ब्रिटेन:टिक टॉक पर डेटा सुरक्षा को लेकर लग सकता है जुर्माना
२७ सितम्बर २०२२
ब्रिटेन में शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टॉक पर बच्चों की गोपनीयता कानूनों का पालन करने में विफल रहने पर 2.7 करोड़ पाउंड का जुर्माना लगाया जा सकता है.
विज्ञापन
ब्रिटेन में सूचना आयुक्त कार्यालय ने टिक टॉक को कानूनी नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने डेटा सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन किया है. टिक टॉक पर गोपनीयता कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है और यूजर्स के निजी डेटा की सुरक्षा से संबंधित कानूनों के उल्लंघन का भी संदेह है. हालांकि, इस संबंध में अभी तक केवल संदेह व्यक्त किया गया है.
नोटिस में कहा गया है कि टिक टॉक ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के डेटा को माता-पिता की सहमति के बिना संसाधित किया होगा और ऐसे करने में उसने अपने यूजर्स को पारदर्शी तरीके से उचित जानकारी देने में विफल रहा.
सूचना आयुक्त कार्यालय के मुताबिक ''विशेष श्रेणी डेटा'' में उपयोगकर्ताओं के रंग, जाति, राजनीतिक विचारों, धार्मिक विश्वासों और यौन झुकाव शामिल हैं.
विज्ञापन
डेटा सुरक्षा का सवाल
ब्रिटिश सूचना आयुक्त कार्यालय ने यह भी संदेह जाहिर किया है कि टिक टॉक अपने यूजर्स को प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने और नियमों और विनियमों की जानकारी के बारे में स्पष्ट और सरल भाषा निर्देश प्रदान करने में भी विफल रहा है.
यह कानूनी नोटिस 2018 से 2020 तक की अवधि को कवर करता है. ब्रिटिश सूचना आयुक्त जॉन एडवर्ड्स ने एक मीडिया साक्षात्कार में कहा है कि टिक टॉक ने शायद इस अवधि के दौरान अपने यूजर्स को पर्याप्त डेटा सुरक्षा जानकारी प्रदान नहीं की.
सूचना आयुक्त कार्यालय ने टिक टॉक से आरोपों का जवाब देने को कहा है. आगे कहा गया है कि संगठन अभी तक इन आरोपों के बारे में निश्चित नहीं है, हालांकि, जानकारी के विश्लेषण से ऐसा लगता है कि टिक टॉक इन कानूनों का उल्लंघन करने का दोषी हो सकता है.
बच्चों को खतरनाक सामग्री तक पहुंचने से बचाने के लिए ब्रिटिश सरकार 'ऑनलाइन सेफ्टी बिल' पारित करने की कोशिश कर रही है. हाल के दिनों में पश्चिमी देशों में इस संबंध में कानून बनाने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं.
जानकारों का कहना है कि कानून तो है, लेकिन खासकर माता-पिता को अपने बच्चों पर इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर कड़ी नजर रखनी चाहिए. खासकर सोलह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और गेम्स का इस्तेमाल भी खतरनाक स्थिति को पैदा कर सकता है.
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो होने वाले सितारे
सोशल मीडिया पर आज कल हर कोई दिखता है चाहे सेलेब्रेटी हों या आम लोग. कई जाने माने चेहरे अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन कम ही स्टार्स हैं जिनके करोड़ों दीवाने हैं. एक नजर उन सेलेब्रेटीज पर जिनके मिलियन फॉलोअर्स हैं.
तस्वीर: Imago/Zumapress
इंस्टाग्राम
जी हां सुन कर तो अजीब लगेगा लेकिन खुद इंस्टाग्राम ने सभी सेलेब्रेटीज को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक की पोजीशन ले ली है. इंस्टाग्राम के 38.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम आमतौर पर आईजी या इंस्टा के रुप में जाना जाता है. ये फेसबुक के स्वामित्व वाली अमेरिकी फोटो और वीडियो वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/D. Dovarganes
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऐसा नाम है जिसे फुटबॉल जगत में हर कोई जानता है. करोड़ों लड़कियां उनकी दीवानी हैं, लेकिन इनकी लोकप्रियता सिर्फ असल जीवन में नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी है. कई सेलेब को पीछे छोड़ते हुए ये नंबर दो के पायदान पर हैं और क्रिस्टियानो के 26.6 करोड़ फॉलोवर्स हैं. क्रिस्टियानो इंस्टाग्राम पर अकसर अपने परिवार और फुटबॉल से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हैं.
तस्वीर: Getty Images
अरियाना ग्रांडे
जी हां तीसरे नंबर पर हैं एक लोकप्रिय अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री अरियाना ग्रांडे. अरियाना काफी प्रसिद्ध गायकों में से एक हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 22.4 करोड़ फॉलोवर्स है. यही नहीं ये इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं. वो ज्यादातर अपनी सोलो (सिंगल) फोटोस इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती हैं.
तस्वीर: picture-alliance/Everett Collection/Tsuni
ड्वेन जॉनसन
हॉलीवुड के ‘द रॉक’ उर्फ ड्वेन जॉनसन इकलौते पहलवान व एक्टर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 22 करोड़ फॉलोवर्स हैं. ड्वेन को अब तक के महान कुश्तीबाजों में से गिना जाता है. उन्होंने कई जानी मानी फिल्मों में काम किया है जैसे ‘द स्कोर्पियन किंग’ ‘द रनडाउन’, ‘बी कूल’. हाल ही में 2017 में रॉक ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बेवाच में भी काम किया था.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/R. Shotwell
काइली जेनर
सोशल मीडिया की बात हो और काइली जेनर का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. काइली इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. इनके अब तक 21.8 करोड़ फॉलोवर्स हैं. काइली अमेरिकी मीडिया परसनैलटी , सोशलाइट, मॉडल और बीजनेसवूमन हैं. ये अपनी बहनों में सबसे छोटी हैं लेकिन लोकप्रियता में इन्होंने अपनी सभी बहनों को पीछे छोड़ दिया है. वो इंस्टा पर खुद की और अपने निजी जीवन की कई तस्वीरें शेयर करती हैं.
तस्वीर: Getty Images/M. Winkelmeyer
सेलेना गोमेज
सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इंस्टाग्राम पोस्ट की सूची में सेलेना गोमेज का नाम शुमार है. सेलेना अमेरिकी गायिका और अभिनेत्री हैं. उनके इंस्टा पर 21.3 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: dpa
किम कर्दाशियन
किम पूरी दुनिया में जानी मानी हस्ती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टा पर अक्सर सेक्सी अंदाज में दिखती हैं. किम काइली जेनर की बड़ी बहन हैं. वे अपने मॉडलिंग, प्राईवेट लाईफ के साथ-साथ कुछ पुरानी पारिवारिक तस्वीरें भी शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 20.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
लियोनेल मेसी अर्जेंटीना के पेशेवर फुटबॉलर हैं. यूरोप हो या कोई और देश इनका नाम बच्चे बच्चे जानते हैं. फुटबॉल जगत में तो इन्होंने शोहरत पाई ही है साथ ही ये इंस्टाग्राम पर भी ये काफी लोकप्रिय हैं. मेसी के इंस्टाग्राम पर 18.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Christophe Ena/AP/picture alliance
बियॉन्से नॉलेस
इस लिस्ट में अगला नाम है बियॉन्से का है. वे अमेरिकी गायिका, गीतकार, अभिनेत्री, निर्देशक और रिकॉर्ड निर्माता हैं. इंस्टाग्राम के टॉप दस में ये नंबर नौ पर है और इनके 18.7 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Chris Pizzello/Invision/AP/picture alliance
जस्टिन बीबर
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जस्टिन बीबर का भी नाम इस लिस्ट में है. जस्टिन पॉप की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपना पहला स्टूडियो एल्बम माई वर्ल्ड 2.0 (2010) रिलीज किया था और इस अल्बम के गाने "बेबी" से रातों रात लोकप्रियता हासिल कर ली थी. जस्टिन के इंस्टाग्राम पर 16.4 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Cindy Ord/Getty Images for MTV
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इंस्टा फॉलोविंग के मामले में 23वें स्थान पर हैं. विराट ने इंस्टाग्राम पर भी क्रिकेट की तरह सेंचुरी लगा दी है यानी विराट के 10 करोड़ फॉलोवर्स हैं. ये एक इकलौते भारतीय क्रिकेट स्टार हैं जिनका नाम इंस्टाग्राम के टॉप लिस्ट में शामिल है.
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images
प्रियंका चोपड़ा जोनस
प्रियंका चोपड़ा जोनस ऐसी अगली भारतीय हैं जिन्होंने अपने फैंस का दिल जीत कर इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोवर्स बनाए हैं. प्रियंका एक ऐसा नाम हैं जो ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी मशहूर है. उनके 6 करोड़ इंस्टा फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: Maurizio Gambarini/dpa/picture alliance
श्रद्धा कपूर
ये नाम आपको थोड़ा चौंका देगा, लेकिन बॉलीवुड की कई जानी मानी अभिनेत्रिओं को श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं इंस्टाग्राम की टॉप सूची में सिर्फ तीन भारतीयों का नाम शुमार है जिसमें से एक हैं श्रद्धा. इनके 5.8 करोड़ इंस्टा फॉलोवर्स हैं.
