ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन के दौरे पर भारत आ गए हैं. 22 अप्रैल को जॉनसन प्रधानमंत्री मोदी के साथ आर्थिक, सुरक्षा और रक्षा मामलों में सहयोग पर बातचीत करेंगे.
विज्ञापन
जॉनसन ने भारत यात्रा की शुरुआत अहमदाबाद से की. हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वहां से होटल तक के रास्ते में उनके लिए एक रोडशो का आयोजन किया गया था, जिसमें कुछ सांस्कृतिक गतिविधियों की झलक देखने को मिली.
सड़क के किनारे गुजरात के पारंपरिक परिधानों में कलाकार गाते और नाचते हुए नजर आए. होटल पहुंचने के बाद जॉनसन साबरमती आश्रम गए. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल के साथ आश्रम का दौरा किया और चरखा भी चलाया.
आश्रम से उन्होंने दो किताबें भेंट स्वरूप दी गईं - महात्मा गांधी द्वारा लिखी "गाइड टू लंदन" और दूसरी मीराबेन के नाम से जानी जाने वाली महात्मा गांधी की अनुयायी मैडेलाइन स्लेड की आत्मकथा, 'द स्पिरिट्स पिल्ग्रिमेज.'
जॉनसन की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार पर केंद्रित रहने की संभावना है. मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद में वो उद्योगपति गौतम अडानी से मिलेंगे, जिन्हें इस समय भारत का सबसे अमीर और दुनिया का छठा सबसे अमीर व्यक्ति माना जाता है. फोर्ब्स के मुताबिक वो एशिया के इतिहास में अभी तक के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
उनसे मिलने के बाद जॉनसन वडोदरा जाएंगे जहां वो भारी मशीनें बनाने वाली कंपनी जेसीबी के एक संयंत्र के दौरे पर जा सकते हैं. उसके बाद वो गांधीनगर के वित्त और तकनीकी केंद्र जीआईएफटी सिटी जाएंगे. शाम को वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां शुक्रवार 22 अप्रैल को वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.
सामरिक विषयों पर चर्चा
भारत आने से पहले उन्होंने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि वो इस साल भारत के साथ मुक्त व्यापार संधि पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हैं और उसके बदले में वो और ज्यादा भारतीय नागरिकों को वीजा देने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध और हिंद-प्रशांत क्षेत्र जैसे सामरिक विषयों पर भी बातचीत हो सकती है. ब्रिटेन यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भारत को रूस के प्रति और कड़ा रुख अपनाने के लिए कहता रहा है. देखना होगा जॉनसन इस विषय पर क्या बयान देते हैं.
कितने रंगों के होते हैं पासपोर्ट?
भारत के पासपोर्ट का रंग गहरा नीला है. लेकिन इसके अलावा और भी कई रंगों के पासपोर्ट होते हैं. जानिए कहां का पासपोर्ट है किस रंग का और क्या है रंगों के फर्क का मतलब.
तस्वीर: Imago/Zuma Press/A. Widak
कितने रंग?
आम तौर पर देखा जाए तो पासपोर्ट केवल चार ही रंगों के होते हैं: लाल, हरा, नीला और काला. लेकिन ना तो हर लाल पासपोर्ट एक जैसा दिखता है और ना ही हरा. हर देश अपने लिए रंग का अलग शेड चुन सकता है.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/A. Widak
क्या है नियम?
पासपोर्ट के रंगों को लेकर कोई ठोस नियम नहीं हैं. हालांकि पासपोर्ट के आकार, पन्नों और उस पर छपने वाली जानकारी के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक हैं, लेकिन रंगों को ले कर छूट है.
तस्वीर: picture-alliance/M.Balce
लाल
यूरोप के अधिकतर देशों में लाल रंग का पासपोर्ट चलता है. फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड और नीदरलैंड्स समेत कई देशों के पासपोर्ट के रंग लगभग एक जैसे ही हैं. दुनिया के 68 देशों के पास इस रंग का पासपोर्ट है.
तस्वीर: vanhurck/Fotolia.com
हरा
43 देशों के पास हरे रंग का पासपोर्ट है. इनमें अधिकतर इस्लामी देश हैं क्योंकि इस्लाम में हरे रंग को पाक माना जाता है. बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंडोनेशिया के पासपोर्ट हरे रंग के हैं और मध्य पूर्व के देशों के भी.
नीले रंग को आधुनिकता से जोड़ कर देखा जाता है. 78 देशों के पासपोर्ट नीले हैं. फिजी और अफगानिस्तान के पासपोर्ट हल्के नीले रंग के हैं, जबकि भारत और अमेरिका के गहरे नीले रंग के.
तस्वीर: picture alliance/Bildagentur-online/Tetra
काला
बहुत कम ही देश हैं जिनके पास काले रंग का पासपोर्ट है. इनमें से ज्यादातर अफ्रीकी देश हैं. भारत के पासपोर्ट के नेवी ब्लू रंग को भी कई बार गलती से काला मान लिया जाता है. कभी ब्रिटिश पासपोर्ट भी काला था.
तस्वीर: picture-alliance/empics
अमेरिका का पासपोर्ट
पासपोर्ट के रंग को देश जब चाहें अपने हिसाब से बदल सकते हैं. इसका एक अच्छा उदाहरण है अमेरिका. कभी यहां का पासपोर्ट लाल हुआ करता था. फिर 1930 के दशक में इसे बदल कर हरा किया गया और 1970 के दशक में यह नीला हो गया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/P.J. Richards
एक ही देश के अलग रंग
ऐसा भी मुमकिन है कि एक ही देश अलग अलग रंग के पासपोर्ट जारी करे, मिसाल के तौर पर अमेरिका में आम नागरिकों को नीला पासपोर्ट जारी किया जाता है, जबकि डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का रंग काला होता है.
तस्वीर: Fotolia/Greg Blomberg
भारत के तीन रंग
भारत के पास भी तीन अलग अलग रंग के पासपोर्ट हैं. आम नागरिकों के पासपोर्ट का रंग गहरा नीला और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट का रंग गहरा लाल होता है. इसके अलावा एक सफेद रंग का पासपोर्ट भी होता है जो सरकार के कुछ प्रतिनिधियों को दिया जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/Dinodia Photo Library
ब्रिटेन का पासपोर्ट
फिलहाल ब्रिटेन के पास भी यूरोप के अन्य देशों की ही तरह लाल रंग का पासपोर्ट है. लेकिन माना जा रहा है कि ब्रेक्जिट के बाद इसे नीले रंग का कर दिया जाएगा. फिर यह भी भारत और अमेरिका के पासपोर्ट जैसा ही दिखेगा.
तस्वीर: HM Passport Office UK - picture-alliance/PA Wire