संयुक्त अरब अमीरात ने पांच दिवसीय कार्य सप्ताह को घटाकर केवल साढ़े चार दिन का कर दिया है. नई घोषणा के मुताबिक शुक्रवार को आधा दिन काम होगा, जबकि पश्चिमी देशों की तरह शनिवार और रविवार को आधिकारिक तौर पर सप्ताहांत होगा.
विज्ञापन
यूएई में नए कार्यालय समय अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगे. इस तरह से संयुक्त अरब अमीरात अरब दुनिया का एकमात्र खाड़ी राज्य बन जाएगा जहां शुक्रवार को पूर्ण अवकाश नहीं होगा. यूएई सरकार के मुताबिक नई समय-सारणी के तहत सार्वजनिक क्षेत्र में सप्ताहांत शुक्रवार दोपहर से शुरू होकर रविवार तक चलेगा. हालांकि देश भर में जुमे की नमाज स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे पढ़ी जाएगी.
साढ़े चार दिन का काम
अरब मीडिया के मुताबिक फैसले का उद्देश्य "यूएई को वैश्विक बाजारों में बेहतर तरीके से पेश करना" है. करीब 15 साल पहले संयुक्त अरब अमीरात में गुरुवार और शुक्रवार को सप्ताहांत होता था.
पश्चिमी दुनिया की तरह यूएई में पेशेवर और निजी जीवन को संतुलित करने और सामाजिक कल्याण की कोशिश में शनिवार और रविवार की छुट्टियों की घोषणा की गई है. आर्थिक रूप से यूएई वैश्विक बाजार के साथ सहयोग करने में सक्षम होगा, क्योंकि वैश्विक स्तर पर शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं. इस फैसले से यूएई में काम करने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए पैसा ट्रांसफर करना भी आसान हो जाएगा.
सबसे लंबा, ऊंचा, गहराः सब यूएई में
युनाइटेड अरब अमीरात 50 साल का हो गया है. इन 50 सालों में यह देश दुनिया के कई अजूबों का घर बन चुका है. देखिए...
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Jebreili
सबसे गहरा स्विमिंग पूल
इसी साल जून में डीप डाइव दुबई खोला गया जो दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल है. इसमें 60 मीटर ऊंचाई से कूद लगाई जाती है. अंदर आप शतरंज खेल सकते हैं. एक डूबे हुए नकली शहर की सैर कर सकते हैं और गुफाओं घूम सकते हैं.
तस्वीर: GIUSEPPE CACACE/AFP
सबसे बड़ा फेरिस व्हील
इसी साल अक्टूबर में आईन दुबई को खोला गया जो दुनिया का सबसे बड़ा झूला है. इसका घेरा 250 मीटर का है. इसमें 48 डोले हैं जिनमें से हरेक में 40 लोग बैठ सकते हैं. इसका एक चक्कर 38 मिनट में पूरा होता है.
तस्वीर: Giuseppe Cacace/AFP/Getty Images
सबसे तेज रोलरकॉस्टर
दुनिया का सबसे तेज रोलर कॉस्टर यूएई की राजधानी अबू धाबी में है. 2010 में खोला गया फेरारी वर्ल्ड थीम पार्क इसका घर है और इसकी रफ्तार 240 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है.
तस्वीर: picture-alliance/abaca/Balkis Press
सबसे ऊंची इमारत
बुर्ज खलीफा को तो जानते ही हैं लोग. दुनिया की यह सबसे ऊंची इमारत 828 मीटर ऊंची है जिसे 2010 में खोला गया था.
