1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूएई: हफ्ते में सिर्फ साढ़े चार दिन काम

८ दिसम्बर २०२१

संयुक्त अरब अमीरात ने पांच दिवसीय कार्य सप्ताह को घटाकर केवल साढ़े चार दिन का कर दिया है. नई घोषणा के मुताबिक शुक्रवार को आधा दिन काम होगा, जबकि पश्चिमी देशों की तरह शनिवार और रविवार को आधिकारिक तौर पर सप्ताहांत होगा.

तस्वीर: KARIM SAHIB/AFP

यूएई में नए कार्यालय समय अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगे. इस तरह से संयुक्त अरब अमीरात अरब दुनिया का एकमात्र खाड़ी राज्य बन जाएगा जहां शुक्रवार को पूर्ण अवकाश नहीं होगा. यूएई सरकार के मुताबिक नई समय-सारणी के तहत सार्वजनिक क्षेत्र में सप्ताहांत शुक्रवार दोपहर से शुरू होकर रविवार तक चलेगा. हालांकि देश भर में जुमे की नमाज स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे पढ़ी जाएगी.

साढ़े चार दिन का काम

अरब मीडिया के मुताबिक फैसले का उद्देश्य "यूएई को वैश्विक बाजारों में बेहतर तरीके से पेश करना" है. करीब 15 साल पहले संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार और शुक्रवार को सप्ताहांत होता था.

पश्चिमी दुनिया की तरह यूएई में पेशेवर और निजी जीवन को संतुलित करने और सामाजिक कल्याण की कोशिश में शनिवार और रविवार की छुट्टियों की घोषणा की गई है. आर्थिक रूप से यूएई वैश्विक बाजार के साथ सहयोग करने में सक्षम होगा, क्योंकि वैश्विक स्तर पर शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं. इस फैसले से यूएई में काम करने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए पैसा ट्रांसफर करना भी आसान हो जाएगा.

यूएई ने हाल ही में राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद इस्राएल के साथ कई अरब डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यूएई के फैसले का अरब जगत में खुलकर स्वागत किया गया. देश में शुक्रवार की जगह रविवार की छुट्टी के फैसले की सोशल मीडिया पर सराहना भी हो रही है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "इतने सालों से मैं शुक्रवार और शनिवार को वीकएंड का आदी हो गया हूं, मैं इस बदलाव से खुश हूं." दुबई में आईटी कर्मचारी मनोज कहते हैं कि शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी के कारण समस्या होती थी क्योंकि क्लाइंट जिन देशों में काम करते हैं उनके मुताबिक हमारी छुट्टी नहीं होती थी.

एए/सीके (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें