स्थित "इकुमेन यूनिवर्सिटी" नाम की कंपनी ने इसकी शुरुआत की है. कोर्स करने वाले पुरुषों को शरीर पर करीब सात किलो भारी प्रेगनेंसी जैकेट बांध कर अभ्यास कराया गया जिससे उन्हें उस बोझ का अंदाजा लगे जो गर्भवती महिलाएं ढोती हैं.
तस्वीर: Reuters/I.Kato
महिलाओं की पसंद
शारीरिक बोझ के अलावा होने वाली मानसिक परेशानियों से जूझने के गुर भी सिखाए जाते हैं. जैसे कि संभावित पार्टनर से अच्छा संवाद स्थापित करना और उनकी पसंद नापसंद को समझने का तरीका इत्यादि.
तस्वीर: Reuters/I.Kato
सर्टिफाइड दूल्हा
पुरुषों से उन गुणों की एक लंबी सूची भरवाई जाती है जिन्हें आम तौर पर महिलाएं नापसंद करती हैं और उन्हें दूर कर पुरुषों को एक तरह का सर्टिफिकेट मिल जाता है कि वे शादी के लिए एक सुयोग्य उम्मीदवार हैं.
तस्वीर: Reuters/I.Kato
बाजार में मांग
शादी के विज्ञापन देने वाले अखबार, पत्रिकाओं या वेबसाइटों पर लड़कों के परिचय में इस सर्टिफिकेशन का जिक्र करने से उन्हें बाकियों के मुकाबले ज्यादा अहमियत मिलती है. यह दिखाता है कि ना केवल वे शादी और परिवार को संभालने के लायक हैं बल्कि बच्चे संभालने में भी चैंपियन हैं.
तस्वीर: Reuters/I.Kato
जापान में ही क्यों
हाल में आया एक सर्वेक्षण दिखाता है कि जापान में विवाह योग्य आयु वाले यानी 18 से 34 की उम्र के करीब 70 फीसदी पुरुष और 60 फीसदी महिलाएं अविवाहित हैं. जापान में बुजुर्ग लोगों की तादाद युवाओं और बच्चों के मुकाबले बहुत अधिक है. देश को अगली पीढ़ी की सख्त जरूरत है.
तस्वीर: imago stock&people
7 तस्वीरें1 | 7
पिछले साल के अंत में यूएई ने अपने प्रगतिशील ब्रांड को चमकाने और सामाजिक उदारीकरण अभियान में कानूनों की एक श्रृंखला को नया रूप दिया था. इनमें एक साथ रहने वाले अविवाहित जोड़ों पर से प्रतिबंध हटाना, शराब पर प्रतिबंधों में ढील देना और लंबे समय तक रहने की पेशकश करना शामिल था.
कुछ दिनों पहले यूएई ने पांच दिवसीय कार्य सप्ताह को घटाकर केवल साढ़े चार दिन का कर दिया. नई घोषणा के मुताबिक शुक्रवार को आधा दिन काम होगा, जबकि पश्चिमी देशों की तरह शनिवार और रविवार को आधिकारिक तौर पर सप्ताहांत होगा. यूएई में नए कार्यालय समय अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगे. इस तरह से संयुक्त अरब अमीरात अरब दुनिया का एकमात्र खाड़ी राज्य बन जाएगा जहां शुक्रवार को पूर्ण अवकाश नहीं होगा. खाड़ी के देशों में निवेश बढ़ाने को लेकर कानूनों में तेजी से बदलाव हो रहे हैं और इन देशों के बीच लोगों को आकर्षित करने की होड़ मची हुई है.
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
सबसे लंबा, ऊंचा, गहराः सब यूएई में
युनाइटेड अरब अमीरात 50 साल का हो गया है. इन 50 सालों में यह देश दुनिया के कई अजूबों का घर बन चुका है. देखिए...
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Jebreili
सबसे गहरा स्विमिंग पूल
इसी साल जून में डीप डाइव दुबई खोला गया जो दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल है. इसमें 60 मीटर ऊंचाई से कूद लगाई जाती है. अंदर आप शतरंज खेल सकते हैं. एक डूबे हुए नकली शहर की सैर कर सकते हैं और गुफाओं घूम सकते हैं.
तस्वीर: GIUSEPPE CACACE/AFP
सबसे बड़ा फेरिस व्हील
इसी साल अक्टूबर में आईन दुबई को खोला गया जो दुनिया का सबसे बड़ा झूला है. इसका घेरा 250 मीटर का है. इसमें 48 डोले हैं जिनमें से हरेक में 40 लोग बैठ सकते हैं. इसका एक चक्कर 38 मिनट में पूरा होता है.
तस्वीर: Giuseppe Cacace/AFP/Getty Images
सबसे तेज रोलरकॉस्टर
दुनिया का सबसे तेज रोलर कॉस्टर यूएई की राजधानी अबू धाबी में है. 2010 में खोला गया फेरारी वर्ल्ड थीम पार्क इसका घर है और इसकी रफ्तार 240 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/Balkis Press
सबसे ऊंची इमारत
बुर्ज खलीफा को तो जानते ही हैं लोग. दुनिया की यह सबसे ऊंची इमारत 828 मीटर ऊंची है जिसे 2010 में खोला गया था.
तस्वीर: Jon Gambrell/AP/picture alliance
सबसे लंबी जिपलाइन
रस अल-खैमा में बनी जबल जाएस फ्लाइट दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइन है. 2018 में शुरू हुई इस जिपलाइन की लंबाई है 2831.88 मीटर.