तस्वीर: Jon Gambrell/AP/picture alliance
सबसे लंबी जिपलाइन
रस अल-खैमा में बनी जबल जाएस फ्लाइट दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइन है. 2018 में शुरू हुई इस जिपलाइन की लंबाई है 2831.88 मीटर.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Jebreili
5 तस्वीरें1 | 5
यूएई ने हाल ही में राजनयिक संबंध स्थापित करने के बाद इस्राएल के साथ कई अरब डॉलर के निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यूएई के फैसले का अरब जगत में खुलकर स्वागत किया गया. देश में शुक्रवार की जगह रविवार की छुट्टी के फैसले की सोशल मीडिया पर सराहना भी हो रही है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "इतने सालों से मैं शुक्रवार और शनिवार को वीकएंड का आदी हो गया हूं, मैं इस बदलाव से खुश हूं." दुबई में आईटी कर्मचारी मनोज कहते हैं कि शुक्रवार और शनिवार की छुट्टी के कारण समस्या होती थी क्योंकि क्लाइंट जिन देशों में काम करते हैं उनके मुताबिक हमारी छुट्टी नहीं होती थी.
एए/सीके (एएफपी)
दुनिया के सबसे महंगे शहर का नाम जानकर आप चौंक जाएंगे
इकॉनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ताजा रैंकिंग में दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा पाया गया है? आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह ना लंदन है, ना न्यू यॉर्क, ना पेरिस और ना हांग कांग.
तस्वीर: Daniel Ferreira-Leites Ciccarino/Zoonar/picture alliance
नंबर 10 पर ओसाका, जापान
रैंकिंग में दसवां स्थान जापान के ओसाका को मिला है. नौवें स्थान पर है अमेरिका का लॉस एंजेलेस और आठवें पर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन. इस रैंकिंग के लिए इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के वैश्विक निर्वाह खर्च सर्वे से डाटा लिया गया था.
तस्वीर: Carl Court/Getty Images
न्यू यॉर्क छठे नंबर पर
न्यू यॉर्क को ताजा रैंकिंग में छठा स्थान मिला है और स्विट्जरलैंड के शहर जिनेवा को सातवां. इस सर्वे में 173 देशों में 200 से ज्यादा उत्पादों और सेवाओं के दामों की तुलना की जाती है. दामों को स्थानीय मुद्रा की जगह अमेरिकी डॉलरों में देखा जाता है.
तस्वीर: Eduardo Munoz/REUTERS
हांग कांग को मिला पांचवां स्थान
हांग कांग पांचवें स्थान पर रहा और स्विट्जरलैंड का ही एक शहर ज्यूरिख चौथे स्थान पर रहा. समीक्षकों का कहना कि सप्लाई चेन की समस्याओं और कोरोना वायरस की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण कई शहरों में निर्वाह खर्च बढ़ गया है.
तस्वीर: Virgile Simon Bertrand Courtesy of Herzog & de Meuron
पेरिस फिसला नंबर दो पर
फ्रांस की राजधानी रैंकिंग में पिछले साल के शीर्ष स्थान से फिसल कर इस साल दूसरे स्थान पर आ गई है. साथ ही सिंगापुर को भी दूसरा स्थान मिला है. दुनिया भर में तेल के दामों में उछाल की वजह से यातायात का खर्च बढ़ गया.
तस्वीर: Vincent Isore/IP3press/imago images
सबसे महंगा शहर
पेरिस को पहले स्थान से हटा कर अब दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है तेल अवीव. इस्राएल की राजधानी ने डॉलर के मुकाबले अपनी मुद्रा शेकेल की मजबूती और यातायात और किराना के सामान के दामों में आई उछाल की वजह से पांच स्थान ऊपर आकर पहली बार यह स्थान हासिल किया.
तस्वीर: Daniel Ferreira-Leites Ciccarino/Zoonar/picture alliance
जर्मनी में हैं सस्ते शहर
जर्मनी की राजधानी बर्लिन आठ स्थान गिर कर 50वें स्थान पर पहुंच गई. रैंकिंग में जर्मनी के छह शहर हैं और बर्लिन को उनमें से सबसे सस्ता पाया गया है. फ्रैंकफर्ट जर्मनी का सबसे महंगा शहर है लेकिन वो भी 19वें स्थान पर है.
तस्वीर: Paul Zinken/dpa/picture alliance
दुनिया का सबसे सस्ता शहर
सीरिया की राजधानी दमिश्क को दुनिया का सबसे सस्ता शहर पाया गया है. (सीके/एए)