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images
13 तस्वीरें1 | 13
टिक टॉक और विवाद
वजूद में आने के बाद से टिक टॉक अक्सर विवादों में रहा है. 2019 में अमेरिका ने इस ऐप के खिलाफ एक जांच की थी, जिसके बाद इसे प्रतिबंधित करने की चेतावनी दी गई थी. भारत ने 2019 में अस्थायी तौर पर और फिर 2020 में स्थायी रूप से इस ऐप को बैन कर दिया था. 29 जुलाई 2020 को भारत सरकार ने टिक टॉक समेत 233 चीनी ऐप्स को यह कहते हुए बैन कर दिया था कि ये ऐप भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं.
इंडोनेशिया में 2018 को टिक टॉक पर पॉर्नोग्रफी, अनुचित सामग्री और ईशनिंदा जैसे आरोप लगाते हुए बैन कर दिया था. इसके बाद कंपनी ने कहा कि वह 20 लोगों को नौकरी पर रखेगी और सामग्री को सेंसर किया जाएगा. इस आश्वासन के बाद बैन हटा लिया गया था. बांग्लादेश में ऐप को 2018 में एक बार बैन किया जा चुका है. पाकिस्तान ने भी 2020 में इस ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसे बाइटडांस के आश्वासन के बाद हटा लिया गया.
एए/सीके (एएफपी, रॉयटर्स)
रिश्ता बचाने को पहनी हथकड़ी
यूक्रेन के एलेग्जांद्र कुडले और उनकी पार्टनर विक्टोरिया पुस्तोवितोवा ने अपना रिश्ता बचाने के लिए अनूठी कोशिश की. उन्होंने अपना एक-एक हाथ हथकड़ी में बांध लिया.
तस्वीर: GLEB GARANICH/REUTERS
123 दिन
एलेग्जांद्र कुडले और विक्टोरिया पुस्तोवितोवा ने 123 दिन एक-दूसरे के साथ हथकड़ी में बिताए. पिछले हफ्ते कीव में यूक्रेनियन रिकॉर्ड बुक के एक अधिकारी ने उनकी हथकड़ी खोली.
तस्वीर: GLEB GARANICH/REUTERS
वैलन्टाइन डे से
दोनों ने यह हथकड़ी वैलन्टाइन डे पर पहनी थी. उनका कहना था कि बार-बार होने वाले ब्रेकअप से बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था.
तस्वीर: GLEB GARANICH/REUTERS
दस्तावेज
ये दोनों यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकिव के रहने वाले हैं. अपने इस प्रयोग को उन्होंने तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया. इस दौरान हर वक्त वे एक साथ रहे. इस जोड़ी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जहां अब उनके 7,800 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
तस्वीर: GLEB GARANICH/REUTERS
कुछ तो याद आया
विक्टोरिया पुस्तोवितोवा एक ब्यूटिशियन हैं और इस प्रयोग ने उनके काम को काफी प्रभावित किया. विक्टोरिया पुस्तोवितोवा कहती हैं कि इस दौरान उन्होंने अपने निजी वक्त को बहुत याद किया. हालांकि उन्हें लगता है कि उनके बॉयफ्रेंड ने इस दौरान उन पर पूरा ध्यान नहीं दिया.
तस्वीर: GLEB GARANICH/REUTERS
पछतावा नहीं
कुडले कहते हैं कि उन्हें इस प्रयोग पर कोई पछतावा नहीं है. इससे उन्हें समझ आया कि वे दोनों एक जैसी सोच-समझ नहीं रखते. वह कहते हैं, “हम दोनों एकदम अलग-अलग इंसान हैं.”
तस्वीर: GLEB GARANICH/REUTERS
बिकेगी हथकड़ी
यह जोड़ी अपनी हथकड़ी को ऑनलाइन नीलाम करने के बारे में सोच रही है. जो पैसा आएगा, उसे दान कर दिया जाएगा.
तस्वीर: GLEB GARANICH/REUTERS
बन गया रिकॉर्ड
यूक्रेन की एक रिकॉर्ड बुक के मुताबिक इस तरह किसी जोड़े ने इतना वक्त कभी साथ नहीं बिताया है. 17 जून को यह हथकड़ी खोले जाने के वक्त यूक्रेन के कई न्यूज चैनल मौजूद थे.