1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजसंयुक्त अरब अमीरात

दुबई में बनने जा रहा पहला गेमिंग रिजॉर्ट, लागत 3.9 अरब डॉलर

१ मई २०२३

मशहूर अमेरिकी मनोरंजन और कैसीनो ऑपरेटर कंपनी 'विन' ने घोषणा की है कि संयुक्त अरब अमीरात का पहला गेमिंग रिजॉर्ट अगले चार साल में खुलेगा और इसे बनाने में करीब चार अरब डॉलर खर्च होंगे.

लॉस वेगास में विन का कैसीनो
लॉस वेगास में विन का कैसीनोतस्वीर: zz/STRF/STAR MAX/IPx/picture alliance

अमेरिकी कैसीनो ऑपरेटर कंपनी 'विन' ने कहा है कि वह दुबई में "असाधारण मनोरंजन और गेमिंग सुविधाएं" मुहैया कराएगी. कंपनी ने अपने बयान में "कैसीनो" शब्द का इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि कि तेल समृद्ध खाड़ी राज्य में इस्लामी कानून के तहत जुआ प्रतिबंधित है.

विन रिजॉर्ट्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि "विन अल मारजन द्वीप" पर प्रारंभिक निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यह उन द्वीपों में से एक है, जो प्राकृतिक नहीं हैं और दुबई सरकार द्वारा ही विकसित किए गए थे.

यूएई में खुलेगा कैसीनो

कंपनी ने कहा है कि पहले इसका निर्माण 2026 में पूरा किया जाना था, लेकिन अब इसे 2027 में पूरा किया जाएगा. रिजॉर्ट में स्पा सुविधाओं के साथ 1500 कमरे और 24 डाइनिंग और लाउंज क्षेत्र भी होंगे.

इसके अलावा दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड और शॉपिंग सेंटर के साथ-साथ रात में होने वाले "लेजर और लाइट शो" भी इस जगह को आकर्षक बनाएंगे.

दुबई में पर्यटकों को लुभाने की कोशिश

विन रिजॉर्ट्स के सीईओ क्रेग बिलिंग्स ने एक बयान में कहा, "हमने विन अल मारजन द्वीप की योजना बनाने और इस अद्वितीय स्थान को विशेष विचार के साथ चुना है."

अमेरिकी कंपनी विन लॉस वेगास और बॉस्टन के साथ-साथ हांग कांग के पास मकाऊ के चीनी क्षेत्र में कैसीनो ऑपरेट करती है. हालांकि, कंपनी ने अपने बयान में "गेमिंग" रिजॉर्ट की अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से नहीं बताया है.

यूएई की करीब 90 फीसदी आबादी प्रवासी है. उसने उदारीकरण के नए प्रयासों की शुरुआत की है. यूएई पर्यटन में बढ़ती क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है. उसके पड़ोसी देश सऊदी अरब और कतर भी दौड़ में शामिल हो गए हैं.

उदार नीति अपनाता यूएई

पिछले साल यूएई ने शनिवार और रविवार के वीकेंड की शुरुआत की थी. वहीं यूएई ने अविवाहित जोड़ों के एक साथ रहने पर प्रतिबंध हटा लिया है, जबकि शराब प्रतिबंध में ढील दी है और लंबी अवधि के निवासी वीजा की पेशकश की है.

दुबई के कानून के तहत गैर-मुस्लिमों को शराब पीने के लिए 21 वर्ष या उससे ऊपर का होना जरूरी है. अब तक शराब पीने वालों के पास एक लाइसेंस होता था. प्लास्टिक का यह कार्ड दुबई पुलिस द्वारा जारी किया जाता है जो उन्हें बीयर, वाइन और अन्य शराब खरीदने और पीने का परमिट देता है. इस परमिट के बिना शराब खरीदते या पीते पकड़े जाने पर जुर्माना और गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि, दुबई में बार, होटल, और कई अन्य ऐसी जगह हैं जहां शराब पी जा सकती है और वहां शायद ही कभी परमिट पूछा जाता हो.

एए/सीके (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें