1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप की वापसी से पहले यूक्रेन के मित्र देशों ने क्या बात की

९ जनवरी २०२५

अमेरिका में सरकार बदलने से पहले जर्मनी के रामश्टाइन में अमेरिकी एयरबेस पर लगभग 50 सहयोगी देशों के प्रतिनिधियों की गुरुवार, 09 जनवरी को बैठक हुई है. इसी महीने की 20 तारीख को डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका की बागडोर संभालेंगे.

रामस्टाइन की बैठक में पहुंचे यूक्रेन के सहयोगी देशों के प्रतिनिधि
जर्मनी के रामस्टाइन में यूक्रेन के सहयोगी देशों ने बैठक की हैतस्वीर: Heiko Becker/REUTERS

अमेरिका में ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद यूक्रेन को अब तक जारी अमेरिकी सैन्य सहयोग का भविष्य तय होगा. इसे लेकर आशंकाओं और अटकलों का दौर जारी है.

ट्रंप की वापसी एक अवसर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डॉनल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी के बाद एक "नया अध्याय" शुरू होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने पश्चिमी सहयोगियों से सैनिक भेजने की मांग की है ताकि "रूस पर शांति के लिए दबाव" बन सके. बैठक में जेलेंस्की ने कहा, "यह साफ है कि यूरोप और पूरी दुनिया के लिए एक नया अध्याय शुरू होगा - अब से सिर्फ 11 दिन बाद, वो समय आयेगा जब हमें ज्यादा सहयोग करना होगा, एक दूसरे पर और ज्यादा भरोसा करना होगा और साथ मिल कर बड़े नतीजे हासिल करने होंगे." जेलेंस्की ने यह भी कहा, "मैं इसे मौके की तरह देखता हूं."

रामस्टाइन में यूक्रेन के मुद्दे पर सहयोगी देशों की बैठक हुई हैतस्वीर: Heiko Becker/REUTERS

यूक्रेन युद्ध शुरू होने के तीन साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर जेलेंस्की ने पश्चिमी सहयोगियों से यूक्रेन की मदद के लिए सेना भेजने की मांग दोहराई है. जेलेंस्की ने कहा, "जितने ज्यादा संभव हों ऐसे उपायों को खोजना हमारा लक्ष्य है, ताकि रूस पर शांति के लिए दबाव बनाया जा सके. मुझे यकीन है कि इसके लिए सहयोगियों की तैनाती बेहतरीन उपायों में से एक है."

ट्रंप, यूक्रेन और रक्षा खर्च जैसी चुनौतियों से 2025 में कैसे निपटेगा नाटो

यूक्रेन को सबसे बड़ी सहायता

अमेरिका में जो बाइडेन प्रशासन ने फरवरी 2022 से अब तक सबसे अधिक 65 अरब डॉलर से ज्यादा की सैन्य सहायता यूक्रेन को दी है. युद्ध शुरू होने के बाद तुरंत ही रामश्टाइन में बातचीत का सिलसिला अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुरू किया था. गुरुवार को उन्होंने यूक्रेन के लिए 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर की नई सैन्य सहायता का भी एलान किया.

रामश्टाइन की 25वीं बैठक की शुरुआत करते हुए ऑस्टिन ने कहा कि आक्रमणकारी रूसी सेनाओं के खिलाफ यूक्रेन का युद्ध "हम सब के लिए मायने रखता है." ऑस्टिन ने यह भी कहा, "मुक्त और संप्रभु लोगों के अधिकारों के सामने निरंकुश शासक अपने साम्राज्यवादी मंसूबों को नहीं थोप सकें यह सुनिश्चित करने में हम सब का हित है."

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में ट्रंप की वापसी को एक अवसर बताया हैतस्वीर: Heiko Becker/REUTERS

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काया कैलस ने यूक्रेन को अमेरिकी सहायता जारी रहने की उम्मीद जताई है. कैलस का कहना है कि ऐसा नहीं होता तो यूरोपीय संघ आगे बढ़ कर नेतृत्व करने के लिए तैयार है. बैठक में कैलस ने कहा, "मैं सचमुच आश्वस्त हूं कि बाकी सभी सदस्य और संभवतया अमेरिका भी यूक्रेन को सहयोग जारी रखने पर तैयार हैं."

कैलस ने पत्रकारों से कहा कि इस समय भविष्य में यूक्रेन को अमेरिकी सहयोग पर "हमें सचमुच अटकलें नहीं लगानी चाहिए." हालांकि उन्होंने यह भी कहा, "यह अमेरिका के हित में नहीं है कि रूस दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन जाए."

संभावित शांति से पहले जंग तेज

डॉनल्ड ट्रंप ने बड़ी मात्रा में यूक्रेन को सैन्य सहायता देने की आलोचना की है. उन्होंने सत्ता में आने के तुरंत बाद युद्ध को बंद कराने का भी वादा किया है. हालांकि वह ऐसा कैसे करेंगे इसके लिए कोई शांति समझौता या युद्धविराम की कोई ठोस योजना या प्रस्ताव उन्होंने सामने नहीं रखा है. 

लॉयड ऑस्टिन ने युद्ध शुरू होने के तुरंत बाद रामस्टाइन बैठक की शुरुआत की थी. तस्वीर: Heiko Becker/REUTERS

रूस और अमेरिका की सेनाओं के बीच फिलहाल तेज जंग जारी है. ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापसी से पहले दोनों देश जंग के मैदान में अपनी स्थिति को सुरक्षित बना लेना चाहते हैं. ट्रंप ने नाटो सहयोगियों की साझे रक्षा खर्च में कम पैसा खर्च करने के लिए उनकी आलोचना की है.

क्रिसमस के दिन रूसी मिसाइलों से यूक्रेन पर बड़ा हमला

इसी हफ्ते ट्रंप ने ग्रीनलैंड को हथियाने के लिए सैन्य अभियान को खारिज करने से इनकार कर कई आशंकाओं को भी जन्म दिया है. ग्रीनलैंड यूरोपीय संघ और नाटो सदस्य डेनमार्क का एक स्वायत्त इलाका है. नाटो के महासचिव मार्क रुटे का कहना है कि सहयोगियों को यूक्रेन की मदद करने की जरूरत है ताकि वह किसी युद्धविराम या शांति वार्ता से पहले मजबूत स्थिति में पहुंच सके.

एनआर/आरपी (एएफपी) 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें