ब्रिटेन का रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) अपने यूरोपीय मुख्यालय को एम्सटर्डम ले जाएगा. ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन छोड़ने वाले ऐसे वित्तीय संस्थानों की सूची में शामिल होने वाला आरबीएस नया नाम है.
विज्ञापन
बैंक नोट हर देश में चलते हैं. लेकिन कुछ देशों के नोट रिकॉर्ड बना चुके हैं, बेहद अजीब से रिकॉर्ड.
नोटों के हैरान करने वाले रिकॉर्ड
बैंक नोट हर देश में चलते हैं. लेकिन कुछ देशों के नोट रिकॉर्ड बना चुके हैं, बेहद अजीब से रिकॉर्ड.
तस्वीर: Reuters/K. Pfaffenbach
14 बार जीरो
महंगाई से जूझ रहे जिम्बाब्वे के नोट के नाम यह रिकॉर्ड है. 2009 में आए एक नोट में एक के बाद 14 शून्य थे. यानि एक नोट 10,000 अरब डॉलर का था. इस नोट से एक दिन का खाना पीना भी नहीं खरीदा जा सकता था.
तस्वीर: Gemeinfrei
सबसे महंगा नोट
यह रिकॉर्ड सिंगापुर के डॉलर के नाम है. 1973 में जारी किया गया यह नोट 10,000 डॉलर का था. इसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये के बराबर थी. 2004 में भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए इस नोट की छपाई बंद कर दी गई.
तस्वीर: Bank of Sinapore
आकार में सबसे छोटा
पूर्वी यूरोप के देश रोमानिया का बैंक नोट रोमानियाई लियु आकार में सबसे छोटा है. 10 लियु के नोट का साइज 27.5 x 38 मिलीमीटर है, यानि एक डाक टिकट के बराबर. युद्ध के दौरान कच्चे माल की कमी के चलते नोट को इतना छोटा बनाया गया. (तस्वीर प्रतीकात्मक)
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Kalaene
100 के ऊपर नहीं
चीन ने बड़े नोटों की छपाई पर रोक सी लगा रखी है. चीन में सबसे बड़ा बैंक नोट 100 युआन का है. हवाला और भ्रष्टाचार को रोकने के इरादे से वहां 100 युआन से ज्यादा बड़े नोट नहीं छापे जाते. यही वजह है कि चीन में कई बार लोग सूटकेस में पैसे भरकर खरीदारी करने जाते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Dufour
सबसे हाई टेक
यूरो जोन की साझा मुद्रा यूरो का नया नोट सबसे ज्यादा हाई टेक है. 50 यूरो के नोट की नकल करना नामुमकिन सा है. यह वॉशिंग मशीन में 90 डिग्री गर्म धुलाई सह सकता है. बेहद तीखे रसायनों के हमले का भी इस पर असर नहीं होता है. 50 यूरो के नोट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी होता है.
तस्वीर: picture alliance/augenklick/M. Hartmann
आभासी मुद्रा
बिटकॉयन एक आभासी मुद्रा है, लेकिन इंटरनेट के जरिये होने वाले वित्तीय लेन देन में इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह मुद्रा 2008 में सातोषी नाकामोतो ने लॉन्च की. वक्त के साथ इसकी छवि भी सुधरी. अब बिटकॉयन्स को ऑफिशियल करेंसी एक्सजेंच रेट में भी जगह मिल गई है.